पेरिस अटैक के बाद देखिए मुस्लिमों पर क्या बीत रही है...
पैरिस अटैक के बाद फ्रांस में मुसलमानों के घर की तलाशी ली जा रही है. एक घटना के बाद इन लोगों की आजादी किस तरह छिन गई है उसे उनकी प्रतिक्रियाओं से समझा जा सकता है.
-
Total Shares
पैरिस अटैक के बाद फ्रांस में आपातकाल लागू है, ऐसे में वहां रहने वाले मुसलमानों के घरों और निजी संपत्ति पर छापा मारकर तलाशी की जा रही है, जिससे वहां रहने वाले मुस्लिम निवासियों में नागरिक स्वतंत्रता को लेकर डर की स्थिति बनी हुई है. #PerquisitionnezMoi यानी "Raid me" हैशटैग से अब ये लोग अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं.
वो कह रहे हैं तलाशी से बचना है तो दाढ़ी कटवा लो-
Gare du Nord प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे जिन लोगों को दीवार के सामने दाढ़ी वाले दो आदमियों की तलाशी होते हुए देखी है तो मैं बता देना चाहता हूं कि वो मैं और मेरा दोस्त थे.
Ceux qui étaient sur le quai RER D à Gare du Nord, si vs avez vu 2 barbus contre un mur entrain de se faire contrôler c'était mon pote & moi
— Le M (@Le_M__) November 23, 2015
भीड़ के सामने ये बहुत अपमानजनक महसूस होता है, मैंने पुलिस से इस तरह तलाशी करने का कारण पूछा था.
Ceux qui étaient sur le quai RER D à Gare du Nord, si vs avez vu 2 barbus contre un mur entrain de se faire contrôler c'était mon pote & moi
— Le M (@Le_M__) November 23, 2015
उन्होंने मुझे कहा कि अगर पैरिस के हर स्टेशन पर तलाशी से बचना चाहते हो तो अपनी दाढ़ी साफ कर लो.
Il m'a aussi vivement conseillé de raser ma barbe si je ne voulais pas me faire contrôler à chaque gare de Paris.
— Le M (@Le_M__) November 23, 2015
यहां एक गर्भवती महिला रहती है, दरवाजे पर धीरे से दस्तक दें-
महोदय, इस घर में एक पर्दा करने वाली गर्भवती महिला, तीन बच्चे रहते हैं. मैं आग्रह करती हूं कि कृपया धीरे से दस्तक दें या फिर आपके पास पहले से मौजूद नंबर पर मुझसे संपर्क करें. एक सच्ची प्रतिबद्ध इंसान, इस क्रूर दुनिया में थोड़ा सा प्यार लिए..
Magnifique réponse.....#PerquisitionnezMoi pic.twitter.com/vHoTn0mnLQ
— MILA (@HmdMila) November 21, 2015
पुलिस अभी तक मेरे घर नहीं आई, उपेक्षित महसूस कर रही हूं
La police n'est toujours pas venue chez moi, je me sens exclue ???? #PerquisitionnezMoi
— Mériame Nadji (@MeriemeNadji) November 21, 2015
छापा मारने आए हो तो चाबियां डोर मैट के नीचे रखी हैं.
⚠ Pour la perquisition, la clef se trouve sous le paillasson !!! ⤵️ #PerquisitionnezMoi pic.twitter.com/q7dXoQoD5n
— LIES BREAKER ⚠ (@Lies_Breaker) November 20, 2015
आपातकाल में पुलिस को इस बात की अनुमति होती है कि वो बिना वारंट के घरों की तलाशी ले सकते हैं. वैसे ही सेना को भी इस बात की इजाजत है कि वो सड़कों पर सैनिकों को तैनात कर सके और सार्वजनिक जन समूहों पर रोक लगा सके. कहा जा रहा है कि 13 नवंबर के बाद से पुलिस ने कम से कम 793 छापे मारे हैं.
France After 793 house search, 354 compulsory order of residence on 7 days, French Muslims launch #PERQUISITIONNEZMOI. #ParisAttacks #Bamako
— SaharaWatch (@SaharaWatch) November 20, 2015
आपकी राय