New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 फरवरी, 2022 08:55 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) हो और गहमागहमी ना हो यह कैसे संभव हो सकता है? नया मामला यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. रैलियों में विपक्ष पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग हो गया.

असल में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. मैं हैरान हूं कि ये आतंकी धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते थे?'

Pm Narebdra Modi, PM Modi, Akhilesh Yadav, Pm Modi statement on Cycle up election, up election 2022पीएम मोदी को इस तरह साइकिल की तौहीन नहीं करनी चाहिए थी

यह बात अखिलेश यादव को चुभ गई. वैसे आपके हिसाब से क्या पीएम मोदी को सपा को घेरते हुए साइकिल की इतनी बदनामी करनी चाहिए थी? अखिलेश यादव पर निशाना साधना था तो भले कुछ भी कहते लेकिन साइकिल तो मजदूर वर्ग से लेकर आम आदमी का सहारा है. साइकिल पहले नीचले तबके की है उसके बाद सपा का चुनावी चिन्ह है. साइकिल पहले है और सपा बाद में है. ऐसा भी नहीं है कि साइकिल सिर्फ सपा की है. आज भी छोटे शहरों और गांवों मे लोग 25, 30 किलोमीटर का सफर तो साइकिल पर ही तय कर लेते हैं.

अब नीचले तबके की जिंदगी साइकिल पर ही चलती है. ऐसे तो अगर कोई आतंकवादी बम भी रखेगा तो अपने पंजे से ही रखेगा तो क्या फिर कांग्रेस भी...? साइकिल को पीएम मोदी ने सीधा आंतकवाद से जोड़ दिया. सपा पर निशाना साधना अलग है, लेकिन साइकल पर बोलना...

Pm Narebdra Modi, PM Modi, Akhilesh Yadav, Pm Modi statement on Cycle up election, up election 2022 साइकिल के साथ पीएम मोदी की यह तस्वीर वायरल हो रही है जो फेक है

इसके बाद यूपी का माहौल गर्म हो गया है. अब अखिलेश यादव ने ट्टीव करते हुए पीएम मोदी को जवाब दिया है कि 'खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है'.

पीएम मोदी सपा को जो कहना था कहते, अखिलेश यादव को जो बोलना था बोलते, लेकिन इस तरह साइकिल की तौहीन नहीं करनी चाहिए थी. यह पीएम मोदी के स्तर से बहुत नीचे की बात है.

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय