रणवीर सिंह की नंगी तस्वीरों पर वाहवाही करने वाले, किसी अभिनेत्री को इस रूप में देख क्या कहेंगे?
रणवीर सिंह की तरह अगर यही फोटोशूट बॉलीवुड या साउथ की किसी अभिनेत्री ने कराई होती तो? क्या तब भी लोगों के मुंह से उसकी तारीफ में फूल झड़ते? जिन्हें ब्रा की पट्टी और क्लीवेज से दिक्कत हो जाती है, हम उनके लिए बोल रहे हैं...
-
Total Shares
रणवीर सिंह की नंगी तस्वीरों (Ranveer singh nude photos) ने इंटरनेट पर आग लगा दी हैं. लोग अपनी आंखों की कसम खाकर कह रहे हैं कि "हम झूठ नहीं कहेंगे, रणवीर सिंह की ये तस्वीरें सच में दमदार हैं. वह कितने सुंदर इंसान है. ऐसा सिर्फ वही कर सकता है जो खुद से सुरक्षित हो".
अब एक मिनट के लिए मान लीजिए कि अगर यही फोटोशूट बॉलीवुड या साउथ की किसी अभिनेत्री ने कराई होती तो? क्या तब भी लोगों के मुंह से उसकी तारीफ में फूल झड़ते? जिन्हें ब्रा की पट्टी और क्लीवेज से दिक्कत हो जाती है, हम उनके लिए बोल रहे हैं...बराबरी की बात करने वालों के पास इसका भी जवाब होगा? माने बस पूछ रहे हैं.
जिस तरह देवरकोंडा के पोस्टर ने इंटरनेट पर गर्दा उ़डा दिया था, उसी तरह पेपर मैगजीन के फोटोशूट में रणवीर सिंह को देखकर लोग पगला गए हैं
विजय देवरकोंडा की तरह रणवीर सिंह की हो रही वाहवाही
बॉलीवुड वाले तो रणवीर सिंह की हॉटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं. उनका कहना है कि देश ने अब तक का सबसे अच्छा कवर शॉट देखा है. लोग रणवीर सिंह की बहादुरी की ठीक उसी तरह तारीफ कर रहे हैं, जिस तरह विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' पोस्टर को देखकर कर रहे थे. इस पोस्टर में देवरकोंडा नंगे खड़े थे. उन्होंने एक हाथ में ग्लव्स तो दूसरे हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़ा था. उनकी इज्जत तो फिर भी गुलदस्ते ने बचा ली थी, लेकिन रणवीर सिंह एकदम नंगे होकर फर्श पर लेट गए हैं. जिस तरह देवरकोंडा के पोस्टर ने इंटरनेट पर गर्दा उ़डा दिया था, उसी तरह पेपर मैगजीन के फोटोशूट में रणवीर सिंह को देखकर लोग पगला गए हैं.
कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि लोगों को रणवीर सिंह और विजय देवरकोंडा का न्यूड होकर फोटो शूट करना बुरा नहीं लगा. उल्टा लोगों ने दोनों को सेक्सी और हॉट कहा...इन अभिनेताओं के काम और मेहनती की सराहना की.
हम भी इन अभिनेताओं के कला की कद्र करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि अगर किसी अभिनेत्री ने यह जहमत उठाई तो उनके साथ लोग क्या करते? क्या अभिनेत्रियां कलाकार नहीं है. या फिर लोगों के दिमाग में यही है कि एक महिला को अपना शरीर पूरी तरह ढककर ही रहना चाहिए. लोगों को तो अभिनेत्रियों के नेकलाइन दिखने और छोटी स्कर्ट पहनने से भी परेशानी है. तभी तो "ये अभिनेत्री हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार" जैसी खबरों के सहारे कुछ लोगों की दुकान चलती है और शर्मिंदगी अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ती है.
Internet broke with Ranveer singh’s latest photoshoot and comments were ???(mostly).Just wondering if the appreciation would hav been same if she was a woman.Or would u have burned her house down,taken up morchas given her a death threat and slut shamed her.(1/1)
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) July 21, 2022
टीएमसी सांसद ने जवाब मांगा है
टीएमसी सांसद और बंगाली स्टार मिमी चक्रवर्ती ने रणवीर सिंह की तस्वीर देखकर लोगों से एक सवाल पूछा है. वे कहती हैं कि, "मैं सोच रही थी कि अगर रणवीर सिंह की जगह कोई महिला होती तो उसे भी अभिनेता के बराबर सराहना मिलती? या आप उसके घर को जला देते या फिर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती? हम जिस समानता की बात करते हैं, वह कहां है? हमारा सही नजरिया किसी को आबाद कर सकता है तो किसी को बर्बाद कर सकता है."
महिलाओं के पहनावे पर सवाल क्यों?
क्यों भाई, क्या अभिनेत्रियां सिर्फ मांस और हड्डी हैं. क्या वे कलाकार नहीं है. कुछ लोगों की निगाहें तो अभिनेत्रियों के शरीर पर ही टिकी होती हैं. वह मोटी हो गई है, वह पतली हो गई है, उसकी ब्रा दिख रही है, उसका बेबी बंप दिख रहा है...सोचिए जब अभिनेत्रियों का यह हाल है तो फिर आम महिलाओं के पहनावे पर कितने सवाल उठाए जाते होंगे. आखिर कोई और क्यों तय करेगा कि एक महिला को कैसे कपड़े पहनने चाहिए.
सिर्फ महिला की छिनार है?
अगर किसी अभिनेत्री ने बोल्ड फोटोशूट करा लिया तो लोग उसे बेशर्म से लेकर ना जाने क्या-क्या बोलने लगते हैं. उसके नाम का हैशटैग चलाया जाता है. उसे फूहड़ कहा जाता है. उसके चरित्र पर उंगली उठाई जाती है. उस पर गंदे इल्जाम लगाए जाते हैं. उसकी बेइज्जती की जाती है. उसे गाली दी जाती है और साथ में नसीहत भी...
सोचिए महिला-पुरुष को एक समान कहने वाले ये लोग कितने दो तरह की बातें करते हैं. कई लोगों को अभिनेत्रियों के फोटोशूट सेक्सी कम और अश्लील अधिक लगते हैं. अभिनेत्रियां कम कपड़ों में शर्मिंदा करती हैं लेकिन अभिनेता नाम कमाते हैं. क्या अभिनेत्रियां अपने फिट फिगर को पाने के लिए जिम में घटों पसीना नहीं बहातीं?
A Film that took my everything.As a performance, Mentally, physically my most challenging role. I give you everything!Coming Soon#LIGER pic.twitter.com/ljyhK7b1e1
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 2, 2022
दरअसल, वे वही लोग हैं जो किसी एक्ट्रेस के मोटी हो जाने पर सबसे पहले उन्हें आंटी कह देंगे. इनकी माने तो भले ही वे कलाकार हैं लेकिन उन्हें समाज के तय पैमाने के हिसाब से ही रहना चाहिए. वरना वे नंगी कहलाएंगी...और उनका बायकॉट किया जाएगा.
कुछ लोग आज भी उन महिलाओं को आदर्श मानते हैं जो सूट और साड़ी पहनती है. किसी दिन अगर उसने वह ड्रेस पहन ली जो लोगों के तय पैमाने में फिट ना बैठे तो वह बुरी हो जाएगी. यह वह समाज है जो एक तरफ समानता की बात करता है तो दूसरी तरफ भेदभाव करना नहीं छोड़ता...आपके पास है इस सवाल का जवाब?
Won't Lie, those Ranveer Singh images are absolute fire?❤️?He's such a beautiful man, truly someone secure with himself can do this#RanveerSingh pic.twitter.com/hi5yc0lYH5
— कंगना-शैलपुत्री?? (@KangsterLiberal) July 21, 2022
आपकी राय