बेटियों के लिए खोले जाएंगे सैनिक स्कूल, स्वतंत्रा दिवस पर मिली इस खुशखबरी से क्या बदलेगा?
सुना आपने, अब लड़कियां भी सभी सैनिक स्कूल में दाखिला ले सकेंगी, वे अपने सपने को पूरा कर सकेंगी. आज 75वें स्वतंत्रा दिवस के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने यह खुशखबरी बेटियों को दी. पीएम मोदी ने जब यह जानकारी दी तो कई लोगों ने कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि सैनिक स्कूल में सिर्फ लड़के पढ़ते हैं…इसे कहते हैं सही मायने में महिला सशक्तिकरण.
-
Total Shares
सुना आपने, अब लड़कियां भी सभी सैनिक स्कूल में दाखिला ले सकेंगी, वे अपने सपने को पूरा कर सकेंगी. आज 75वें स्वतंत्रा दिवस के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने यह खुशखबरी बेटियों को दी.
पीएम मोदी ने कहा कि 'आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं: दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था. अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा.’
स्वतंत्रा दिवस के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने यह खुशखबरी बेटियों को दी
पीएम मोदी ने जब यह जानकारी दी तो कई लोगों ने कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि सैनिक स्कूल में सिर्फ लड़के पढ़ते हैं…इसे कहते हैं सही मायने में महिला सशक्तिकरण. जहां लड़कियों को अपने मन मुताबिक स्कूल में दाखिला लेने की आजादी हो. पीएम मोदी ने देश की बेटियों के लिए आज जो घोषणा की है उससे हजारों बेटियों का भविष्य सुधर जाएगा. बेटियों को मौका मिलना उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर अपने भाषण में बेटियों की तारीफ की. उन्होंने इस बार बोर्ड परीक्षा में बेटियों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
पीएम मोदी ने कहा कि ढाई साल पहले मिजोरम में सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का पहला प्रयोग किया गया था. सरकार ने अब फैसला किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूल देश की बेटियों के लिए भी खोले जाएंगे. अभी देश में 33 सैनिक स्कूल चल रहे हैं और अब इन सभी स्कूलों में लड़कियां भी एडमिशन ले पाएंगी, जो की बड़ी बात है.
सोचिए, आजादी के इतने सालों बाद भी सैनिक स्कूल में सिर्फ बेटों का दाखिला किया जाता था. उन्हें देश सेवा के लिए तैयार किया जाता था. उन्हें राष्ट्र के सशस्त्र बलों और अन्य प्रसिद्ध व्यवसायों में एक अधिकारी के रूप में शानदार करियर बनाने में सक्षम बनाया जाता था.
अच्छी बात यह है कि देर से ही सही, अब लड़कियों को मौका मिलेगा. पीएम मोदी ने बेटियां के संदेश की बात रखकर उनके हौसले को एक नई उड़ान दे दी है. अभ ज्यादा से ज्यादा बेटियां भी रक्षा सेवाओं में अधिकारी पद पर काम करते हुए देश की सेवा करेंगी...उनके भी शरीर, मन और चरित्र के गुणों को यहां विकसित किया जाएगा, ताकि वे एक बेहतरीन नागरिक बनकर अपने माता-पिता और देश की उम्मीदों पर खरी पाएं...
गरीब छात्राएं भी अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ सकेंगी, उनके देश प्रेम भावना को देख हम सभी उनपर भी बेटों के जैसे ही गर्व करेंगे...दोनों को समान अवसर और अधिकार मिलेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा…जिन लड़कियों को सेना में जोना होगा सच में आज तो इनके पांव जमीन पर नहीं होंगे…
लड़कियों तुम ऐसे ले सकती हो एडमिशन
तो लड़कियों जब मौका मिल ही गया है तो इतना जान लो कि अब तक यहां एडमिशन कक्षा 6 से 9 में पढ़ने के दौरान ही छात्र यानी बेटे का ही होता था. जिनकी आयु 10 से 15 वर्ष होती है. इस स्कूल में अगर दाखिला लेना चाहती हो तो बता दें कि पहले एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा जो हर साल जनवरी में करवाया जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए https://www.sainikschooladmission.in/ पर जाकर एडमिश की पूरी प्रक्रिया के बारें में पता कर सकती हो. समय-समय पर साइट टेक करते रहना.
हां इनका माध्यम अंग्रेजी मीडियम होता है. साथ ही ये विद्यालय आवासीय होते हैं जहां CBSE का पाठ्यक्रम चलता है. तो देर किस बात की, अगर दाखिला लेना है तो तैयारी शुरु कर दो और पास तो तुम्हें होना ही है...चलो अब तुम्हारे सपने को पूरा करने का समय आ गया है. कोशिश कर ली लेना, किस्मत बदल सकती है, तुम्हें मेहनत करने की जरूरत है. बाकी वो मौका तो मिल ही चुका है जिसका तुम्हें इंतजार था...
आपकी राय