महिलाओं को पर्दे में रखने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता
सऊदी अरब में एक अनोखा ट्रेंड चल निकला है. एक तरफ रोबोट महिला को नागरिकता दी जा रही है तो दूसरी तरफ महिलाओं के कपड़े दिखाने के लिए फैशन शो में ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
-
Total Shares
मुबारक हो. 2018 में फैशन शो में सालों से चली आ रही परंपरा खत्म हो गई है. हाल ही में दो फैशन शो चर्चा का विषय बन रहे हैं. पहला मिस अमेरिका फैशन शो जिसमें बिकिनी राउंड हटा दिया गया है और दूसरा जेद्दाह का फैशन शो जिसमें महिलाओं को ही हटा दिया गया. जी हां, ये वो फैशन शो है जिसमें मॉडल्स की कोई जरूरत नहीं रह गई थी. ये वो फैशन शो है जिसमें कपड़े भी महिलाओं के थे, रैम्प भी था, बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी थे, लेकिन कमी थी तो बस महिलाओं की.
Dolce & Gabbana का ये शो खास तौर पर रमज़ान के लिए किया गया था. BBC Arabic की रिपोर्ट के मुताबिक हिल्टन होटल जेद्दाह में हुआ ये शो सिर्फ इसलिए किया गया ताकि रमज़ान के महीने में फैशन को काफी खूबसूरती से पेश किया जा सके. ये तब हुआ जब सऊदी अरब का पहला फैशन वीक रियाध में कुछ दिन पहले ही हुआ था.
على بالي جنية طايرةطلع عرض أزياء في السعودية pic.twitter.com/vkgnUeFd8I
— Awadh Al Sawafi (@AwadhAlSawafi) June 6, 2018
ये उस फैशन शो का वीडियो है जहां महिला मॉडल्स की जगह ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इस फैशन शो को देखने वालों को आप चिल्लाते हुए और कपड़ों की तारीफ करने हुए सुन सकते हैं.
बड़ी ही दिलचस्प बात है कि सऊदी अरब की सबसे सशक्त महिला और हाल ही में हुए इस फैशन शो में एक बहुत गहरी समानता है. ये दोनों ही तकनीक के नमूने हैं.
ये हैं सोफिया, सऊदी अरब की बेहद सशक्त महिला. ये खुलकर जो मन में आए बोल सकती हैं. इंटरव्यू दे सकती हैं. छोटे कपड़े पहन सकती हैं. किसी भी मर्द के साथ रह सकती हैं. और ऐसा करने पर उसे कोई धार्मिक अदालत सजा नहीं देगी. क्योंकि सोफिया एक रोबोट है.
that video of a "saudi fashion show" is so fucking creepy and says so much about how musIims view women only as sexual objects
— Tzuyu staring at Kyungsoo (@qaylilah) June 7, 2018
सऊदी का फैशन शो हो या महिला को नागरिकता देने की बात हर तरफ तकनीक और तरक्की दिख रही है, हर जगह बात हो रही है कि सऊदी में 24 जून से महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत दी जा रही है और इस वक्त देखें तो ये सब कुछ सिर्फ एक छलावा ही लगेगा.
عرض أشباح في السعودية .. قصدي أزياء ???? pic.twitter.com/xtJHGGtdwo
— جالينـــــــوس (@ilxooli) June 7, 2018
यकीनन महिला सशक्तिकरण पर होने वाली बातें सऊदी में सिर्फ कोरी कहावतें ही लगती हैं. रमज़ान के मौके पर महिलाओं को देखने मात्र से पाप चढ़ जाता शायद उस शो में मौजूद लोगों पर इसीलिए तो ये नायाब तरीका निकाल लिया.
सऊदी में अब सिनेमा हॉल खुल गए हैं और साथ ही साथ यहां पर महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत भी मिल गई है. पर फैशन शो वाला वीडियो देखकर यकीन हो गया है कि ये देश अभी बदला नहीं है और इतनी आसानी से यहां कोई बदलाव आएगा भी नहीं. तरक्की का ये नायाब तरीका सिर्फ एक कट्टर देश में ही देखने को मिल सकता था. इंटरनेट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
I know in theory that Saudi fashion show video I RTed isn't funny considering what it means for the women of Saudi Arabia, but I'm sorry I cannot breathe at those ghost dresses flapping around
— King Khan (@MazHalima) June 7, 2018
It’s interesting reading reactions to the footage of the #Saudi fashion show where dresses are flown around the room by drones. Most seem to think it’s hilarious. It seems to me more like #women being relegated to the point of being erased altogether.
— John A. Carruthers (@carrutherslive) June 7, 2018
लोग कहते हैं कि जैसे-जैसे तकनीक किसी देश को अपने अधीन ले लेती है वैसे-वैसे देश तरक्की करता है और वहां के लोगों की सोच आगे बढ़ती है, पर सऊदी में तो तकनीक को ही लोगों ने अपनी सोच के हिसाब से बना लिया.
महिला सशक्तिकरण का ये रूप देखना यकीनन काबिले तारीफ है. सोशल मीडिया पर लोग इस फैशन शो की बुराई भी कर रहे हैं और सऊदी कि हिपोक्रिसी पर हंस भी रहे हैं. यकीनन सऊदी अरब में महिलाओं को ऐसे अधिकार कैसे दिए जा सकते हैं जिनसे उन्हें कोड़े मारने की सज़ा न मिल सके. किसी फैशन शो मॉडल का रमज़ान में रोज़ा रखने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेना यकीनन गलत ही लगा होगा. अब ड्रोन हो चाहें रोबोट सोफिया वो बिना कोड़े के डर वो सब कुछ कर सकते हैं जो वो करना चाहें.
बस फर्क सिर्फ इतना है कि ये दोनों मामले सऊदी के पाखंड को साफ दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Vogue मैग्जीन के कवर पर ये राजकुमारी एक झूठ की कहानी कह रही है..
मिलिए सऊदी अरब की सबसे सशक्त 'महिला' से...
आपकी राय