उफ ये सोसाइटी, शशि थरूर और सुप्रिया सुले की बातें पचा नहीं पाई
शशि थरूर (Shashi Tharoor) और सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के बीच की बातचीत पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, हमारे समाज का सोचने का तरीका ही कुछ ऐसा है. लोगों में भरी निराशा आमतौर पर इसी रूप में सामने आती है. क्योंकि, उनके दिमाग में घुस चुका है कि 'एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते.'
-
Total Shares
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला संसद में भाषण दे रहे हैं. और, उनके ठीक पीछे बैठी एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले कांग्रेस नेता शशि थरूर से बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सुप्रिया सुले से बात करने के लिए शशि थरूर अपनी जगह पर उनकी ओर झुके हुए नजर आ रहा हैं. और, लोगों को बस इसी बात पर मजे लेने का मौका मिल गया. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस वीडियो में शशि थरूर को 'बैकबेंचर्स' वाली हरकत करने वाला तक बता दिया है. लेकिन, असल सवाल ये है कि ऐसी प्रतिक्रियाएं क्यों आ रही हैं. तो, जवाब साफ है कि हमारे समाज का सोचने का तरीका ही कुछ ऐसा है. एक फिल्म का डायलॉग है न- 'एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते.'
It was a great speech by Farooq Abdullah. Must listen for everyone. @ShashiTharoor pic.twitter.com/STQe0yulxG
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) April 6, 2022
सोशल मीडिया पर शशि थरूर पर तंज करने वालों की स्थिति वैसी ही है, जैसे गिटार बजाने वाला एक लड़का अपने क्लास की खूबसूरत लड़की से बात करे, और बाकी देखने वाले जलते रहें. इस बातचीत को किसी आम घटना के तौर पर नहीं देखा जाता है. बल्कि, ये छींटाकशी से लेकर टांग खींचने तक पहुंच जाती है. निराशा और खीझ ही लोगों को इस तरह के मीम्स और कमेंट करने के लिए प्रेरित करती है. भारत में इस निराशा और खीझ का शिकार लोग होते ही रहते हैं. और, लंबे समय से कांग्रेस सांसद शशि थरूर इसके निशाने पर रहे हैं.
समाज की इस बनावट का ही असर है कि शशि थरूर को इस मामले में सफाई तक देने के लिए सामने आने पड़ा.
समाज की इस बनावट का ही असर है कि शशि थरूर को इस मामले में सफाई तक देने के लिए सामने आने पड़ा. शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन तमाम लोगों को जो लोकसभा में मेरी और सुप्रिया सुले के बीच हुई बातचीत में आनंद खोज रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि वह (सुप्रिया सुले) मुझसे पॉलिसी से जुड़ा एक सवाल पूछ रही थीं. क्योंकि, उनके बोलने का नंबर आने वाला था. वह धीमे से बात कर रही थीं. ताकि फारूक अब्दुल्ला साहब को दिक्कत न हो. तो, मैं उनकी ओर झुक गया था.
For all those who've been enjoying themselves at @supriyaSule's &my expense over our brief exchange in the Lok Sabha, she was asking me a policy question because she was about to speak next. She was speaking softly so as not to disturb FarooqSahib, so i leaned over to hear her.?
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
वैसे, 45 सेकेंड की इस छोटी सी क्लिप को सनसनीखेज बनाने के लिए पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली को जोड़ा गया है. एक यूजर ने इसे ट्वीट किया था. जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो के सामने आने के बाद तो जैसे लोगों को शशि थरूर को निशाने पर लेने का मौका मिल गया. और, उनको लेकर तमाम तरह की बातें की जाने लगीं.
Shashi tharoor will be the perfect brand ambassador of imperial blue. pic.twitter.com/o7JTGc4Xsz
— Prayag (@theprayagtiwari) April 6, 2022
किसी ने वर्क लाइफ बैलेंस के नाम पर शशि थरूर और सुप्रिया सुले की बात का मजाक उड़ाया.
Shashi Tharoor teaching us that work life balance is important pic.twitter.com/yDflm544OF
— AIl India Memes (@allindiamemes) April 6, 2022
कोई ये बता रहा था कि शशि थरूर लड़की को दिलासा दे रहे हैं.
— Shailendra Singh (@anpadhmaster) April 6, 2022
आपकी राय