दिखावे की दुनिया में सोशल मीडिया पर श्रुति हासन की ईमानदारी ने दिल जीत लिया
सोशल मीडिया के जमाने में सेलिब्रिटी हर वक्त सजे-धजे रहते हैं. यहां तक की वे नो मेकअप के लिए भी मेकअप करते हैं. उनके लिए गुड लुक बहुत मायने रखता है. ऐसे में श्रुति हासन के लिए अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करना आसान नहीं था.
-
Total Shares
इस समय जब हर कोई फेक वर्ल्ड में जी रहा है. फिल्टर लगाकर तस्वीरें शेयर कर रहा है. शो ऑफ कर रहा है. जानबूझकर चीजें फ्लॉन्ट कर रहा है, ऐसे समय में श्रुति हासन ने अपनी रियल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उनके बाल बिखरे हुए हैं. आखें और होठ सूजे हुए हैं. श्रुति हासन ने बताया है कि फीवर, पीरियड्स क्रैंप और साइनस सूजन में इनका ये हाल हो गया है.
यह बात रील नहीं रियल लाइफ की है. आज के जमाने में सेलिब्रिटी हर वक्त सजे-धजे रहते हैं. यहां तक की वे नो मेकअप के लिए भी मेकअप करते हैं. उनके लिए गुड लुक बहुत मायने रखता है. ऐसे में किसी अभिनेत्री के लिए ये करना आसान नहीं है.
कौन अपनी ऐसी शक्ल किसी के सामने लाना चाहता है?
कौन चाहता है कि कोई उसकी रोती-धोती गंदी शक्ल देखे. खराब हाल में लोग किसी के समाने नहीं जाना चाहते. जिम लुक, एय़रपोर्ट लुक, मूवी लुक, सब्जीमंडी लुक के जमाने में कौन अपनी ऐसी शक्ल किसी के सामने लाना चाहता है? मगर श्रुति हासन ने यह करने की हिम्मत की है. हो सकता है कि कुछ लोगों को उनकी यह तस्वीर पसंद ना आए. लोग उनके लुक की बुराई करें मगर उन्होंने यह बात कहने की हिम्मत की है कि हां खराब दिखना हमारा अधिका है औऱ सामान्य़ भी. हम हर वक्त चकाचक नहीं रह सकते हैं. जब मशीन का भरोसा नहीं यह तो फिर भी शरीर है.
परफेक्ट सेल्फी के दौर में श्रुति हासन की ये तस्वीर काफी कुछ सीखाती है. एक तरह से रियल बने रहने का संदेश. फोटो में अभिनेत्री का चेहरा उतरा हुआ है, चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है. इसलिए दाग धब्बे भी साफ दिख रहे हैं. बाल भी सेट नहीं है. पहली दफा देखकर लग रहा है कि अरे श्रुति हासन को ये क्या हो गया? कई लोगों को लग सकता है कि कहीं सर्जरी तो नहीं कराई मगर अभिनेत्री हो या आम लड़की कुछ तकलीफों से हर किसी को गुजरना पड़ता है.
वैसे मैंने इसके पहले किसी अभिनेत्री का ऐसा रूप नहीं देखा. हां फिल्टर लगा नो मेकअप लुख देखा है. नो फिल्टर सेल्फी देखी है मगर अपने बुरे हाल में कौन अपना चेहरा दिखाना चाहता है. जब आम इंसान इन दिनों सोशल मीडिया के मोह माया में फंसा है ये तो फिर भी स्टार हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में श्रुति हासन ने बताया है कि हम जैसे हैं वैसे ही खुद को अपना लेना चाहिए. बाकी सुंदरता, जवानी कुछ भी हमेशा रहने वाली नहीं है. अगर किसी को बुखार होगा, साइनस का दर्द होगा या पीरियड्स होगा तो उसका चेहरा उतरना सामान्य सी बात है. वह इस अवस्था में सुंदर और परफेक्ट नहीं दिख सकता है. उसके चेहरे से पता चलने दीजिए कि वह बीमार है.
इसी तरह गर्भवती होने पर, हारमोल चेंज होने पर महिला का शरीर बदलता है और इसे अब सामान्य बनाने की जरूरत है. इसलिए खुद को अपने असली रूप में स्वीकार कर लेने में ही शांति है. श्रुति हासन ने तो दुनिया के सामने नॉन फिल्टर औऱ ऩॉन परफेक्ट सेल्फी शेयर कर खुद को अपना लिया है, मगर हमें कब अक्ल आएगी?
आपकी राय