सिद्धू मूसेवाला लिखे हुए को क्या ही टाल पाते, बाकी जो शूटर ने कहा है वो चौंकाने वाला है!
राजनेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत मामले में आए रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में जो जानकारी हत्याकांड मुख्य आरोपी प्रियव्रत फौजी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी है वो चकित करने वाली है. फौजी ने पुलिस को बताया है कि पंजाबी गायक की हत्या 29 मई से पहले की जा सकती थी.
-
Total Shares
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यों रात भर नहीं आती.
मौत के फलसफे को बयां करती मिर्ज़ा ग़ालिब की ये पंक्तियां बेवजह नहीं हैं. व्यक्ति चाहे कोई भी हो. कितना भी रसूख क्यों न रखता हो. मौत, क्योंकि जिंदगी की तल्ख़ हकीकत है, इसलिए शायद ही उसे कोई टाल पाए. एक तरफ ग़ालिब के मशहूर शेर की पंक्तियां और ये बातें हैं. दूसरी तरफ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान दिवंगत सिद्धू मूसेवाला थे. जिन्होंने मौत को 2 दिन टाल कर लिखे को चुनौती देनी तो चाही लेकिन बात फिर वही है मौत का एक दिन मुअय्यन है और मौत ने अपना काम कर दिया. सिद्धू की ज़िन्दगी छीन ली. दरअसल सिद्धू की हत्या के मास्टरमइंड प्रियव्रत फौजी ने पुलिस के साथ चली पूछताछ में कई अहम खुलासा किये हैं. जो बातें फौजी ने पुलिस को बताई हैं वो न केवल कई मायनों में चौंकाने वाली हैं. बल्कि इस बात की तस्दीख कर देती हैं कि अगर किसी को मौत आनी ही होती है तो फिर कोई कितने भी प्रयास क्यों न कर ले मौत को चकमा नहीं दिया जा सकता.
सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वाले प्रियव्रत फौजी ने पुलिस को जो बताया है वो चकित करने वाला है
सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी करने वाले शूटर और अपने बुलेरो मॉड्यूल के लिए सुर्खियां बटोर रहे प्रियव्रत फौजी ने कहा है कि 27 मई को ही सिद्धू की हत्या हो जाती, मगर वह बच गया. घटना के मास्टरमइंड प्रियव्रत फौजी ने जो जानकारी पुलिस को दी है है यदि उसपर यकीन करें तो 27 मई को सिद्धू मूसेवाला अकेले गाड़ी में बैठकर निकले थे, जिसके बाद बोलेरो और कोरोला कार में बैठे शूटर सिद्धू के पीछे पड़ गए थे.
Priyavrat aka Fauji, Kashish aka Kuldeep and Keshav, the three accused for the murder of Sidhu Moosewala produced before Delhi's Patiala House Court. Court sends them to Police Custody for 14 days#SidhuMooseWalaDeath pic.twitter.com/Bncr6LcZM9
— Deepankar Malviya (@Deepankar_0047) June 20, 2022
बताते चलें कि जिस समय शूटर्स ने सिद्धू की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया सिद्धू मूसेवाला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकले थे.पूछताछ में शूटर प्रियव्रत फौजी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी गांव की सड़क पर चलने के बजाए मेन हाई-वे पर तेजी से चलने लगी और शूटर बहुत दूर तक सिद्धू की गाड़ी का पीछा नहीं कर पाए और प्लान फेल हो गया था.'
चूंकि सिद्धू मूसेवाला की हत्या न केवल सवालों के घेरे में है बल्कि इस मौत को लेकर अब भी गफलत की स्थिति बनी हुई है तमाम अलग अलग बिन्दु हैं जिनको ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. इस बीच, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए किया गया था क्या वो ड्रोन के जरिये पाकिस्तान के भारत आए या फिर उनको भारत में ही बनाया गया?
Special Cell has arrested Priyavrat Fauji, Kashis alias Kuldeep and Keshav who transported the shooters of the Bolero module after the incident. Three pistols, one assault rifle, eight grenades and one part of AK47 series of rifle were recovered: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/6Aj9bFwgVc
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 20, 2022
सिद्धू मूसेवाला की मौत मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा है कि चाहे वो ग्रेनेड लांचर हों या फिर हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और राइफल जैसे ये हथियार हैं ये भारत में नहीं बने हैं. वहीं स्पेशल सेल ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि हथियार हाल ही में पाकिस्तान में पाए गए थे और यह संदेह है कि ये हथियार भी उसी खेप का हिस्सा हो सकते हैं.
Heinous the Crime; Harder is Our ResolveKillers of Sidhu Moosewala arrested; booked in MCOCA..Bolero module's leader & shooter Priyavrat @ Fauji along with partner shooter Kashish nabbed from distant port city of Mundra, Kutch..
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) June 20, 2022
गौरतलब है कि बीती 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का जो सबसे दिलचस्प पक्ष है वो ये कि सिद्धू की मौत तब हुई थी जब घटना से एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने सिद्धू को मुहैया कराई गयी सिक्योरिटी को कम किया था.
Arms and ammunitions used in the murder of punjabi singer Sidhu moosewala were delivered just an hour before the incident on May 29 by some motorcycle borne people,Priyavrat alias Fauji,one of the 6 shooters involved in killing, told the Delhi Police special cell.
— Sumit Sharma (@Sumit19870_) June 22, 2022
हत्या की वजह क्या है? ऐसा क्या हुआ जिसके चलते फौजी और उसके साथियों ने सिद्धू को मौत के घाट उतारा अभी इस मामले की जांच हो रही है लेकिन जिस तरह बहुत ही कम उम्र में सिद्धू ने दुनिया को अलविदा कहा फैंस अब भी सदमे में हैं. मांग यही हो रही है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
बहरहाल, जिस तरह सिद्धू की मौत मामले में एक के बाद एक नयी कड़ियां जुड़ रही हैं. इस बात की भी तस्दीख हो जाती है कि पंजाब में आज भी गैंग्स, कानून के ऊपर हावी हैं और दुनिया को अपना वर्चस्व दिखाने के लिए वो किसी भी सीमा पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
टूटे दिल वालों के बदन पर टैटू बनकर रहेंगे सिद्धू मूसेवाला!
रांची हिंसा में जान गंवाने वाले मुदस्सिर का 'कसूर' उसकी मां ने कह सुनाया है!
Amber Heard अपनी ही नहीं, कई महिलाओं की 'साजिश' का खामियाजा भुगत रही हैं!
आपकी राय