स्मृति ईरानी का प्रशंसा पत्र पाकर क्यों नाराज हो गई एक शिक्षिका
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE शिक्षकों को प्रशंसा पत्र भेजा. पर एक शिक्षिका पत्र पाकर नाराज हो गईं. स्मृति ईरानी के नाम से भेजे गए इस पत्र के जवाब में शिक्षिका ने जो पत्र लिखा, वह मामले की कलई खोल देता है.
-
Total Shares
ये बहुत अच्छी बात थी कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर CBSE शिक्षकों को प्रशंसा पत्र भेजा. पर डीपीएस स्कूल भिलाई की शिक्षिक ऋचा कुमार यह पत्र पाकर नाराज हो गईं.
इस पत्र के जवाब में ऋचा ने जो पत्र लिखा, वह मामले की कलई खोल देता है. उन्होंने प्रशंसा करने के लिए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का धन्यवाद तो दिया लेकिन एक शिक्षिका होने के नाते इस पत्र को भाषा के प्रति उनकी संवेदनशीलता पर अपमान बताया.
ज़ाहिर सी बात है देश के प्रतिष्ठित मंत्रालय के आधिकारिक पत्र में भाषा की गलती कोई भी शिक्षक पचा नहीं पाएगा. हिन्दी ही नहीं अंग्रेजी शब्द में भी गलती साफ नजर आ रही है. पत्र को बिना क्रॉस चेक किए भेज दिया गया. ऐसे में ऋचा का सवाल पूछना बिल्कुल जायज है कि मंत्रालय में काम करने वाले लोगों की शिक्षा का क्या स्तर है. शिक्षा की नीतियों में सुधार की बातें करने वाले मंत्रालय की इस चूक ने हमारी शिक्षा व्यवस्था पर फिर एक सवाल खड़ा कर दिया है.
मंत्रालय के पत्र के जवाब में शिक्षिका का पत्र-
प्रिय स्मृति जुबिन ईरानी,
हमारे विद्यार्थियों के प्रदर्शन के लिए हम सीबीएसई शिक्षकों को प्रशंसा पत्र भेजने के लिए धन्यवाद. ये एक बहुत बड़ा कार्य है और मुझे यकीन है कि ये पत्र देश के सारे सीबीएसई स्कूलों में भेजे गए हैं.
मुझे बधाई देने के लिए धन्यवाद. हांलाकि पिछले बीस वर्षों से एक शिक्षिका होने के नाते, आपका आधिकारिक लेटर हेड मेरे भाषा शिक्षिका होने की संवेदनशीलता को अपमानित करता है.
संलग्न तस्वीरें खुद ही व्याख्या कर रही हैं.कृप्या सुनिश्चित कीजिए कि कम से कम आपके मंत्रालय में आपके लिए काम करने वाले लोग सुशिक्षित हैं कि नहीं.
साभार, ऋचा कुमार
ऋचा कुमार की पोस्ट, जिसे उन्होंने अब अपनी फेसबुक वॉल से हटा दिया. |
समृति ईरानी द्वारा भेजा गया प्रशंसा पत्र |
लेटर हे़ड में हैं गलतियां |
बरहाल, इस पत्र से सोशल साइट्स पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अच्छी छीछालेदर हुई है. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा. मंत्री साहिबा ने ट्विटर पर लोगों के कमेंट्स पर सफाई भी दे डाली. और ऐसे मामलों में जो सभी मंत्री कहा करते हैं वही स्मृति ने भी कह दिया, कि 'जांच की जाएगी'.
ट्विटर पर स्मृिति ईरानी ने कुछ यूं दी सफाई-
@rai_saurabh100 no it's not Saurabh. Would not misspell my own name in Hindi. Have asked concerned organisation to give an explanation.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 21, 2015
आपकी राय