New

होम -> समाज

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 जुलाई, 2017 01:06 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

चीन और भारत के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में दोनों देश की सेनाएं विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार है. ichowk.in के कई पाठकों ने हमसे पूछा है कि वे किसी विपरीत परिस्थिति में देश की सेना का साथ किस तरह दे सकते हैं. हम उन पाठकों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए बताना चाहते हैं कि कि हमारी सेना किसी आपात परिस्थिति में योगदान देने के लिए आम नागरिकों को मौका देती है. आर्मी का ये हिस्‍सा टेरिटोरियल आर्मी कहा जाता है. इसमें शामिल लोगों को आवश्यकता पड़ने पर बलाया जाता है.

बता दें, टेरिटोरियल आर्मी कोई पेशा या रोजगार का माध्यम नहीं है. यह उन लोगों के लिए है, जो पहले से असैन्य पेशों में कार्यरत हैं. असल में, टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने के लिए किसी असैन्य पेशे में रोजगार या स्वरोजगार होना अनिवार्य है.

कैसे होती है टेरिटोरियल आर्मी में एन्ट्री

टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने के लिए हर साल परीक्षा ली जाती है. जिसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है. इसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों सर्विस सलेक्शन बोर्ड और मेडिकल बोर्ड के पास भेजा जाता है. वहां से पास होने के बाद ही टेरिटोरियल आर्मी में एन्ट्री मिलती है. जिसके बाद एक महीने की ट्रेनिंग होती है. इसमें सिर्फ 18 उम्र से 42 उम्र के लोग ही शामिल हो सकते हैं.

army-salary_072517080633.jpgटेरिटोरियल आर्मी का सेलरी स्ट्रक्चर.

क्या होती है सेलरी और क्या मिलती है सुविधाएं

टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने वालों को सबसे पहले लेफ्टिनेंट रेंक मिलती है. उसके बाद पदोन्‍नत होते हुए कोई भी व्‍यक्ति ब्रिगेडियर पद तक जा सकता है. अब बात करते हैं सुविधाओं की. जैसे हमारी आर्मी को सुविधाएं दी जाती हैं वैसे ही टेरिटोरियल आर्मी को भी सुविधाएं मिलती हैं. राशन फ्री मिलता है. टॉप क्लास डॉक्टर से मेडिकल फेसिलिटी फ्री मिलती हैं. 20 साल सेवा में रहने वाले को पेंशन भी दी जाती है. जैसे हमारी आर्मी में मेडल और अवॉर्ड दिए जाते हैं, वैसे ही यहां भी मेडल और अवॉर्ड मिलते हैं.

ये तो रहीं सुविधाओं की बात लेकिन चलते हैं सबसे पहली प्रक्रिया की तरफ जहां उम्मीद्वारों को सबसे पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है जी हां, लिखित परीक्षा... आइए जानते हैं किन सवालों का सामना करके लोग सेना में भर्ती हो सकते हैं.

प्रश्न 1. कंचनजंगा भारत का सबसे बड़ा पर्वत है. ये किस बॉर्डर के बीच में है?

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और नेपाल

(d) भारत और भूटान

प्रश्न 2. दिल्ली की पहली और अंतिम महिला शासक कौन थीं ?

(a) चांद बीबी

(b) नूरजहां

(c) रजिया सुल्तान

(d) मुमताज महल

प्रश्न 3. इनमें से 'acid rain' के लिए कौन जिम्मेदार है ?

(a) धुआं

(b) नाइट्रोजन

(c) धूल

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

प्रश्न 4. हमारे सौर मंडल में कौन सा प्लेनेट सबसे गर्म रहता है ?

(a) शुक्र

(b) प्लूटो

(c) मंगल ग्रह

(d) मरकरी

प्रश्न 5. शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथी (gland) कौन सी है ?

(a) गाल ब्लेडर

(b) लिवर

(c) पेनक्रियाज

(d) ब्रेन

प्रश्न 6. इनमें से कौन सा रेडियो एक्टिव मटेरियल नहीं है ?

(a) यूरेनियम

(b) रेडियम

(c) प्लूटोनियम

(d) सोडियम

प्रश्न 7. गौतम बुद्ध का जन्मस्थल कहां है ?

(a) लुम्बिनी

(b) सारनाथ

(c) बोध गया

(d) वैशाली

प्रश्न 8. गैस्ट्रिक ज्‍यूस में कौन सा एसिड होता है ?

(a) असेटिक एसिड

(b) नाइट्रिक एसिड

(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

(d) सल्फ्यूरिक एसिड

प्रश्न 9. मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे ?

(a) चंद्रगुप्त द्वितीय

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) विष्णुगुप्त

(d) अशोक

प्रश्न 10. बादलों वाली रात ज्यादा गर्म होती है क्योंकि...

(a) जमीन की गर्मी को वातावरण में फैलने से रोकते हैं बादल

(b) दिन में सूरज की गर्मी सोख कर बादल रात में उसे पृथ्वी पर उगल देते हैं.

(c) बादल वातावरण में नमीं लाते हैं और गर्मी पैदा करते हैं.

(d) बादल हवा की गति को रोकते हैं जो गर्मी बनाता है.

प्रश्न 11. जीका वायरस या जीका बुखार किससे फैलता है ?

(a) दूषित पानी से

(b) मच्छर के काटने से

(c) खराब खाने से

(d) चिकन और अंडे से

प्रश्न 12. वर्ल्ड कैंसर डे कब मनाया जाता है ?

(a) 19 फरवरी

(b) 4 फरवरी

(c) 12 फरवरी

(d) 17 फरवरी

प्रश्न 13. रोलैट एक्ट कब आया ?

(a) मार्च 1919

(b) जून 1919

(c) मार्च 1918

(d) जून 1920

प्रश्न 14. मोसाद कहां की खुफिया एजेंसी है ?

(a) मिस्र

(b) इजराइल

(c) यूएसए

(d) जापान

प्रश्न 15. किस भारतीय अर्धसैनिक बल में पहली बार एक महिला बटालियन बनाई गई ?

(a) ITBP

(b) BSF

(c) CRPF

(d) CISF

प्रश्न 16. ऑपरेशन मेघदूत किससे संबंधित है ?

(a) सियाचिन ग्लेशियर

(b) अक्साई चिन

(c) कच्छ

(d) इनमे से कोई नहीं

प्रश्न 17. नवरोज़ उत्सव किसका पर्व है ?

(a) असामियों का नव वर्ष

(b) पारसियों का नव वर्ष

(c) लद्दाख का नव वर्ष

(d) तेलुगु नव वर्ष

प्रश्न 18. अगर एक क्लास में 60 स्टूडेंट्स हैं. 45 क्रिकेट खेलते हैं और 30 फुटबॉल और 5 कुछ नहीं, तो बताइए कितने स्टूडेट्स दोनों खेल खेलते हैं ?

(a) 20

(b) 15

(c) 10

(d) 5

प्रश्न 19. कारों में सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयरबैग में क्या होता हैं ?

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट

(b) सोडियम एज़ाइड

(c) सोडियम नाइट्राइट

(d) सोडियम पेरोक्साइड

प्रश्न 20. लिफ्ट में शरीर का भार कब ज्‍यादा महसूस होता है ?

(a) नीचे जाते हुए

(b) ऊपर आते हुए

(c) ऊपर जाने के तुरंत पहले

(d) खाली नीचे आते हुए

(इन सभी सवालों का जवाब हम आपको अपनी फेसबुक पोस्ट में बताएंगे)

कुछ इस तरह के सवाल टेरिटोरियल आर्मी में जाने के लिए पूछे जाते हैं. अगर शुरुआती प्रक्रिया पार कर गए और फिजिकल टेस्ट में कमाल कर गए तो आप भी देश की सेवा कर सकते हैं और युद्ध में जाकर दुश्मनों को सबक सिखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

कहीं चीन और पाकिस्तान से पहले अपने देश से ही ना हार जाए आर्मी...

1962 के बाद चीन भारत से 3 बार और युद्ध लड़ चुका है

चीन को लेकर 1962 जैसे धोखे में देश !

#भारत, #सेना, #आम आदमी, Indian Army, Territorial Army Entrance Exam, Indian Force

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय