New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 अगस्त, 2018 04:38 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आज हम मिलवा रहे हैं उन महिलाओं से जो अपने आप में खास हैं. खास होने की वजह अजीब भी हैं और अनोखी भी. कुछ ने वो वजह खुद बनाईं और कुछ के लिए मजबूरी ने, लेकिन इन अनोखी चीजों के साथ भी इन महिलाओं ने छोटा ही सही, पर अपने हिस्से के आसमान पर अपना नाम तो लिखा ही है.

वैलेरिया लुकयानोवा-

living barbie
प्लास्टिक सर्जरी से पाया बार्बी जैसा लुक

कायन महिलाएं-

kayan_women_burma_1_030816022326.jpg
 बचपन से ही पहनाए जाते हैं बच्चियों के गले में ऐसे छल्ले

सिद्दीका परवीन-

siddiqa-parveen_030816022423.jpg
2013 में सबसे लंबी महिला का खिताब मिला था

मारिया क्रिस्टरना-

maria-cristerna-2-un_030816022513.jpg
 घरेलू हिंसा की शिकार इस महिला ने इस तरह खुद को सशक्त महसूस किया

मैंडी सैलर्स-

mandy_030816022649.jpg
 पैरों का वजन ही है 95 किलो

अनीता फलोरजिक-

aneta_030816023615.jpg
 इतनी शक्तिशाली महिला देखी है कहीं?

आशा मंडेला-

longest-12.peg__030816023636.jpeg
 बालों को धोने से लेकर सुखाने में पूरे दो दिन लगते हैं

ज्योति आम्गे-

jyoti_030816024515.jpg
 

जूलिया ग्नूस-

julia_030816024604.jpg
  शरीर का 95% हिस्सा टैटू से ढका है

लिजी विलास्क्वीज-

26 साल की लिजी को दुनिया की सबसे बदसूरत महिला का खिताब हासिल है. लिजी जब पैदा हुई थीं उनका वजन एक किलो भी नहीं था. डॉक्टरों का कहना था कि वो कभी चल और बोल नहीं पाएंगी. लेकिन लिजी आज एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. लिजी रेयर नियोनेटल प्रोजिरॉयड सिंड्रोम से पीडित दुनिया के 3 लोगों में से एक हैं.  

lizzie_velasquez_323_030816024624.jpg
 नियोनेटल प्रोजिरॉयड सिंड्रोम से पीडित दुनिया के 3 लोगों में से एक हैं लिजी

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय