लड़की ने हिजाब पहनकर बालों में शैंपू लगाया और ट्विटर पर लोगों के बाल झड़ने लगे!
सोशल मीडिया पर लोगों का हाल उस कहावत की तरह है जो बचपन में हमें चिढ़ाने के लिए अक्सर कही जाती थी- कौआ कान ले गया और हम कान देखने के बदले कौआ के पीछे भागने लगते हैं. इस एड के बाद भी यही हुआ.
-
Total Shares
इस्लाम से जुड़ा कुछ भी बोलना सोशल मीडिया पर आग लगा देने के लिए काफी है. खासकर अगर कोई कमेंट हिजाब पहने महिलाओं के बारे में या उनकी तरफ से आया हो. मजे की बात ये है कि ज्यादातर मामलों में लोग मामले की तह तक जाने के बजाए जितना सुना उतने पर ही आग उगलना शुरु कर देते हैं.
हाल ही में ट्विटर पर फिर से हल्ला मचा. इस बार निशाना मलेशिया का एड था, जिसमें एक हिजाब पहनी हुई महिला को शैंपू लगाते हुए दिखाया गया था. अब ऐसे भद्दे कांसेप्ट पर लोग पागल हो गए. कई लोगों ने इस्लाम की शिक्षाओं का गुणगान करना शुरू कर दिया और उन महिलाओं के उदाहरण भी देने लगे जो खुशी से इस परंपरा का पालन करती हैं. कुछ लोगों ने शैम्पू कंपनी को ऐसा एड बनाने के लिए आड़े हाथों लिया.
How Muslim Girls use Shampoo.... Malaysian Shampoo Ad. This is ridiculous ???????????????????? pic.twitter.com/t4gob6g1PO
— Akshay Kumar???????? (@nishadshivani) May 3, 2017
???????????? Malaysian shampoo ad... how did mullas allow a woman model in the ad? pic.twitter.com/l2SV3yl1vf
— anamika (@ana9mika) May 3, 2017
अपना मत रखने और ओपिनियन देने के चक्कर में लोगों ने एड में एक बहुत ही जरुरी प्वाइंट मिस कर दिया. वो प्वाइंट था- जिस एड को लोग गालियां देने में बिजी थे दरअसल वो 2006 के सनसिल्क शैंपू के एड का मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था. ना कि ये इस बात का प्रचार कर रहा था कि लड़कियां हिजाब पहनकर शैंपू लगाया करें.
Cilisos.my की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो मिनट का ये वीडियो एस्कार्व्स नाम की एक कंपनी ने प्रोमोशन के लिए बनाया था. एस्कार्व्स स्कार्फ बनाने वाली एक कंपनी है. और मुस्लिम औरत का हिजाब पहनकर शैम्पू लगाना सिर्फ ये दिखाने के लिए था कि एस्कार्व्स के स्कार्फ आखिर कितने आरामदायक हैं.
यही नहीं वेबसाइट ने ब्रांड की एड को अंग्रेजी में अनुवाद किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बात को समझ सकें कि आखिर एड किसी बारे में है और क्या मैसेज देना चाहता है.
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें-
एक लड़की ने 11 ट्वीट में समझा दिया है रेप, सबको पढ़ना चाहिए
आपकी राय