जब मोदी मिले मोदी से और किए खुद में थोड़े सुधार...
'जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं, वो कलाकारों ने कर दिखाया' ये हम नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं. मैडम तुसाद के कलाकारों ने मोदी का मोम का पुतला तैयार कर लिया है.
-
Total Shares
कुछ दिनों पहले मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम प्रधानमंत्री मोदी की कद काठी का नाप लेने आई थी. कहा जा रहा था कि जल्दी ही मोदी का मोम का पुतला मौडम तुसाद म्यूजियम में दिखाई देगा. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वो दिन इतना जल्दी आ जाएगा. अब मोदी जी परमानेंटली लंदन शिफ्ट हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का मोम का पुतला तैयार हो चुका है. कहा जा रहा है कि इस पुतले के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी लंदन नहीं जा पाएंगे, इसलिए मैडम तुसाद म्यूजियम के लोग इसे प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए खुद ही दिल्ली ले आए. 28 अप्रैल से ये पुतला आम लोगों के देखन के लिए मुयूजियम में लगा दिया जाएगा.
मैडम तुसाद में मोदी का पुतला बराक ओबामा, डेविड कैमरोन और महात्मा गांधी के पुतलों के साथ ही डिस्प्ले किया जाएगा |
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री को उनका ये पुतला बेहद पसंद आया. कलाकारों की तारीफ में मोदी ने कहा कि- जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं, वो कलाकारों ने कर दिखाया.
अपने हमशक्ल को देखकर मोदी बहुत खुश नजर आ रहे थे, हर चीज का बारीकी से निरीक्षण करते दिखे मोदी |
पीएम मोदी का ये पुतला सिर्फ लंदन ही नहीं बल्कि सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालयों में लगाया जाएगा.
और जहां कुछ कमी नजर आई वहां उसे सुधारते भी दिखे |
मोदी जी के ये चार पुतले बनाने में कलाकारों को करीब 4 महीनों का समय लगा, और इसे बनाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपयों की लागत लगी है.
अपने ट्रेडमार्क कुर्ते पैजामे और हाफ जैकेट में मोदी अपने 'नमस्ते' वाले अंदाज में |
जब कलाकारों की टीम मोदी के पास आई, तो उनके चेहरे की छोटी से छोटी चीज का नाप लिया गया था, फिर चाहे वो उनकी खुद की लंबाई हो या उनके सर की चौड़ाई. चाहे उनकी आंखों की पुतली का रंग हो या फिर उनके सर के बाल, हर चीज का परफैक्ट मैच लिया गया था. और इस परफैक्शन का नतीजा सबके सामने है.
देखिए वो वीडियो जब प्रधानमंत्री 'मोम के मोदी' से मिले और मैडम तुसाद की टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया.
आपकी राय