New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 दिसम्बर, 2015 05:52 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ब्रेकअप करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. सीरियस हैं तो भी और सीरियस नहीं हैं तो भी. सबसे बड़ी मुशकिल होती है अपने साथी को ये बताना कि आप ब्रेकअप करना चाहते हैं. लोग हिचक की वजह से कह नहीं पाते कि वो अब इस रिश्ते में नहीं रहना चाहते. लेकिन अब आपकी मुश्किलें आसान करने आ गई है एक बेबसाइट, जिसका नाम ही काफी है ये बताने के लिए कि आपको चाहिए क्या. जी हां, ये है The Breakup Shop, यहां breakup बिकते हैं.

breakupshop.com नाम की ये वेबसाइट दो लोगों के बीच बिचौलिए का काम करती है. मतलब इस बेवसाइट के जरिए आप आसानी से अपने रिश्ते खत्म कर सकते हैं. ये वेबसाइट आपके लिए ब्रेकअप कराएगी. और ये किस तरह से होगा वो आपकी जेब पर निर्भर करता है. मतलब 10डॉलर देने पर आपके रिश्ते खत्म करने की सूचना आपके साथी को मेसेज या ईमेल के ज़रिए भेजी जाएगी. 20 डॉलर में एक बड़े से पत्र के साथ ये खबर भेजी जाएगी. और अगर आप 80डॉलर खर्च करेंगे तो आपको मिलेगा 'ब्रेकअप गिफ्ट पैक', जिसमें आपके एक्स पार्टनर को शोक मनाने के लिए बहुत सी चीजें जैसे चॉकलेट चिप्स, कुकीज और नेटफ्लिक्स का गिफ्ट कार्ड भेजा जाएगा. शरारती होना चाहते हैं तो इस पैक के साथ आपके और आपके नए साथी का फोटो भी अटैच किया जा सकता है.

capture_122915053924.jpg
                                                                  कुछ शरारती ऑप्शन्स भी हैं यहां

इस वेबसाइट का कहना है कि 'हमारे सारे प्रोडक्ट्स आपको मन की शांति देने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जब आप अपना ब्रेकअप कर रहे हों'

इतना ही नहीं ये वेबसाइट आपके एवज में एक फोन कॉल करके भी आपका ब्रेकअप करावा सकती है. इनका कहना है कि 'किसी के साथ ब्रेकअप करना मुश्किल होता है. पर हम आपके लिए ऐसा कर सकते हैं. हम आपके साथी को ये बुरी खबर फोन कॉल के जरिए देंगे.' एक मिनट के इस कॉल में साइट की एक्सपर्ट ब्रेकअप टीम द्वारा संदेश बनाया जाएगा या आप अपना संदेश भी दे सकते हैं अपने पसंदीदी समय पर. अगर आपके ब्रेकअप की बेहद जल्दी है तो rush option भी उपलब्ध है.

3_122915054551.jpg
                                                         आपसे नहीं हो रहा, तो हम करेंगे

ये तो कुछ नहीं, ये वेबसाइट आपको खुद एक  Heartbreaker बनने के लिए आमंत्रित भी कर रही है. इनका कहना है कि आप heartbreaker बनकर खूब पैसा कमा सकते हैं और लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं.

2_122915054032.jpg
                                                   दिल तोड़कर पैसे कमाना चाहेंगे आप ?

तो क्या कहते हैं? बढ़िया है न..

#ब्रेकअप, #रिलेशनशिप, #वेबसाइट, ब्रेकअप, रिश्ते, वेबसाइट

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय