New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 मार्च, 2021 10:11 AM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

क्या आपने कभी सोचा है कि हम सबसे ज्यादा किन शब्दों का उपयोग करते हैं. चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल. चलिए बताते हैं, दरअसल OK, Bye, Hello, Hi, Thanks, please जैसे अंग्रेजी शब्दों का उपयोग हम हर रोज अपनी जिंदगी में करते हैं. अब दो लेटर वाले शब्द Ok को ही ले लीजिए, चाहे ऑफिस में किसी मेल का अप्रूवल लेना हो या बॉस से बात करनी हो या फिर किसी दोस्त से चैटिंग करनी हो. हम इस शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. तो चलिए अब इन शब्दों के फुलफॉर्म से लेकर इसके इतिहास और इनके चलन से जुड़ी कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं.

Ok, ok full form, okay, meaning of ok, history of OK, ओके, बॉय, Bye, Hello, Hi, Thanks, please, Bye History, Thanks words origin, Thanks History, English Help full wordsइन शब्दों ने जिंदगी को आसान बनाया है

1- Ok

इस शब्द का मतलब किसी बात पर सहमति जताने से है. जिसका उपयोग एक्सेपटेंस, एग्रीमेंट, अप्रूवल जैसी बातों के लिए किया जाता है. यह बात Ok के फुल फॉर्म All Correct से ही समझा जा सकता है. ग्रीक में Ok का मतलब ‘Olla Kalla’ से है. यानी Olla Kalla का मतलब All Correct है. माना जाता है कि Ok शब्द का जन्म 182 साल पहले हुआ था. इसकी शुरुआत अमेरिकी पत्रकार चार्ल्स गोर्डोन ग्रीन के दफ्तर से मानी जाती है. जब साल 1839 में लेखक जानबूझकर शब्दों का बदल कर प्लेफुल एबरेविएशंस (Playful aberrations) का उपयोग करते थे. इस बात को इस तरीके से समझा जा सकता है जैसे हम Lolz और Omg जैसे शब्दों का शॉर्ट फॉर्म में इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही Ok शब्द भी चलन में आया, जिसे सबसे पहले Oll Korrect एबरेविएशंस के रूप में किया गया. यह ग्रामर के ऊपर लिखे गए एक लेख के ऊपर व्यंग्य था, जो 1839 में बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट में छपा था.

कहा जाता है कि उस समय पढ़े लिखे लोगों में गलत स्पेलिंग लिखने का शौक था. लोगों ने All Correct को Oll Korrekt लिखा. इसी को छोटा करके बॉस्टन मॉर्निंग ने OK लिखा. तब से लेकर अब तक इसे हम यह शब्द ‘ओके’ ही बन गया. इसके इतिहास में एक और दिलचस्प किस्सा है. अमेरिकी चुनाव 1840 में Ok शब्द का इस्तेमाल इलेक्शन के स्लोगन के रूप में किया गया क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति Martin Van Buren का निक नेम Old Kinderhook था. इनके समर्थकों ने रैलियों में OK Clubs बनाए और OK का जमकर उपयोग किया. जो पूरी दुनिया में काफी प्रचलित हुआ. जिसका दो मतलब निकला एक Old Kinderhook और दूसरा All Correct. वहीं कई लोगों का मानना है कि इसका सही शब्द Okay है लेकिन लोग गलत तरीके से OK का ही उपयोग करते हैं. कई रिपोर्ट्स में अलग दावे भी किए गए हैं.

2-Thanks

यह एक ऐसा शब्द है जिसे बोलकर आप किसी का आभार जता सकते हैं. इस शब्द को सुनकर सामने वाले इंसान को खुशी मिलती है और वह आपका मुरीद हो सकता है. जब कोई हमारे लिए कुछ करता है तो उसका आभार जताना अच्छा माना जाता है. यह Thank You शब्द Think से आया है. यह सबका प्रिय शब्द है. जिसका मूल मतलब यह था कि आपने जो मेरे लिए किया मैं उसे याद रखूंगा. माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति जर्मन शब्द thankojan से हुआ है. यानी ‘I Thank You’ शॉर्ट होकर ‘Thank you’ बन गया.

3- Hello

यह शब्द दो अजनबियों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है. आज भी जब हम किसी से फोन पर बात करते हैं तो सबसे पहला शब्द हैलो ही बोलते हैं. वहीं किसी से मुलाकात के समय भी इस छोटे से शब्द से अपनी बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं. शब्द हैलो Hollo, halloo जैसे शब्दों से मिलकर बना है. यह शब्द 1885 से चलन में आया. ग्राहम बेल के मशहूर आविष्कार ने हमें 1876 में टेलीफोन के साथ हैलो जैसा शब्द भी दिया. जिसका मतलब ‘रूखो या ध्यान दो’ से था. वहीं holla, hollo, halloo, hullo, hulloo जैसे शब्दों का प्रयोग इसके पहले से ही हो रहा था, लेकिन इन शब्दों को बोलने में चीखने जैसे प्रतीत होता था. इसलिए hullo, hulloo जैसे शब्दों में से O को छोटा करके hello बना दिया गया, जिसका उपयोग आज हम बड़े प्यार से करते हैं.

4- Good Bye

हम जब किसी से बिछड़ते हैं तो उसे Bye जरूर बोलते हैं. जब कोई हमसे दूर जा रहा होता है तो भी Good Bye बोलना हमारे लिए बेहद जरूरी होता है. यही नहीं जब हम फोन पर भी बात करते हैं तो Bye बोलकर बात को खत्म करते हैं. माना जाता है कि Bye-Bye शब्द का उपयोग सबसे पहले 1700 की शुरुआत में बच्चों को लोरी सुनाने के लिए नर्सरी फ्रेज में किया गया. इसलिए इसका उपयोग Baby talk में भी किया जाता है. इस शब्द के कई मतलब होते हैं. जिसका इस्तेमाल क्रिकेट और गोल्फ वर्ड में भी किया जाता है.

दरअसल, Good Bye शब्द God be with you से बना है. जिसे बाद में God को बदलकर Good कर दिया गया. इसकी वजह Good day और Good Night जैसे शब्दों का चलन हो सकता है. इसी तरह Ta-Ta शब्द भी बीबीसी रेडियो की वजह से 1941 में फेमस हुआ. अक्सर बच्चों को Bye-Bye और Tata शब्द बोलते हुए देखा जाता है, जिसे सुनकर अच्छा महसूस किया जाता है.

5- Please

किसी से कुछ काम करनावा हो अपनी बात मनवानी हो तो हम Please शब्द का इस्तेमाल करते हैं. यह शब्द सामने वाले के उपर निवेदन का एक अलग तरह का प्रेशर बनाता है जिससे बहुत कम लोग ही सामने वाले को किसी काम के लिए मना कर पाते हैं. यह शब्द If you please का शॉर्ट रूप है. यह शब्द लैटिन भाषा के शब्द placere से लिया गया है. जिसका मतलब to be acceptable और approved of से है. वैसे इसका असली मतलब, 'आप इस काम को करने के लिए मजबूर नहीं हैं' से है. एक तरह से समझें तो please एक तरह का विनम्र ऑर्डर ही है. तो अब अगर कोई आपके इन शब्दों के बारे में पूछे तो उन्हें जवाब जरूर दें.

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय