New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 दिसम्बर, 2015 02:40 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दिल्ली में हुए निर्भया कांड के तीन साल बीत चुके हैं. 16 दिसंबर, 2012 की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. निर्भया के माता पिता की नजर में तीन साल बाद भी कुछ भी नहीं बदला.

फरियाद

निर्भया के माता पिता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री तक अपनी फरियाद लेकर मिल चुके हैं. वो सिर्फ इतना चाहते हैं कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए इतना मुकम्मल इंतजाम हो सके जिससे आगे से निर्भया जैसी घटनाओं को टाला जा सके.

इंसाफ की लड़ाई

निर्भया की मां इस केस के नाबालिग अपराधी की रिहाई न हो इसको लेकर संघर्ष कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर इसी तीन साल में कानूनी बदलाव कर लिए गए होते तो ये दिन न देखने पड़ते.

सवाल

इंडिया टुडे ग्रुप के स्टूडियो में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में निर्भया की मां आशा देवी पूछती हैं कि आखिर सबको 16 दिसंबर को ही निर्भया की याद क्यों आती है? इस मार्मिक इंटरव्यू में और क्या क्या कह रही हैं निर्भया की मां, आइए देखते हैं -

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय