वाइडलाइफ फोटोग्राफी, इतनी खूबसूरत !!
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के शौकीन हों या न हों, ये तस्वीरें देखकर आप हैरान जरूर हों जाएंगे
-
Total Shares
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के शौकीन हों या न हों, ये तस्वीरें देखकर आप हैरान जरूर होंगे. यूं ही इन्हें विजेता घोषित नहीं किया गया है. हर तस्वीर अपने आप में खास है. जुलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन की पांचवीं सालाना वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पूरी दुनिया के अडल्ट और जूनियर फोटोग्राफर्स की तरफ से कुल 3000 एंट्रीज आई थीं, और उनमें से ये तस्वीरें सबसे बेहतरीन हैं. इस प्रतियोगिता में 6 कैटैगरीज थीं. इन तस्वीरों में से कुछ बेहतरीन तस्वीरें यहां हैं.
सभी एंट्रीज में वीयर्ड एंड वंडरफुल कैटेगरी की 'रेडी सेट गो' नाम की इस तस्वीर को जजेज च्वाइस ओवरऑल विनर घोषित किया गया है. ये तस्वीर ली है प्रतीक प्रधान ने.
प्रतीक का कहना है अपने पास आती छिपकली पर शार्प फोकस करना बहुत मुश्किल था. इस पर्फेक्ट तस्वीर को लेने में मुझे तीन साल का समय लगा |
इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रही किंगपिन नाम की ये तस्वीर जिसमें साउथ जिऑर्जिया आइलैंड पर पेंग्विन के झुंड में एक राजा पेंग्विन को दिखाया गया है. ये तस्वीर ली है माइक रेफमैन ने.
किंगपिन |
'एट होम इन द हैबिटैट' कैटेगरी की विजेता रही ये तस्वीर जिसे कनाडा के वैपस्क नेशनल पार्क में लिया गया. इस तस्वीर में बर्फ के बीच पोलर बियर के परिवार को दिखाया गया है और टाइटल दिया है 'ए टच ऑफ वार्म्थ'
ये भी पढ़ें- कौन है सबसे क्यूट?
'एट होम इन द हैबिटैट' कैटेगरी की विजेता तस्वीर |
दक्षिण अफ्रीका के शहरी इलाके में ओस्कान ओजमेन ने एक बंदर के बच्चे की तस्वीर ली जो एक गाड़ी के टायर पर झुका हुआ है. अर्बन सिटी लाइफ कैटेगिरी में इस तस्वीर को सबसे ज्यादा सराहा गया.
अर्बन सिटी लाइफ कैटेगिरी में इस तस्वीर को सबसे ज्यादा सराहा गया |
इसी कैटेगरी में कार्लस नेवल की तस्वीर 'स्ट्रैटेजी ऑफ ड्रिंकिंग' को जूनियर विनर घोषित किया गया है, इसमें दो बंदरों को पानी पीने का जुगाड़ करते दिखाया गया है.
अर्बन सिटी लाइफ कैटेगिरी में ये तस्वीर जूनियर विनर घोषित हुई |
इन फ्लाइट फाइट नाम की इस तस्वीर को एलीशिया हेडन ने स्कॉटलैंड में लिया था और इसे जूनियर जजेज च्वाइस ओवरऑल विनर घोषित किया गया है.
आसमान में उड़ रहे इन दो पक्षियों की तस्वीर को ठीक नीचे से लिया गया है |
'कैच मी इफ यू कैन' कैटेगरी में शिकार करते किंगफिशर की तस्वीर को पहला स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें- आसमान की निगाहों से देखिए ये चौंकाने वाले नजारे
किंगफिशर की ये तस्वीर विजेता घोषित की गई |
डीप एंड मीनिगफुल कैटेगरी में कैचिंग द सन नाम की इस तस्वीर को बहुत सराहा गया है. ये तस्वीर ली है जेरेमी क्यूसैक ने. इसमें एक दरियाई घोड़े को सूरज की तरफ दहाड़ता दिखाया गया है.
सूरज पर दहाड़ता दरियाई घोड़ा |
डीप एंड मीनिगफुल कैटेगरी में ही एसेक्स के एक तालाब में मेढ़क की ये तस्वीर जूनियर फोटोग्राफर ने ली है जिन्हें विजेता घोषित किया गया है.
पानी में से झांकते हुए मेंढक को एक जूनियर फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया है |
आपकी राय