New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 मई, 2017 03:47 PM
रिम्मी कुमारी
रिम्मी कुमारी
  @sharma.rimmi
  • Total Shares

प्यार क्या है? इस सीधे से सवाल का जवाब जितना कठिन है उतना ही मुश्किल है इसे शब्दों में बयान करना. 1970 में आई फिल्म खामोशी का एक बहुत ही मशहूर गाना है, जिसमें प्यार को बड़े ही सधे शब्दों में परिभाषित किया गया है और कहा गया है कि प्यार सिर्फ एक एहसास है. इसे इंसान सिर्फ महसूस करता है. इसलिए ही जब लोग प्यार में पागलों की तरह बातें करते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि उनका अपनी भावनाओं या दिल पर कोई नियंत्रण नहीं होता. हालांकि यहां हम प्यार की जो कहानी आपको बताने रहे हैं उसे सुनकर एकबारगी तो आपको लगेगा की मई के महीने में हम आपको अप्रैल फूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यकीन मानिए की ये एक सच्ची घटना है और प्रूफ के तौर पर हमारे पास वीडियो भी है जिसे देखने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करने जहमत तो उठानी ही पड़ेगी.

तो वो हैरान करने वाली प्रेम कहानी इस प्रकार है. मिरर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में एक महिला ने रेलवे स्टेशन से 'शादी' की है! यही नहीं उस महिला का दावा है कि उन्होंने एक-दूसरे से प्यार करते हुए 36 साल बिताए हैं! यकीन हुआ? नहीं ना?

Love, marraige, USA, Railway Stationसिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो

'45 वर्षीय कैरोल सांता फ़े का दावा है कि 9 साल की उम्र से वो कैलिफ़ोर्निया स्थित सैंटा फे रेलवे स्टेशन से प्यार करती हैं. सैन डिएगो में स्वयंसेवक के तौर पर काम करने वाली कैरोल रोजाना 45 मिनट की बस यात्रा करके इस स्टेशन पर आती हैं ताकि वो स्टेशन के साथ समय बिता सकें.'

इस बात का अनुमान लगाने के लिए कोई इनाम तो मिलेगा नहीं कि उनकी शादी को किसी कानून या चर्च द्वारा वैधता प्राप्त नहीं सकती. लेकिन ये दिक्कत भी कैरोल को रेलवे स्टेशन के साथ के अपने वैवाहिक जीवन का आनंद लेने से नहीं रोक पाया. कैरोल ने डेली मेल को बताया '2011 तक हम रिश्ते में नहीं थे, लेकिन इस स्टेशन से मैं बचपन से ही प्यार करती थी. जब हमने शादी की तब मैं वहां खड़ी थी और मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हे अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करती हूं. ये हमारे जीवन का सबसे हसीन दिन था. मैं हर रात बस से 45 मिनट का सफर करके इस स्टेशन से मिलने आती हूं.'

कैरोल कहती हैं- 'जब मैं उसे छूती हूं तो मुझे महसूस होता है जैसे कि ये मुझे अपनी बांहों में भर लेती है और मुझे चूमती है. सार्वजनिक तौर पर मैं स्टेशन के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाती. मैं अपने इस रिश्ते का सम्मान करना चाहती हूं. जब किसी इंसान के साथ सार्वजनिक जगह पर मैं सेक्स नहीं कर सकती तो फिर इस मामले में क्यों करूँगी. लेकिन जब भी मैं यहां खड़ी होती हूं तो अपने दिमाग में दाइदरा के साथ सेक्स करती हूं. सबसे ज्यादा मुझे ट्रेन के इंजन के शुरू होने की आवाज पसंद है. और जब भी मैं ये आवाज सुनती हूं तो मैं उत्तेजित हो जाती हूं.'

हमें पता है कि ज्यादातर लोग किसी रेलवे स्टेशन से शादी करने के लिए कैरोल को या तो पागल कहेंगे या फिर डेसपेरेट, लेकिन यकीन मानिए इस प्रेम कहानी ने मुझे भावुक कर दिया. समाज को खुश करने के लिए किसी इंसान से शादी कर भी लेने के बाद क्या कैरोल उससे प्यार कर पाती? क्योंकि उनके दिल में तो कोई और बसा है. वैसे भी आज के समय जहां हर तरफ लोग मारकाट, नफरत और हिंसा की बातें कर रहे हैं प्यार की ऐसी अनोखी मिसाल हमारे ठंडे, डरे हुए दिलों को सुकून ही दे रही है. फिर चाहे इस प्रेम कहानी का हीरो ईटों और सीमेंट का ही क्यों ना बना हो.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-

मोबाइल से इतना प्यार कि उसी से कर ली शादी

उफ्फ ये एपल और उसके किस्से, आईफोन की चाहत में बना लिए 20 ब्वॉयफ्रेंड

लेखक

रिम्मी कुमारी रिम्मी कुमारी @sharma.rimmi

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय