New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 सितम्बर, 2017 09:06 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

युवराज सिंह भले ही टीम इंडिया में हों या न हो लेकिन उनके फैंस उन्हें याद करने का मौका नहीं चूकते. आज ही के दिन 10 साल पहले युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ते हुए तहलका मचा दिया था.

19 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप में लगाए इन 6 छक्कों के 10 साल पूरे होने के अवसर पर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस इस अवसर पर अपने इस फेवरिट स्टार की उस करिश्माई पारी की चर्चा कर रहे हैं. उस मैच में युवराज ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा अपशब्द कहे जाने और उकसाने का जवाब अपने बैट से देते हुए ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ते हुए दिया था.

युवराज सिंह ने उस मैच में महज 12 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर दी थी जोकि इंटरनैशनल क्रिकेट में आज भी सबसे तेज फिफ्टी का रेकॉर्ड है. उस मैच में युवराज ने महज 16 गेंदों पर 58 रन ठोक डाले थे. अपनी तूफानी पारी में युवराज ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े थे.

आइए देखें युवी के वे छह यागदार छक्के-

#युवराज सिंह, #टी 20 क्रिकेट, #वर्ल्ड कप, युवराज सिंह, टी 20 क्रिकेट, विश्व कप

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय