New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 अप्रिल, 2016 01:11 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

क्रिकेट का खेल रोमांच और अनिश्चितताओं से भरा होता है इसलिए इसमें अक्सर ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिन पर एक बारगी यकीन करना मुश्किल हो जाता है.

अब ऐसा ही कुछ हुआ है बंगाल की फर्स्ट डिविजन लीग के एक मैच में. जहां स्पिनर रितिक चटर्जी ने अपनी फिरकी का जादू चलाकर एक ऐसा कारनाम कर दिखाया कि क्रिकेट के जानकार भी हैरान रह गए. रितिक ने क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के फर्स्ट डिविजन लीग के मैच के दौरान बिना कोई रन दिए ही छह विकेट झटकने का रिकॉर्ड बना डाला.

लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इतनी शानदार गेंदबाजी के बावजूद रितिक बेस्ट बोलिंग का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. जी हां, यह रिकॉर्ड कई साल पहले बंगाल के एक तेज गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए सात विकेट लेने का कारनामा करते हुए कर दिखाया था. आइए जानें इन दोनों बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में.

रितिक चटर्जी ने लिए बिना रन दिए छह विकेटः

बंगाल के लिए खेलने वाले ऑफ स्पिनर रितिक चटर्जी ने क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के फर्स्ट डिविजन लीग के एक मैच में भवानीपुर क्लब की तरफ से मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ खेलते हुए बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए. रितिकी की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भवानीपुर क्लब की टीम 253 रन के अंतर से विशाल जीत दर्ज करने में सफल रही.

writtick-chatterjee-_041016123347.jpg
सचिन को अपना आदर्श मानने वाले रितिक का सपना टीम इंडिया के लिए खेलना है

भवानीपुर क्लब ने पहले खेलते हुए 83.5 ओवर में 290 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 23 वर्षीय स्पिनर रितिक की गेंदबाजी के आगे बेबस मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 13.2 ओवर में महज 37 रन पर ऑल आउट हो गई. रितिक ने अपने पहले ओवर की पहली, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिया, इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने पहली और छठी गेंद पर भी विकेट झटके और फिर अपने तीसरे ओर की दूसरी गेंद पर भी विकेट लेते हुए मोहम्मडन स्पोर्टिंग टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी. रितिक का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 2.2-2-0-6 (2 ओवर में 2 मेडन और बिना कोई रन देते हुए 6 विकेट).

रितिक खुद को ऑलराउंडर मानते हैं. वह 2013-14 के सत्र में बंगाल के लिए खेल चुके हैं. सचिन को बल्लेबाजी और इंग्लैंड के ग्रीम स्वान को गेंदबाजी में अपना आदर्श मानने वाले रितिक का सपना लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलना है.

फिर भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए रितिकः

रितिक चटर्जी अपनी इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. दरअसल यह रिकॉर्ड 1963-64 में फर्स्ट डिलिजन मैच में ईस्ट बंगाल के तेज गेंदबाज श्याम सुंदर घोष ने डेफ ऐंड डम टीम के खिलाफ बिना कोई रन दिए 7 विकेट लेते हुए बनाया था, जोकि फर्स्ट डिविजन लीग में बेस्ट बोलिंग का रिकॉर्ड है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय