बैन के बावजूद भी कैसे खेल रही हैं राजस्थान और चेन्नई सुपरकिंग्स! जानिए
भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल में खेलने पर दो साल का बैन लग गया है लेकिन ये दोनों टीमें अभी भी ऐक्टिव हैं, जानिए कैसे.
-
Total Shares
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल का बैन लगा है ये बात तो आपको पता ही है लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे कि ये दोनों ही टीमें इस आईपीएल में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे संभव हैं, तो जनाब ये कमाल है सोशल मीडिया का, जिस पर ये दोनों जबर्दस्त तरीके से ऐक्टिव हैं और इस आईपीएल से जुड़े अपडेट्स लगातार अपने आफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रही हैं.
इन दोनों टीमों स्पॉट फिक्सिंग विवाद के चलते दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. इनके 2018 में फिर से आईपीएल में लौटने की संभावना है. लेकिन ये टीमें इस दौरान अपने फैंस की स्मृतियों से लोप नहीं हो जाना चाहती हैं और इसलिए लगातार ट्वीट्स करके खुद को फैंस के जेहन में तारोताजा रखना चाहती हैं. आइए जानें बिना खेले ही कैसे ये दोनों टीमें कर रही हैं लगातार आईपीएल से जुड़े ट्वीट्स.
न खेलकर भी ऐक्टिव हैं राजस्थान और चेन्नई की टीमें: इस आईपीएल में ने खेलने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें लगातार आईपीएल से जुड़े अपडेट्स ट्वीट कर रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों टीमें अपने उन खिलाड़ियों के बारे में खूब ट्वीट कर रही हैं जो कभी उनकी तरफ से खेलते थे लेकिन इस सीजन में दूसरी टीमों की तरफ से खेल रहे हैं.
इन दोनों ही टीमों के सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर पर 21 लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं तो राजस्थान रॉयल्स के 7 लाख 59 हजार फॉलोअर्स हैं. इतनी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग को बरकरार रखने के लिए ही ये दोनों टीमें अपडेट्स करके अपने फैन की स्मृतियों में बने रहना चाहती हैं.
इसका सिलसिला 14 अप्रैल को कभी चेन्नई के लिए साथ-साथ खेलने वाले धोनी और रैना की टीमों पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लायन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान किए गए ट्वीट से हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में इस मैच को #CSKDERBY (सीएसकेडर्बी) लिखा गया. डर्बी का प्रयोग फुटबॉल में उन मैचों के लिए होता है जिनमें एक ही जगह के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हैं.
Tough match for our superfans today! :( #CSKDerby pic.twitter.com/exAV6DJIEL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2016
लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और चेन्नई और राजस्थान के खिलाड़ियों की एक ग्रुप फोटो दोनों ही टीमों के ट्विटर हैंडल पर नजर आई. चेन्नई ने इस तस्वीर को 'द फैमिली रीयूनियन! कैप्शन के साथ लिखा.
The Family Reunion! #whistlepodu #sigh pic.twitter.com/vCr75voSXt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 15, 2016
तो राजस्थान ने इसे 'मिसिंग देम? हेयर दे आर' कैप्शन के साथ ट्वीट किया.
Missing them? Here they are! #HallaBol pic.twitter.com/NmBYQGT4L1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 15, 2016
इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले रवींद्र जडेजा को शादी की बधाई वाला ट्वीट किया. मजेदार ये कि जडेजा अब भले ही गुजरात लायन्स के लिए खेलते हों लेकिन चेन्नई ने उन्हें हमारे जडेजा लिखा.
And this is how our @imjadeja won over the queen's heart! Lets wish d super couple a wonderful journey 2gether! pic.twitter.com/heQ2qQ4hAW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2016
इसके एक हफ्ते बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे क्रिस मौरिस ने गुजरात लायन्स के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ नाबाद पारी में जब 8 छक्के जड़े तो इसकी चर्चा उनकी पूर्व टीम रही राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल पर नजर आई. राजस्थान ने क्रिस मौरिस की इस पारी की तारीफ तो की लेकिन मौरिस की तस्वीर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में डाली.
.@Tipo_Morris hit 8 SIXES vs GL - highest by any player in this IPL so far! pic.twitter.com/Tb4LshmHx6
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2016
हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने मौरिस की चेन्नई की जर्सी वाली तस्वीर राजस्थान से पहले ही ट्वीट कर दी थी. संयोग से मौरिस इन दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं.
Yo @Tipo_Morris! Whatta game.. #DDvGL pic.twitter.com/vgLtOSoCEy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 27, 2016
न सिर्फ इन दोनों टीमें बल्कि इन टीमों के लिए खेल चुके खिलाड़ी भी इन टीमों को याद करते नजर आए. चेन्नई के लिए खेल चुके ड्वेन ब्रावो ने धोनी और रैना के साथ की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करके चेन्नई के दिनों को याद किया.
Brothers for life #CSK #Champion pic.twitter.com/5KumfAesZa
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) April 15, 2016
To all our #CSK fans this one is for you. #Chennai you will be missed #Champion pic.twitter.com/yCBAGo9oCU
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) April 15, 2016
आपकी राय