प्रशंसक अपने चैंपियन की हार से नहीं बल्कि छल से हैं नाराज
लोगों ने महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच मैच को बड़े ही दिलचस्पी से देखा, लेकिन फैन्स फेल्प्स की हार से नहीं बल्कि छल से नाराज हैं.
-
Total Shares
अपने शार्क वीक कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल ने रविवार को एक विशेष शो का आयोजन किया. जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ी ही दिलचस्पी से देखा...लेकिन अब इसी को लेकर लोग खासे नाराज़ हैं.
That feeling when Michael Phelps races a simulation and not an actual shark#PhelpsVsShark pic.twitter.com/3E126VxWvF
— Luke Ward (@luke_ward99) July 24, 2017
हुआ यूं कि महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच एक रोमांचक मैच दिखाया गया. जिसमें 28 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अमेरिकी तैराक फेल्प्स 2 सेंकड के अंतर से शार्क से हार जाते हैं. अगर आपको लगता है कि ये हार उनके प्रशंसकों के गुस्से की वजह है तो ऐसा बिलकुल नहीं है. क्योंकि उनकी नाराजगी का कारण तो है शार्क. दरअसल माइकल ने जिस शार्क के साथ रेस लगाई. वह शार्क नकली थी और जैसे ही लोगों को इसका पता चला वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोग अपने गुस्से को ट्वीट करके भी जाता रहे हैं...
When u realize Phelps isn't actually racing side by side with a great white shark... #SharkWeek pic.twitter.com/popKv38jba
— Michael Pezzetta (@mpezzetta13) July 24, 2017
इस शो के दौरान टीवी पर लोगों ने जिस शार्क को देखा वह असली नहीं थी बल्कि ये शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी, जिसके जरिए फेल्प्स और शार्क की स्पीड को जानने की कोशिश की गई. इस रेस में हारने के बाद माइकल फेल्प्स ने दुबारा मैच के लिए भी ट्वीट किया....
Rematch? Next time..warmer water. #SW30 @Discovery @SharkWeek
— Michael Phelps (@MichaelPhelps) July 24, 2017
फेल्प्स और शॉर्क के बीच मुकाबले का वीडियो :
ऐसा नहीं है कि लोगों में ऐसी प्रवृति पहली बार देखने को मिली हो. कुछ लोग ऐसा पैसा कमाने के लिए तो कुछ लोग ये देखने की कोशिश करते हैं कि इंसान की क्षमता कितनी है. बात करें पहले के कुछ ऐसे ही दिलचस्प उदाहरणों कि तो उनमें दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी ब्रायन हाबाना ने 2007 में एक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे तेज़ जानवर चीता से रेस लगाई थी. तो वहीं ओलंपिक के मशहूर अमरीकी धावक जेसी ओवंस ने कई बार पैसे के लिए घुड़दौड़ में हिस्सा लेने वाले घोड़ों से रेस लगाई. हालांकि इन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार का मामला अलग है.
ये भी पढ़ें-
21 ओलंपिक गोल्ड के बाद अब शार्क से लोहा लेने की तैयारी में हैं माइकल फेल्प्स !
आपकी राय