Messi - Mbappe के अलावा भी Fifa Final में बहुत कुछ था जिसने मैच को यादगार बनाया!
आतिशी मुकाबले में फ़्रांस को हराकर अर्जेंटीना फुटबॉल का बादशाह बन गया है. मगर इस मैच में फुटबॉल, गोल, भीड़भाड़ के अलावा भी कई चीजें देखने को मिली. आइये नजर डालते हैं उन झलकियों पर जिन्होंने फुटबॉल के इस महाकुंभ के आखिरी निर्णायक मुकाबले को और भी यादगार बना दिया है.
-
Total Shares
क़तर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फ़्रांस और अर्जेंटीना के मुकाबले में इतिहास लिख दिया गया. कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में पेनाल्टी शूट आउट के जरिये अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया और फुटबॉल के विश्व कप पर कब्ज़ा कर लिया है. जैसा मैच रहा और जिस तरह हर बीतते मिनट के साथ रोमांच की नयी-नयी गाथाएं लिखी गयीं, जिस जिस ने भी फ़्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए इस मैच को देखा होगा शायद ही कभी वो इस मैच को भूल पाए. भले ही इस मैच ने दर्शक को दो गुटों में बांटा हो. भले ही स्टेडियम के भीतर और बाहर मौजूद तमाम फुटबॉल फैंस ने मेसी मेसी का जाप किया हो और मैदान पर फ़्रांस के दस नंबर की जर्सी पहनने वाले एमबाप्पे का जादू बीएस चलते-चलते रह गया हो मगर मैच में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाई और घटाई.
फीफा के फाइनल में तमाम चीजें ऐसी हो गयी हैं जो मैच के अलावा भी दर्शकों को याद रहेंगी
जैसा कि हम बता चुके हैं एक आतिशी मुकाबले में फ़्रांस को हराकर अर्जेंटीना फुटबॉल का बादशाह बन गया है.मगर इस मैच में फुटबॉल, गोल, भीड़भाड़ के अलावा भी कई चीजें देखने को मिली. आइये नजर डालते हैं उन झलकियों पर जिन्होंने फुटबॉल के इस महाकुंभ के आखिरी निर्णायक मुकाबले को और भी यादगार बना दिया है.
जब पठान के प्रमोशन के सिलसिले में कतर गईं दीपिका के कपड़े फैंस के निशाने पर आए!
भारत के लिए वह गर्व का क्षण था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 ट्रॉफी का अनावरण किया. बेहद रोमांचक फाइनल मैच से पहले दीपिका ने महान स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी इकर कैसिलस के साथ ट्रॉफी का अनावरण किया. भले ही दीपिका का वहां तक पहुंचना सम्पूर्ण भारत के लिए गर्व का क्षण रहा हो लेकिन फैंस का मजा तब ख़राब हुआ जब उन्होंने बेहद ही अतरंगे कपड़ों में क़तर के लुसैल स्टेडियम पहुंची दीपिका को देखा. दीपिका ने जैसे कपड़े पहने महसूस यही हुआ कि इतने बड़े इवेंट में जाने वाला व्यक्ति कैसे इतना बड़ा ब्लंडर कर सकता है?
ध्यान रहे दीपिका, जो फ्रांसीसी लक्ज़री हाउस लुइस वुइटन की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनीं, ट्रॉफी के अनावरण के लिए भी उन्होंने एलवी की ही ड्रेस को पहना.जिक्र अगर दीपिका के कपड़ों का हो तो उन्होंने एक सफेद कमीज पहनी थी और उसके ऊपर स्लीवलेस जैकेट को डाल रखा था. दीपिका की जैकेट इतनी अजीब थी कि उसे देखते हुए महसूस यही हो रहा था कि इसे तो दीपिका के अलावा भी दो तीन और लोग पहन लें.
View this post on Instagram
भले ही फीफा के इवेंट में दीपिका द्वारा पहनी ड्रेस फैशन की दुनिया की क्रांति बताई जा रही हो. मगर जब हम इस ड्रेस को देखते और इसका अवलोकन करते हैं तो दीपिका इस ड्रेस में कहीं भी फिट नहीं हो रही हैं.
Why is Deepika Padukone all covered up here??No skimpy clothes & plunging necklines coz it is Qatar?? pic.twitter.com/rnlmeKSeLm
— Rosy (@rose_k01) December 18, 2022
Criticism & trolling can make even Deepika Padukone wear full dress… But kisi ko blouse nahi pehna sake ?Before After pic.twitter.com/RkyYVZgNAV
— Uptown Girl (@sumone_me) December 19, 2022
Well @rohini_sgh This @deepikapadukone had gone to Qatar as @LouisVuitton brand-ambassador, not as an Indian. LV prepared the case which hold the #FIFAWorldCup trophy. She wasn't invited as an Indian there. Plus she doesn't look even 0.1% Indian in that Mangolian dress! pic.twitter.com/ZWgQEmigjH
— India Crooks (@IndiaCrooks) December 19, 2022
सऊदी के फैन को आखिरकार पता चल ही गया व्हेयर इज मेसी ?
बात अभी बीते दिनों की है. राउंड ऑफ 16 के लिए अर्जेंटीना और सऊदी अरब का मुकाबला था. तमाम फैंस उस वक़्त हैरत में आए थे जब सऊदी अरब से अर्जेंटीना मुकाबला हारा. तमाम सीजनल फुटबॉल प्रेमी ऐसे थे जिन्होंने इसका दोषी मेसी को माना. उसी मैच के बाद के एक वीडियो ने भी इंटरनेट पर धमाल मचाया था. तब वायरल हुए उस वीडियो को देखें तो मैच के बाद एक कोरियन रिपोर्टर लोगों से प्रतिक्रिया ले रहा था. तभी उसके सामने एक सऊदी अरब का फैन गुजरा जिसने टीम अर्जेंटीना और मेसी की खिल्ली उड़ाते हुए पूछ लिया कि व्हेयर इस मेस्सी?
Someone needs to find this guy and show him where Messi is. pic.twitter.com/kq95wcaczP
— RedBerry DJ Academy (@redberrydjac) December 13, 2022
इस मामले में भी दिलचस्प ये रहा कि वो व्यक्ति जो अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की जीत को पचा नहीं पा रहा था जब फाइनल मैच हुआ तो उसे टीम अजेंटीना और लियो मेसी का समर्थन करते हुए देखा गया. ध्यान रहे अर्जेंटीना और मेसी ने इस पूरे टूर्नामेंट में गेम ही कुछ ऐसा खेला है कि तमाम लोगों ने अपने खेमे बदल लिए हैं.
The guy who said "where is Messi" is now supporting Argentina??pic.twitter.com/QsVkJqy6LQ
— O Monstro (@Mohaas10Messi) December 14, 2022
बहुत याद किया गया अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वेल
वो तमाम लोग जिन्होंने क़तर में आयोजित फीफा 2022 को फॉलो किया होगा भले ही ग्रांट वेल को न जानते हों लेकिन उस खबर से जरूर दो चार हुए होंगे जिसमें बताया गया था कि क़तर ने सिर्फ एक टीशर्ट के कारण फुटबॉल कवर करने के लिए स्टेडियम पहुंचे पत्रकार के सतह बहुत बुरा सुलूक किया था. लेजीबीटीक्यू समर्थक ग्रांट वेल वही पत्रकार थे. ग्रांट अब इस दुनिया में नहीं हैं जो रिपोर्ट्स क़तर से आईं उनमें बताया गया है कि क़तर में ही ग्रांट वेल की तबियत ख़राब हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Grant Wahl had strongly defended the COVID-19 vaccine. Despite a surge in sudden deaths among those vaccinated, his brother on Instagram explains that he believes Grant was murdered in Qatar. pic.twitter.com/LEiTADb4yW
— Breaking Digest (@breaking_digest) December 10, 2022
वहीं अगर ग्रांट के परिजनों विशेषकर उनके बड़े भाई कि मानें तो अपने साथ स्टेडियम में हुई घटना के बाद से ही ग्रांट लगातार क़तर की कमियों और दोहरी नीतियों को अपने लेक के माध्यम से उजागर कर रहे थे. क़तर को उनकी ये हरकत बुरी लगी और उसने उनका हिसाब कर दिया.
Despite his disregard for Qatari law at the World Cup, it’s sad to see Grant Wahl suddenly die in Qatar.It’s been a successful World Cup and the negative reporting didn’t really work. Watch them try and spin this as some sort of assassination. pic.twitter.com/e68qjqQegj
— Abu Hafsah (@AbuHafsah1) December 10, 2022
Grant Wahl, 48 y/o soccer reporter, was kicked out of a game at the World Cup by Qatari officials when he showed up wearing a rainbow flag shirt a few weeks ago. Today he died while covering the Netherlands v Argentina game. This deserves a full investigation. Super suspicious pic.twitter.com/O3Tueygrem
— Secular Talk? (@KyleKulinski) December 10, 2022
बहरहाल फ़्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुआ मैच और उस मैच में अर्जेंटीना को मिली जीत ने फैंस को ये कहने के लिए बाध्य कर दिया कि अगर ग्रांट वेल ज़िंदा और हमारे बीच होते तो वो इस मैच का बहुत बेहतरीन कवरेज करते.
This is where #GrantWahl was supposed to be. Doing what he loved the most. My heart goes to his family, friends & soccer lovers around the world.These past hours haven’t been easy. I shared the same area with Grant & wish that what I witnessed yesterday was just a nightmare. pic.twitter.com/2ZOIhFEYVS
— Jad El Reda (جادالله الرضا) (@jadelreda) December 10, 2022
अंत में हम बस ये कहकर अपनी बातों को विराम देंगे कि फ़्रांस और अर्जेंटीना का मैच एक ऐसा मैच था जिसे देखने का सौभाग्य शायद ही कभी किसी खेल प्रेमी को मिले. ये मैच और इस मैच से जुडी चीजें फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगी.
ये भी पढ़ें -
FIFA world cup: एक 'अराजक' फाइनल के बाद अर्जेंटीना विश्वकप चैंपियन!
एक दिन में 4 विकेट पर 506 रन, पाकिस्तान टेस्ट खेल रहा था इंग्लैंड T20 समझकर रौंद दिया...
आपकी राय