123 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़कर सबको किया हैरान!
इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज ऐन्युरिन डोनाल्ड ने 1985 में रवि शास्त्री द्वारा बनाए गए प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे तेज डबल सेंचुरी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जानिए इस पारी के बारे में.
-
Total Shares
अगर कोई बल्लेबाज महज 123 गेंदों पर 200 रन बना दे तो आप उसे क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है कि ये आंकड़ें सुनकर आप हैरान ही होंगे. हैरान होना भी चाहिए क्योंकि इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम ग्लेमोर्गन के लिए ऐन्युरिन डोनाल्ड ने ये धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
डोनाल्ड ने बराबर किया सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्डः
इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट लीग में खेलते हुए 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऐन्युरियन डोनाल्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने के रवि शास्त्री रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. डोनाल्ड काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में ग्लोमोर्गन के लिए डर्बीशर के खिलाफ खेल रहे थे.
जब डोनाल्ड बैटिंग के लिए उतरे तो उनकी टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी और उसके 3 विकेट सिर्फ 96 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन डोनाल्ड ने अपनी तूफानी पारी से न सिर्फ अपनी टीम को संकट से निकाला बल्कि नया इतिहास भी रच दिया.
पढ़ें: केएल राहुल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सचिन, गांगुली, कोहली भी पीछे छूटे
इंग्लिश बल्लेबाज ऐन्युरिन डोनाल्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी का शास्त्री का रिकॉर्ड बराबर किया |
डोनाल्ड ने महज 123 गेंदों पर 200 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बराबर कर दिया. अंत में डोनाल्ड 136 गेंदों पर 234 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस शानदार पारी में 15 छक्के और 26 चौके शामिल थे. डोनाल्ड की इस जोरदार पारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेमोर्गन ने 8 विकेट पर 491 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था.
डोनाल्ड ने इस चैंपियनशिप में अपनी पहली सेंचुरी छक्का जड़कर पूरी की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 150 और 200 रन भी छक्का लगाकर पूरे किए. डोनाल्ड की आक्रामक बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 100 से 200 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने महज 43 गेंदें ही खेलीं.
रवि शास्त्री ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ते हुए बनाया था रिकॉर्डः
रवि शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में मुंबई की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए 123 गेंदों में डबल सेंचुरी जड़कर, प्रथम श्रेणी मैचों की सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
पढ़ें: 'तेंडुलकर' ने बनाई सेंचुरी, झूम उठा सोशल मीडिया
इसी पारी के दौरान शास्त्री ने बड़ौदा के गेंदबाज तिलक राज के खिलाफ छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ते हुए गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. खास बात ये है कि 100 से 200 रन तक पहुंचने के लिए शास्त्री और डोनाल्ड दोनों ने ही 43 गेदों का ही सामना किया. बाद में इन दोनों के नाम 123 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
रवि शास्त्री ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया था |
इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान डोनाल्ड ने कहा, ‘मैं खुश था क्योंकि इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, और हाल के दिनों की खराब फॉर्म के बाद मैं एक बड़ी पारी खेलकर खुश हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस रिकॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी करना खासतौर पर विशेष है, क्योंकि वह ग्लेमोर्गन के पूर्व खिलाड़ी हैं.’
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन ऐस्टल (153 गेंदों पर) के नाम दर्ज है जबकि वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (138 गेंदों पर) ने बनाया है.
आपकी राय