New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 दिसम्बर, 2015 04:27 PM
अभिषेक पाण्डेय
अभिषेक पाण्डेय
  @Abhishek.Journo
  • Total Shares

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम पर धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है. खासकर कोहली की कप्तानी के प्रशंसकों की तादाद और बढ़ गई है. लेकिन टीम इंडिया की इस शानदार जीत ने एक दिग्गज खिलाड़ी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. विराट कोहली को मिलती एक के बाद दूसरी सफलता ने अब धोनी के हाथों से टी20 और वनडे टीम की कमान भी छिनने का खतरा पैदा कर दिया है.

जिस साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज में फिसड्डी साबित हुई थी उसी टीम को कोहली की शानदार कप्तानी की वजह से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया की इस विराट जीत के बाद यह मांग उठने लगी है कि अब समय आ गया है जब कोहली को छोटे फॉर्मेट्स की कप्तानी भी सौंप दी जाए. खासकर तब जबकि महज कुछ महीने बाद ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होने वाला हो. क्या कोहली को टी20 वर्ल्ड कप की कप्तानी दी जानी चाहिए?

कोटला टेस्ट में फिर मनवाया अपनी कप्तानी का लोहाः
कोटला टेस्ट में मजबूती से डेरा डाल चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के पैर उखाड़ने का श्रेय अगर सबसे ज्यादा किसी को जाता है तो वह हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली. टीम इंडिया पहले से ही सीरीज 2-0 से जीत चुकी थी ऐसे में कोहली की जगह कोई और कप्तान होता तो साउथ अफ्रीकी टीम के संघर्ष और प्रतिरोध के आगे मैच ड्रॉ कराकर ही खुश हो जाता. लेकिन कोहली के दिमाग में हार हाल में जीत हासिल करने के अलावा शायद ही कुछ और होता है.

जब अमला-डिविलियर्स के नेतृ्त्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम इस टेस्ट में अंगद के पांव जैसी जम गई थी तो कप्तान कोहली की बेहतरीन चालों, शानदार फील्ड प्लेसमेंट और बढ़िया गेंदबाजी परिवर्तन से ही टीम यह मैच जीतने में सफल रही. उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बने ज्यादा लंबा अर्सा नहीं हुआ है लेकिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से, श्रीलंका को उसी की धरती पर 2-1 से हराने के अलावा कंगारुओं की धरती पर भी छाप छोड़ने वाला प्रदर्शन कर चुकी है. टेस्ट कप्तान के रूप में तेजी से बढ़ते उनके इसी कद की वजह से अब टी20 और वनडे की कमान भी उन्हें सौंपने की मांग उठ रही है.

टी20 और वनडे में ज्यादा सफल साबित होंगे कोहलीः
कोहली का आक्रामक अंदाज टी20 और वनडे में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. छोटे फॉर्मेट्स में ज्यादा तेजी से फैसले लेने और आक्रामक रवैये की जरूरत पड़ती है. एक छोटी सी गलती भी आपके हाथ से मैच छीन सकती है. खासकर टी20 में आप एक भी गलत फैसला लेने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. विराट हमेशा से आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते रहे हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने जरूरत के समय बहुत तेजी से और सटीक फैसले लिए हैं. उनका गेंदबाजी परिवर्तन शानदार रहा है जोकि टी20 क्रिकेट के लिए उनकी यूएसपी साबित हो सकता है. साथ ही वह टी20 और वनडे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. टी20 को युवाओं का क्रिकेट माना जाता है. कोहली भी महज 27 साल के हैं. ऐसे में अगर वह टी20 टीम के भी कप्तान बनते हैं तो जाहिर तौर पर टी20 टीम ज्यादा जोश से भरी हुई नजर आएगी. इन बातों से साफ है कि कोहली को टी20 का भी कप्तान बनाया जाना चाहिए.

धोनी की मुश्किलें बढ़ने का वक्त!
पहले से ही धोनी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे धोनी जितना हारते जा रहे हैं कोहली उतना ही जीत रहे हैं. धोनी की कप्तानी में जहां टीम इंडिया वनडे और टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोयम दर्जे की नजर आई तो टेस्ट में कोहली के कप्तान बनते ही वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम आसमान से सीधा जमीन पर आ गिरी. जनवरी में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. यह सीरीज धोनी की कप्तानी का लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है. अगर वहां भी भारत हारा तो संभव है कि छोटे फॉरमेट्स की कप्तानी भी धोनी से छिन जाए.

हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम ही है कि सिलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक टीम का कप्तान बदलेंगे. दूसरा सवाल ये है कि अगर कोहली को टी20 और वनडे की कप्तानी सौंपी जाती है तो क्या धोनी कोहली की कप्तानी में खेलने को राजी होंगे? वैसे भी ये कयास लगाए जाते रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. तो शायद ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी से हटाया जाए. खैर, क्रिकट की अनिश्चितताएं कुछ भी करा सकती हैं.
वैसे भी कप्तान कोहली हों या धोनी, भारतीय क्रिकेट फैंस तो टीम इंडिया को 9 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं!

#विराट कोहली, #धोनी, #टीम इंडिया, विराट कोहली, धोनी, टीम इंडिया

लेखक

अभिषेक पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय @abhishek.journo

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय