जो धोनी की टीम नहीं कर सकी वो इन्होंने कर दिखाया
जहां सब घर पर बैठकर भारत-बांग्लादेश का मैच देख रहे थे, वहीं ट्विटर पर अचानक एक चीज ट्रेंड करने लगी वो था #BlindT20WC2017. 12 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था. आइए बताते हैं आपको ब्लाइंड क्रिकेट के रूल्स और भारत का इस खेल में इतिहास...
-
Total Shares
जहां सब घर पर बैठकर भारत-बांग्लादेश का मैच देख रहे थे, वहीं ट्विटर पर अचानक एक चीज ट्रेंड करने लगी वो था #BlindT20WC2017. बहुत कम लोग जानते हैं कि आज (12 फरवरी) भारत-पाकिस्तान का ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था. वैसे सबको पता होगा जब वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो बहुत ड्रामा होता है और आखिर में मैच भारत जीतता है. हुआ भी वही, भारत-पाक का रोमांचक टी20 मैच को भारत ने ही जीता और इसी तरह लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी. जीतते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लाइंड टीम को शुभकामनाएं दीं.
Delighted that India won the Blind T20 World Cup. Congratulations to the team. India is proud of their accomplishment.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2017
आपको बता दें कि धोनी की टी20 टीम एक बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007 टी20 वर्ल्ड कप) जीत पाई है और ब्लाइंड इंडियन क्रिकेट टीम ने ये मैच जीतकर धोनी की टीम को भी पीछे छोड़ दिया और लगातार दो बार टी20 चैम्पियन बनी. लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि आज भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट में हराया है और वर्ल्ड चैम्पियन बनी है.
पाक को हरा दूसरी बार टी20 चैम्पियन बना भारत
पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रन का लक्ष्य रखा था. सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया के नाबाद 99 रन की बदौलत भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना जीत हासिल कर ली. लेकिन क्या आप इस गुमनाम क्रिकेट को जानते हैं. इसमें कौन खेलता है और इसके रूल्स क्या होते हैं. आइए बताते हैं आपको ब्लाइंड क्रिकेट के रूल्स और भारत का इस खेल में इतिहास...
दो मजदूरों की वजह से बना ये खेल
1922 में ऑस्ट्रेलिया में दो ब्लाइंड वर्कर फैक्ट्री में टिन केन में पत्थर भरकर बॉल बनाकर क्रिकेट खेलने लगे. जिसको देखते हुए 1922 में ही विस्टोरियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन का निर्माण किया गया. 1928 में कूयॉन्ग में ब्लाइंड क्रिकेट के लिए क्लब हाउज बनाया गया. वर्ल्ड का पहला टेस्ट क्रिकेट साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जो पाकिस्तान ने 94 रन से जीता था. साउथ अफ्रीका ने पहला ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 1998 में जीता था जिसके बाद लगातार 2 बार (2002 और 2006) पाकिस्तान ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.
भारत भी किसी से कम नहीं
2005 भारत-पाक पेट्रो कप सीरीज में पहली बार इंडिया की टीम इस फॉर्मेट में उतरी थी और जीत हासिल की थी. जिसके बाद इंडियन टीम जीत हासिल करती रही और फिर 2014 में ऐसा वक्त आया जब दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान को इंडिया ने हराया और वर्ल्ड चैम्पियन बन गई.
इंडिया दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता
2014 में नहीं टीम इंडिया इससे पहले 2012 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत चुका है. उस वक्त भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराया था और 2017 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता.
कौन खेल सकता है ब्लाइंड क्रिकेट
ब्लाइंड क्रिकेट में 11 प्लेयर एक टीम में होते हैं. जिसमें 4 पूरी तरह से ब्लाइंड खिलाड़ी, 3 आंशिक रूप से ब्लाइंड खिलाड़ियों, 4 जिनको अधूरा दिखाई देता है वो खेलते हैं.
ब्लाइंड क्रिकेट के Rules
* अगर एक टप्पा खाने के बाद पूरी तरह से ब्लाइंड खिलाड़ी पकड़ लेता है तो आउट
* अंडरार्म बॉलिंग होती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो होती है नो बॉल
* बॉलिंग से पहले बॉलर को बोलना पड़ता है 'रेडी', बैंड्समैन के 'हां' कहने पर अपायर 'प्ले' कहता है जिसके बाद बॉलिंग करना पड़ता है
* क्रिकेट के मुकाबले ब्लाइंड क्रिकेट में बड़ी बॉल का यूज किया जाता है.
* ब्लाइंड क्रिकेट में स्टम्प्स लंबे होते हैं और खोखले मेटल के पाइप से बने होते हैं.
ये भी पढ़ें-
रन मशीन ही नहीं रिकॉर्ड मशीन भी हैं विराट
महेंद्र सिंह धोनी का वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का राज़
आपकी राय