New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 फरवरी, 2017 08:45 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

जहां सब घर पर बैठकर भारत-बांग्लादेश का मैच देख रहे थे, वहीं ट्विटर पर अचानक एक चीज ट्रेंड करने लगी वो था #BlindT20WC2017. बहुत कम लोग जानते हैं कि आज (12 फरवरी) भारत-पाकिस्तान का ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था. वैसे सबको पता होगा जब वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो बहुत ड्रामा होता है और आखिर में मैच भारत जीतता है. हुआ भी वही, भारत-पाक का रोमांचक टी20 मैच को भारत ने ही जीता और इसी तरह लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी. जीतते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लाइंड टीम को शुभकामनाएं दीं.

आपको बता दें कि धोनी की टी20 टीम एक बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007 टी20 वर्ल्ड कप) जीत पाई है और ब्लाइंड इंडियन क्रिकेट टीम ने ये मैच जीतकर धोनी की टीम को भी पीछे छोड़ दिया और लगातार दो बार टी20 चैम्पियन बनी. लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि आज भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट में हराया है और वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. 

 

1_021217081202.jpgपाक को हरा दूसरी बार टी20 चैम्पियन बना भारत

पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रन का लक्ष्य रखा था. सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया के नाबाद 99 रन की बदौलत भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना जीत हासिल कर ली. लेकिन क्या आप इस गुमनाम क्रिकेट को जानते हैं. इसमें कौन खेलता है और इसके रूल्स क्या होते हैं. आइए बताते हैं आपको ब्लाइंड क्रिकेट के रूल्स और भारत का इस खेल में इतिहास...

2_021217080659.jpgदो मजदूरों की वजह से बना ये खेल

1922 में ऑस्ट्रेलिया में दो ब्लाइंड वर्कर फैक्ट्री में टिन केन में पत्थर भरकर बॉल बनाकर क्रिकेट खेलने लगे. जिसको देखते हुए 1922 में ही विस्टोरियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन का निर्माण किया गया. 1928 में कूयॉन्ग में ब्लाइंड क्रिकेट के लिए क्लब हाउज बनाया गया. वर्ल्ड का पहला टेस्ट क्रिकेट साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जो पाकिस्तान ने 94 रन से जीता था. साउथ अफ्रीका ने पहला ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 1998 में जीता था जिसके बाद लगातार 2 बार (2002 और 2006) पाकिस्तान ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. 

3_021217081325.jpgभारत भी किसी से कम नहीं

2005 भारत-पाक पेट्रो कप सीरीज में पहली बार इंडिया की टीम इस फॉर्मेट में उतरी थी और जीत हासिल की थी. जिसके बाद इंडियन टीम जीत हासिल करती रही और फिर 2014 में ऐसा वक्त आया जब दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान को इंडिया ने हराया और वर्ल्ड चैम्पियन बन गई. 

4_021217080741.jpgइंडिया दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता

2014 में नहीं टीम इंडिया इससे पहले 2012 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत चुका है. उस वक्त भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराया था और 2017 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता. 

5_021217080759.jpgकौन खेल सकता है ब्लाइंड क्रिकेट

ब्लाइंड क्रिकेट में 11 प्लेयर एक टीम में होते हैं. जिसमें 4 पूरी तरह से ब्लाइंड खिलाड़ी, 3 आंशिक रूप से ब्लाइंड खिलाड़ियों, 4 जिनको अधूरा दिखाई देता है वो खेलते हैं.

6_021217080817.jpgब्लाइंड क्रिकेट के Rules

अगर एक टप्पा खाने के बाद पूरी तरह से ब्लाइंड खिलाड़ी पकड़ लेता है तो आउट

अंडरार्म बॉलिंग होती है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो होती है नो बॉल

बॉलिंग से पहले बॉलर को बोलना पड़ता है 'रेडी', बैंड्समैन के 'हां' कहने पर अपायर 'प्ले' कहता है जिसके बाद बॉलिंग करना पड़ता है

* क्रिकेट के मुकाबले ब्लाइंड क्रिकेट में बड़ी बॉल का यूज किया जाता है.

* ब्लाइंड क्रिकेट में स्टम्प्स लंबे होते हैं और खोखले मेटल के पाइप से बने होते हैं.

ये भी पढ़ें-

रन मशीन ही नहीं रिकॉर्ड मशीन भी हैं विराट

महेंद्र सिंह धोनी का वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का राज़

टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं हैं सबसे अनुभवी खिलाड़ी

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय