IPL-9 शुरू, जानिए कुछ ऐसी बातें जो IPL में पहली बार होंगी
9 अप्रैल से 29 मई तक चलने वाले सुपरहिट फटाफट क्रिकेट लीग आईपीएल का नौवां संस्करण शुरू हो चुका है, जानिए इस बार के आईपीएल में नया क्या है.
-
Total Shares
आईपीएल-9 का रंगारंग आगाज हो चुका है. 9 अप्रैल से 29 मई तक चलने वाले इस फटाफट क्रिकेट के टूर्नामेंट पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें होती हैं. यह टूर्नामेंट लोकप्रियता और कमाई दोनों के मामले में ही अपने झंडे गाड़ चुका है. आठ साल के अपने छोटे से सफर में ही यह दुनिया की सबसे धनी और लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग में शुमार हो चुका है.
आईपीएल में आया अंधाधुंध पैसा अपने साथ विवादों को लेकर भी आया. बाकी विवाद तो समय के साथ ठंडे पड़ गए लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों ने इसकी साख को सबसे ज्यादा धक्का पहुंचाया. इसी के चलते पिछले आठ साल से आईपीएल की पहचान बन चुकी दो टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की विदाई हो गई और इनकी जगह दो नई टीमें पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लायन्स ने ली. इस बार आईपीएल में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और 9 अप्रैल से 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई नई चीजें होने वाली हैं. आइए जानें इस बार के आईपीएल में क्या है नया.
1.पहली बार होगा एलईडी स्टंप्स का इस्तेमालः आईसीसी के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में आपने चमकने वाली विकेटों और वेल्स का इस्तेमाल होते हुए तो बहुत देखा होगा. लेकिन इस बार पहली बार आईपीएल में भी एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल किया जाएगा. यानी की आईपीएल और भी रंगीन होगा!
2.पहली बार खेलेंगी पुणे और गुजरात की टीमें: इस बार के आईपीएल में दो नई टीमें पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लायन्स को शामिल किया गया है. चेन्नई और राजस्थान के आईपीएल से बाहर होने के बाद हुई नीलामी में पुणे और गुजरात आईपीएल का हिस्सा बनीं. पुणे को खरीदा है कोलकाता स्थिति आरपीजी गोयनका समूह के मालिक संजीव गोयनका ने जबकि गुजरात को खरीदा है इंटेक्स के मालिक केशव बंसल ने. पुणे की कमान मिली है चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी को जबकि चेन्नई में धोनी के साथ खेल चुके सुरेश रैना को गुजरात लायन्स का कप्तान बनाया गया है.
3. तमिल, तेलुगु और बांग्ला में कॉमेंट्रीः आईपीएल की हिंदी में कॉमेंट्री तो आप सुन ही चुके हैं, अब बारी है स्थानीय दर्शकों को लिए तमिल, तेलुगु और बांग्ला में कॉमेंट्री प्रसारित करने की, इस बार ऐसा ही होगा. स्थानीय भाषाओं की कॉमेंट्री जहां सोनी सिक्स पर प्रसारित होगी तो वहीं, हिंदी में कॉमेंट्री सोनी मैक्स पर आएगी, अंग्रेजी में कॉमेंट्री का मजा सोनी ईएसपीएन और सोनीईएसपीएन एचडी पर लिया जा सकता है.
4. नहीं खेलेगी सबसे सफल टीमः आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का वही रुतबा रहा है जो वर्ल्ड क्रिकेट में कभी ऑस्ट्रेलिया का हुआ करता था, संयोग से दोनों की जर्सी भी पीली ही हैं. लेकिन इस बार आईपीएल की सबसे सफल टीम रही चेन्नई इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेगी. टीम के डायरेक्टर गुरुनाथ मयप्पन के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होन के कारण आईपीएल से बाहर हो गई है.
साथ ही लगातार आठ साल तक एकदूसरे के साथ खेले धोनी और रैना पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे.
5. विजय माल्या भी गायब होंगेः अपनी शानोशौकत भरी लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले आरसीबी के पूर्व डायरेक्टर विजय माल्या इस बार आईपीएल में अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नहीं नजर आएंगे. माल्या देश के बैंकों के कई हजार करोड़ रुपये लोन चपतकर विदेश चले गए हैं और उनके खिलाफ देश में जांच चल रही है.
6. वीकएंड में नहीं होंगे दो मैचः आईपीएल मैचों की टीआरपी में कोई कमी न आने देने के लिए इस बार वीकएंड में दो मैच नहीं खेले जाएंगे. वीकएंड में सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जोकि रात आठ बजे से होगा.
7. आउट या नॉट आउट में दर्शकों दे सकेंगे रायः इस बार आईपीएल में एक नया प्रयोग किया जा रहा है. थर्ड अपांयर के पास भेजे गए फैसलों के बारे में दर्शक भी अपनी राय दे सकेंगे. इसके लिए उन्हें आउट और नॉट आउट लिखे बोर्ड दिए जाएंगे. जिसे वे थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले 30 सेकेंड के लिए दिखा सकेंगे, फिर चाहे थर्ड अंपायर का जो भी फैसला करे.
VIVO #IPL 2016: Captains sign MCC Spirit of Cricket https://t.co/qaYY6pvdCr pic.twitter.com/yh313qPE9i
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2016
The eight IPL captains grace the stage with the #IPL trophy. It is time to set the ball rolling! pic.twitter.com/I0TNDlB2cb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
Champion! Champion! #IPL pic.twitter.com/TPOgv1Jh0O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
Hello INDIA!!! It is VIVO #IPL time pic.twitter.com/I0QeOIXDVQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2016
आपकी राय