मिलिए पाकिस्तान के अगले 'शोएब अख्तर' से, जो है सिर्फ 7 साल का!
पाकिस्तान में एक 7 साल के लड़के की बेहतरीन गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है, उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे पाकिस्तान का अगला शोएब अख्तर कहा जा रहा है, जानिए.
-
Total Shares
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत चाहे जैसे हो लेकिन बेहतरीन प्रतिभाओं को पैदा करने में इस देश का जवाब नहीं है. खासकर इस देश को तेज गेंदबाजों की खान कहा जाता है. जिस देश ने इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए हों. उस देश की प्रतिभाओं का कायल होना बनता ही है.
अब पाकिस्तान का 7 साल का एक लड़का अहसान उल्लाह अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में वह इतनी तेज गेंदबाजी करता है कि लोगों को उसमें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर का अक्स नजर आने लगा है. लोग उसे अगला शोएब अख्तर करार दे रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में अहसान उल्लाह की चर्चा शुरू हो गई है.
इतनी कम उम्र में ही अहसान उल्लाह की स्पीड और बेहतरीन ऐक्शन को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. अहसान उल्लाह को पाकिस्तान का अगला स्टार गेंदबाज माना जा रहा है.
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने अहसान उल्लाह की गेंदबाजी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, '#रॉटैलेंट ऑफ पाकिस्तान, अहसान उल्लाह, जोकि महज 7 साल का है, उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी ऐक्शन है, बेहतरीन प्रतिभा.'
#RawTalent of #Pakistan, Ehsan Ullah ,who is just 7 years old, possessing an impressive bowling action.Great talent pic.twitter.com/xuNPfnDUWa
— Sana Mir (@mir_sana05) June 2, 2016
सना मीर के इस ट्वीट को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सना के ट्वीट को रिट्वीट किया है.
अहसान उल्लाह के गेंदबाजी ऐक्शन को देखकर उसकी प्रतिभा का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर उसकी प्रतिभा को ढंग से निखारा गया तो भविष्य पाकिस्तान को एक और महान तेज गेंदबाज मिलना तय है!
आपकी राय