New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 दिसम्बर, 2015 07:51 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी समानता एक ही है वह है क्रिकेट के लिए दीवानगी. लेकिन दोनों में सबसे बड़ा फर्क भी क्रिकेट का ही है- पाकिस्तान में सरकार की तरह क्रिकेट भी हमेशा अस्थिरता और विवाद के कारण ही चर्चा में रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के जेंटलमैन अंदाज से एकदम जुदा. उतार-चढ़ाव, विवाद, लड़ाइयां, फिक्सिंग ये सबकुछ पाकिस्तानी क्रिकेट की पहचान हैं. उनके खिलाड़ियों के आपस में लड़ने के इतने किस्से हैं कि शायद उतने किस्से पाक क्रिकेट टीम की जीत के भी नहीं होंगे.

अब हाल की एक घटना को ही ले लीजिए. स्पॉट फिक्सिंग के बैन के बाद हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर वहां तूफान उठ खड़ा हुआ है. पाकिस्तानी टीम में आमिर की वापसी हो या नहीं, इसको लेकर वहां घमासान मचा हुआ है. कुछ आमिर की वापसी के पक्ष में हैं तो कुछ विरोध में.

इसी मामले पर पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल जियो पर चर्चा चल रही थी और चर्चा में भाग ले रहे थे पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा. आमिर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं? इस सवाल के जवाब में दोनों के अपने-अपने तर्क थे. लेकिन अचानक ही यह बहस आमिर की जगह एकदूसरे पर व्यक्तिगत हमले में बदल गई. फिर क्या, इसके बाद तो यूसुफ और रमीज ने नैशनल चैनल पर एकदूसरे के लिए अपमानजनक टिप्पणियां तक कर डालीं.

आमिर के मुद्दे पर भिड़े यूसुफ और रमीज राजाः

मोहम्मद आमिर की वापसी के मुद्दे पर पाकिस्तान न्यूज चैनल जियो द्वारा आयोजित एक चर्चा में पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा भिड़ गए. रमीज के यह कहने पर कि 'दाढ़ी रखने वाले व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर झूठ नहीं बोलना चाहिए' यूसुफ अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रमीज को यहां तक कह दिया कि, 'आप जैसा बेशर्म इंसान ही ऐसी बातें कह सकता है, आपने अपने करियर में कुछ नहीं किया, अगर आपमें थोड़ी भी शर्म बची है तो आपको क्रिकेट के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.' इसके आगे जो हुआ वह बेहद शर्मनाक था, देखिए वीडियो-

जब शोएब अख्तर ने मिस्बाह को वकार का बेटा कहाः

2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने बहुत खराब प्रदर्शन किया. पाक क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का सबसे घटिया कप्तान बता दिया. शोएब यहीं नहीं रुके और और उन्होंने न सिर्फ मिस्बाह को संन्यास लेने की सलाह दी बल्कि उन्हें टीम के तब के कोच वकार यूनिस का 40 साल का बेटा तक बता दिया. शोएब की इन टिप्पणियों की पाकिस्तानी मीडिया में तब काफी चर्चा हुई थी. देखिए शोएब ने कितना भला बुरा कहा था तब-

शोएब और अफरीदी की भिड़ंतः

कभी साथ-साथ खेले ये दो क्रिकेटर कभी अच्छे दोस्त नहीं रहे. रिटायरमेंट के बाद जब शोएब टेलिविजन पर क्रिकेट एक्सपर्ट बन गए तो अफरीदी की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ा. ऐसे ही एक मौके पर शोएब की टिप्पणी से नाराज अफरीदी ने मीडिया से कहा कि आपको टीम के हारने पर निगेटिव बातें करने वालों से बात नहीं करनी चाहिए. अफरीदी का इशारा शोएब की तरफ ही था. जिसके जवाब में शोएब ने अफरीदी को नैशनल चैनल पर फ्लॉप क्रिकेटर और अपरिपक्व तक कह दिया. इतने कहने के बावजूद वे नहीं रुके और बोले-

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर उस देश में कॉमेडी का अहम हिस्‍सा हैं- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर तंज कसते हुए जब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के फेक इंटरव्यू वाले कॉमेडी शो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे....

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय