Neeraj Chopra ने टोक्यो में पहला भाला फेंकते ही तय कर दिया था आखिरी परिणाम
टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) मुकाबले का स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने मिशन का आगाज चैंपियन वाली स्टाइल में ही किया था. उन्होंने क्वालिफाईंग राउंड में पहला ही थ्रो 86.65 मीटर तक फेंक दिया, जिसे फाइनल तक बाकी एथलीट छू नहीं पाए. और नीरज बन गए आजाद भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट.
-
Total Shares
चैंपियनों की एक ही निशानी होती है. वे न सिर्फ मुकाबले जीतते हैं, बल्कि प्रतिद्वंद्वी को रौंद के भी आते हैं. भाला फेंकते नीरज चोपड़ा का वीडियो जरा गौर से देखिए. लगेगा कि वे अपनी अलग ही दुनिया में हैं. नजर आ जाएगा कि वे सिर्फ खुद से ही मुकाबला कर रहे हैं. और आत्मविश्वास ऐसा कि भाला फेंकने के बाद वे मुड़कर भी नहीं देखते. मानो पता हो कि वो कहां जाएगा. नीरज के हौंसलों में इतना दम था कि, जहां उनका भाला 87.58 मीटर पर जाकर गिरा. वहीं वर्ल्ड रिकार्ड धारक जर्मनी के जोहनस वेटर अपना भाला 82 मीटर से आगे नहीं फेंक पाए.
Tokyo Olympic 2021 में गोल्ड मेडल की आस लगाए भारत को आखिरकार बड़ी कामयाबी मिल ही गई. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास तो रचा ही साथ ही उन्होंने एथलेटिक्स में मेडल लाने का 121 साल के इंतजार को विराम दे दिया है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज का खेल कैसा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया है. दिन की शुरुआत से ही नीरज का खेल धमाकेदार रहा. नीरज ने पहले अटेम्प्ट में 87.03 मीटर और अपने दूसरे अटेम्प्ट में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. मैच में दूसरा मुकाम हासिल करने वाले चेक के जाकुब वेदचेव मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. 86.67 देकर जाकुब ने अपना बेस्ट दिया और जैवलिन के सिल्वर पर कब्जा जमाया. ब्रॉन्ज भी चेक को ही मिला है 85.44 मीटर थ्रो के साथ चेक के ही वितेस्लाव वेसेली ने ब्रॉन्ज हासिल किया.
नीरज चोपड़ा ने जो टोक्यो में किया है वो कई मायनों में ऐतिहासिक है
माना जा रहा है कि नीरज के इस बेमिसाल प्रदर्शन की बदौलत ये भारत का ओलंपिक में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक हासिल किए हैं जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
नीरज का गोल्ड भारत के लिए बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है क्योंकि 13 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत को किसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है. पूर्व में 2008 में बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था. बिंद्रा को पदक 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हासिल हुआ था.
ध्यान रहे कि नीरज के इस गोल्ड के साथ ओलंपिक खेलों में भारत कुल 10 पदक हासिल करने में कामयाब हुआ है. पूर्व में भारत हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड जीत चुका है. नीरज का पदक उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि किसी इंडीविजुअल इवेंट में भारत का ये दूसरा पदक है.
स्कोर बोर्ड ने साफ़ है कि नीरज ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी है
माना जा रहा है कि नीरज का ये गोल्ड उन सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा जो ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में लगातार मेहनत कर रहे हैं. ध्यान रहे कि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट का शुमार हमेशा ही ओलंपिक के मेन अट्रैक्शन होते हैं. नीरज आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वो एक देश के रूप में भारत के लिए इसलिए भी बड़ी उपलब्धि है क्यों कि इससे पहले कोई भी भारतीय एथलीट इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था.
History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
क्या नीरज के इस गोल्ड की बदौलत भारत में एथलेटिक्स नए कीर्तिमान स्थापित करेगी? क्या आने वाले वक्त में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत और पदक हासिल करेगा? क्या भारत में खेलों और खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है? सवाल तमाम हैं जिनका जवाब हमें उन प्रतिक्रियाओं ने दे दिया है जो इस समय ट्विटर और फेसबुक पर तैर रही हैं. आइये नजर डालें उन प्रतिक्रियाओं पर जो भारत द्वारा गोल्ड हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर बज बनाती नजर आ रही हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है और इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है. थरूर ने लिखा है कि, नीरज चोपड़ा, जो पहले दौर की शुरुआत के बाद से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, ने भारत को स्वतंत्रता के बाद अपना पहला एथलेटिक्स दिलाया है.
Neeraj Chopra, who held on to the top spot since the beginning of the first round, has brought India their first ever post-independence athletics #Olympics medal ever! Finally India has an entry in the Gold Medal category. Congratulations Neeraj Chopra! India is so proud of you! pic.twitter.com/6wowWBta6h
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 7, 2021
नीरज के इस गोल्ड के बाद पूरा देश गदगद है और लगातार बधाइयां आ रही हैं.
Rare moment of proud for the nation ! ?? To witness playing of India’s National anthem, during the medal ceremony, at #Tokyo2020 Olympic.Congratulations, Neeraj Chopra !! ?? ? ?#Cheer4India #TeamIndia pic.twitter.com/anK104oeSG
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 7, 2021
वीडियो में साफ़ है कि नीरज आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वो कीर्तिमान स्थापित करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. मुकाबला वाक़ई बहुत टफ था.
The Golden Moment for India. Congratulations Neeraj Chopra for the gold medal in Javelin at Tokyo Olympics. pic.twitter.com/uhyhDgm3g1
— Dinesh MN IPS (@DineshMNIPS1) August 7, 2021
जैसा कि हम बता चुके हैं मेडल के बाद बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि जैवलिन थ्रो में शानदार जीत हासिल कर भारत को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.
जैवलिन थ्रो में शानदार जीत हासिल कर भारत को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाने वाले @Neeraj_chopra1 जी को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। #NeerajChopra #OlympicGames #Tokyo2020 #Gold ?? pic.twitter.com/5bkP3Jl0jG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2021
पडोसी मुल्क पाकिस्तान से प्रतिक्रिया, खासकर नीरज के साथ एथलीट नदीम की बात...
नीरज की इस जीत पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग कह रहे हैं कि नीरज का प्रदर्शन कई मायनों में तारीफ के काबिल है. इसमें उल्लेखनीय है पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम की प्रतिक्रिया, जो टोक्यो आलंपिक के जेवलिन थ्रो मुकाबले का हिस्सा थे. उन्होंने भी नीरज के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. पाकिस्तान को उनसे मैडल की उम्मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी. वे 84.62 मीटर तक ही भाला फेंक पाए, और पांचवे स्थान पर रहे. उन्होंने ट्विटर पर आकर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. साथ ही खुद मैडल न जीत पाने के लिए पाकिस्तानियों से माफी मांगी. हालांकि, ये ट्वीट नदीम ने बाद में डिलीट कर दिया, और इसकी जगह अगला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीरज को बधाई देने के साथ अगले ओलंपिक में फिर उतरने की बात कही.
Congratulations to #NeerajChopra for winning ? #JavelinThrow competition in #TokyoOlympics
— Arshad Nadeem ?? (@ArshadNadeemPak) August 7, 2021
नीरज को पाकिस्तानी खेल पत्रकार और यूट्यूबर सवेरा पाशा ने भी बधाई भेजी. साथ ही अरशद नदीम को हौंसला रखने के लिए भी कहा.
Congratulations Neeraj Chopra for #Olympics GOLD.. What a run by @Arshadnadeem76 .. he knew where he lacked but boy he fought hard till the very last attempt to take a shot at the medal, this is an achievement in itself.. both of you have made your respective country proud! pic.twitter.com/gfL3ZD23Se
— Sawera Pasha (@sawerapasha) August 7, 2021
लंबे इंतजार के बाद गोल्ड आना भारत के लिए वाक़ई बहुत बड़ी उपलब्धि है और लोगों का जश्न मानना स्वाभाविक है. इस गोल्ड के लिए हम नीरज की जितनी तारीफें करें वो इसलिए भी कम हैं क्योंकि उन्होंने एक ऐसे स्पोर्ट्स में कीर्तिमान स्थापित किया है जिसका भारत में कोई नाम लेने वाला ही नहीं है. कहना गलत नहीं है कि नीरज के इस प्रदर्शन के बाद हममें से तमाम लोग होंगे जिन्हें शायद ही पता हो कि जैवलिन थ्रो जैसा कोई खेल भी है.
हम फिर इस बात को दोहराना चाहेंगे कि नीरज के इस गोल्ड ने न केवल भारत का नाम विश्व पटल पर रौशन किया है. बल्कि इस गोल्ड की बदौलत भारतीय खिलाडियों के लिए नयी संभावनाएं खुल गयीं हैं. कुल मिलाकर नीरज के इस गोल्ड ने भारतीय खिलाड़ियों को दिशा दे दी है.
ये भी पढ़ें -
Neeraj Chopra: गोल-मटोल हरियाणवी छोरे ने ऐसे जगाया ओलंपिक गोल्ड का सपना
फिल्में, जिन्होंने भारतीयों में खेल प्रेम पैदा किया
Neeraj Chopra भाला-फेंक में फिलहाल अव्वल हैं, Vetter जानबूझकर दूसरे नंबर पर तो नहीं?
आपकी राय