New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 फरवरी, 2016 06:38 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

याद कीजिए 2003 का वर्ल्ड कप और याद कीजिए सचिन तेंडुलकर द्वारा शोएब अख्तर की गेंद पर अपर कट से लगाया गया छक्का. ऐसे शॉट कालजयी होते हैं और शायद ही इसे देखने वाले फैंस इसे कभी भूल पाएं. ये उन दो खिलाड़ियों के बीच की प्रतिद्वंद्वंदिता थी जिसने इस खेल की रोचकता को नए मुकाम पर पहुंचा दिया. लेकिन अब फैंस इस बात से निराश जरूर होते हैं कि भारत-पाकिस्तान के मैचों के दौरान उन्हें सचिन और अख्तर की जंग नहीं देखने को मिलती.

तो जनाब! निराश होने की जरूरत नहीं है अब आपको फिर से सचिन और शोएब जैसी ही धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. आप सोचेंगे कि ये भला कैसे हो सकता है जबकि ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. तो अब यह जंग भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हाल ही में एशिया कप टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा देने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच होगी.

अब होगी कोहली-आमिर की भिड़ंत!

हाल ही में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इन दोनों ने ही अपनी-अपनी टीमों के लिए जोरदार प्रदर्शन करते हुए सचिन और शोएब अख्तर युग की यादें ताजा कर दीं. ये दोनों ही अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं जैसे कभी सचिन और अख्तर थे. यही वजह है कि इनके मुकाबले की तुलना सचिन और अख्तर के प्रसिद्ध मुकाबले से की जा रही है.

इस चर्चा ने तब और जोर पकड़ा जब पाकिस्तान के पूर्व तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली और आमिर की भिड़ंत की तुलना अपनी और सचिन की प्रसिद्ध भिड़ंत से की. अख्तर का कहना है कि आने वाले वक्त में जब भी कोहली और आमिर का मुकाबला होगा तो बहुत मजा आएगा और फैंस के लिए ये कुछ वैसे ही रोमांचक होगा जैसे कभी सचिन और अख्तर के मुकाबले के समय हुआ करता था.

इस मैच में महज 83 रन पर ऑल आउट होने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था. लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने क्रिकेट में एक और जोरदार प्रतिद्वंद्वंति की शुरुआत कर दी है जिसकी झलक आने वाले दिनों में और ज्यादा दिखाई देगी.

सचिन-अख्तर की भिड़ंत सबसे रोचक!  

एक समय ऐसा भी आया जब भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मैच में सचिन और अख्तर के बीच मुकाबला ही सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बन जाता था. क्रिकेट के मैदान में सचिन और अख्तर का पहली बार आमना-सामना 1999 में कोलकाता टेस्ट के दौरान हुआ था. तब अख्तर ने न सिर्फ सचिन बल्कि राहुल द्रविड़ को भी सस्ते में बोल्ड करके तहलका मचा दिया था.

देखेंः सचिन और शोएब अख्तर की पहली भिड़ंत

 

इसके बाद इन दोनों का कई बार आमना-सामना हुआ लेकिन जिस मुकाबले को सबसे ज्यादा याद किया जाता है वह है 2003 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला. पाकिस्तान से मिले 274 रन के टारगेट के जवाब में सचिन-सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की टारगेट बौना बन गया. सचिन ने इसी मैच में शोएब अख्तर के खिलाफ अपर कट से यादगार छक्का जड़ा था. सचिन की ताबड़तोड़ पारी से घबराए अख्तर ने तो अपने कप्तान वसीम अकरम से मैच में और गेंदबाजी न कराने का निवेदन तक कर डाला था.

देखेंः अख्तर के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में सचिन का फेमस छक्का

इस तरह ये दोनों खिलाड़ी जब भी आमने-सामने हुए, सुर्खियां जरूर बनीं. इस जोड़ी के मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ा इसका जवाब वीरेंद्र सहवाग की एक बात से मिल जाता है. 2003 के इसी मैच में अख्तर बार-बार सहवाग को छक्का मारने का चैलेंज दे रहे थे. इसके जवाब में सहवाग ने सचिन की तरफ इशारा करते हुए अख्तर से कहा, ‘वो जो सामने खड़े हैं वो तुम्हारे बाप हैं, उनसे बोलो, वो छक्का मारेंगे.’ संयोग से थोड़ी देर बाद सचिन ने अख्तर के खिलाफ छक्का जड़ दिया. तो सहवाग ने अख्तर के पास जाकर कहा, ‘बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा!

कोहली और आमिर के मुकाबले में एक ओर जहां विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं तो वहीं आमिर पांच साल के बैन के बाद लौटे हैं और खुद को साबित करने की कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे में फिलहाल तो कोहली का पलड़ा ही भारी है.  

तो कोहली और आमिर की जंग में भारी कोई भी पड़े लेकिन इससे क्रिकेट की रोचकता का सातवें आसमान पर पहुंचना तय जरूर है!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय