विश्वकप के दुख से उबरने की पांच वजह
उन्हें उम्मीद थी कि सेमीफाइनल में भारत की जीत से वे मीडिया के प्राइम टाइम में होने वाली बहस से बच जाएंगे.
-
Total Shares
'आप' में फूट
इसका अफसोस है लेकिन आम आदमी पार्टी की कोई मदद नहीं कर सकता. उन्होंने मैच वाले दिन ही अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी. शायद इस उम्मीद से कि सेमीफाइनल में भारत की जीत से वे मीडिया के प्राइम टाइम में होने वाली बहस से बच जाएंगे. अफसोस, ऐसा हो न सका. आने वाले दिनों में हम धमाके, खुले पत्र, पूर्वाग्रह वाले ट्वीट्स और ट्विटर हैशटैग्स में व्यस्त रहेंगे.
कहां हैं राहुल गांधी?
एक महीने से ज्यादा हो गया है और अभी भी कांग्रेस उपाध्यक्ष का कोई अता-पता नहीं है. यहां तक कि जो लोग उनके छुट्टी पर जाने की खिल्ली उड़ा रहे थे वो खुद भी शायद छुट्टी पर चले गए हैं. और अब तो टीम इंडिया वर्ल्डकप की रेस बाहर भी हो गई है, इसलिए उन्हें दर्शकों के बीच भी नहीं देखा जा सकता. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्र कहते हैं कि राहुल गांधी छुट्टी पर गए ही नहीं हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके होलीडे डेस्टीनेशन के कयास लगाना अच्छा टाइम पास हो सकता है.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी! रिलीज
एक शख्स है जो 'राहुल गांधी कहां हैं' इस राज से पर्दा उठा सकता है और वो है हमारा जाना पहचाना देसी जासूस ब्योमकेश बक्शी. दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज होगी. शायद लोग तब विश्व कप के शोक से उबर जाएंगे. शर्लक होम्स जैसे जासूस ब्योमकेश बक्शी के ट्रेलर में जो औपनिवेशिक बंगाल दिखाया गया है, वह शारदिन्दु बन्दोपाध्याय के बक्शी वाले बंगाल से बिलकुल अलग है. पर यह फिल्म धमाका करने का वादा करती है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक छोटा सा बोनस है सुशांत सिंह राजपूत जो जासूसी किरदार निभा रहे हैं. वे जल्द ही भारतीय कप्तान धोनी पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यह अंदाज लगाना कि अगला बैन किस पर लगेगा?
अगर भाजपा सरकार ने अगर कोई काम पूरी ताकत के साथ किया है तो वो है प्रतिबंध लगाने का. खाने (बीफ) से लेकर फिल्म (फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे और इंडियाज डॉटर), किताबें (वेंडी डॉनिजर्स की 'हिंदूजः एन अल्टरनेटिव हिस्ट्री') और हास्य (एआईबी रोस्ट शो) तक शामिल हैं. यहां तक कि भारतीय फिल्मों में "बॉम्बे" शब्द भी खामोश कर दिया गया है. सरकार के इस प्रतिबंध लगाओ अभियान में हम भी कुछ शर्त लगाएं कि अगला निशाना किस पर होगा? लेकिन रुकिए, क्या शर्त लगाना कानूनी है?
आईपीएल
जिनका दिल मांगे मोर क्रिकेट, उन लोगों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग बस करीब ही है. वहां अनुष्का शर्मा को कैमरों से कुछ राहत मिलेगी. क्योंकि वहां कई बॉलीवुड सितारे खिलाडियों की हौंसला अफजाई करने के लिए दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे.
आपकी राय