Shane Warne की मौत नैचुरल है और नहीं भी!
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वॉर्न की मौत की जांच कर रही थाईलैंड पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है और इसे 'नैचुरल डेथ' बताया है. वहीं शेन की ट्विटर टाइमलाइन एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. सवाल ये है कि क्या फैट से फिट होना शेन वॉर्न को बहुत महंगा पड़ा है?
-
Total Shares
लाइफ स्टाइल को लेकर सारी बहस एक तरफ. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत एक तरफ. बीते दिनों क्रिकेट फैंस को तब गहरा शॉक लगा, जब ये खबर आई कि शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत हुई है. क्योंकि वॉर्न स्पोर्टमैन थे और फैंस की नजर में 'फिट थे. इसलिए हार्ट अटैक की बात पर फैंस यकीन कर पाने में असमर्थ थे. वॉर्न की अचानक हुई मौत के असल कारण क्या थे? क्योंकि 52 साल के वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां छुट्टी मना रहे थे इसलिए थाईलैंड पुलिस मौत की जांच में जुटी थी. और अब जबकि विवेचना कर रही थाईलैंड पुलिस ने वॉर्न की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर इसे नैचुरल मौत कहा है पुनः पूरी बहस का रुख मुड़ गया है. सवाल होगा कैसे ? तो उसे जानने से पहले इतना जरूर समझ लीजिये कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल है और नैचुरल नहीं भी.
शेन वॉर्न की मौत ने एक बार फिर ट्विटर को नयी तरह की बहस में पड़ने का मौका दे दिया है
हो सकता है कि इतना सुनने के बाद कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल है और नैचुरल नहीं भी. फैंस कन्फ्यूज हों जाएं या फिर उपरोक्त बातों को अतार्किक बता दें तो हमारे लिए भी यह बताना बहुत जरूरी है कि हम जो कुछ भी कह रहे हैं उसका मजबूत आधार हमारे पास है और इसका सिरा खुद हमें शेन वॉर्न ने दिया है. आइये कुछ और बात करने से पहले शेन वॉर्न की ट्विटर प्रोफाइल और उनके द्वारा किये गए ट्वीट का रुख कर लें.
बात गुजरे 28 फ़रवरी 2022 की है. शेन ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने ऑपरेशन श्रेड की शुरुआत की है (इसमें वॉर्न अपना वजन काम करने की बात कह रहे थे और इसकी शुरुआत किये हुए उन्हें 10 दिन हो गए थे) वॉर्न का लक्ष्य जुलाई तक दोबारा शेप में आना है अपने को मोटिवेट करने के लिए वॉर्न ने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी.
Operation shred has started (10 days in) & the goal by July is to get back to this shape from a few years ago ! Let’s go ???? #heathy #fitness #feelgoodfriday pic.twitter.com/EokgT2Hyhz
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 28, 2022
भले ही हार्ट अटैक को साधारण मानते हुए थाईलैंड पुलिस ने वॉर्न की मौत को नैचुरल कहा हो. लेकिन क्या फैट से फिट होने वाला शख्स नैचुरल तरीके से अपने शरीर में बढ़ चुकी वसा को कम करता है? इस सवाल का सबसे माकूल जवाब क्या है विज्ञान और तकनीक के इस युग में जनता उसे जानती है. बावजूद इसके हम ये बताना चाहेंगे कि जहां मील स्किप करना वेट लॉस की एक अहम रणनीति रहती है तो वहीं तमाम तरह की दवाएं और सप्लीमेंट्स भी वो अहम कारण हैं जो आदमी की मौत की वजह बन सकते हैं.
Steroids and diuretics are the celebrities choice for rapid results. Watch this space
— Salsa Valverde (@salsa_valverde) March 2, 2022
जैसा कि हम बता चुके हैं शेन वॉर्न की मौत के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं इसलिए अगर उन प्रतिक्रियाओं का अवलोकन करें तो तमाम लोग ऐसे हैं जो बार बार इसी बात को दोहरा रहे हैं कि कभी भी वो लुकिंग फिट वाले चोंचले का हिस्सा रहे ही नहीं. इसने हमेशा ही इंसान और उकसी सेहत का नुकसान किया है.
Never been a fan of this ‘looking fit’ fad… Looking fit & being healthy are two different things all together. Sadly these days the former is misunderstood to symbolise being healthy.
— Nilesh Sangoye (@NileshSangoye) March 4, 2022
वॉर्न की मौत के बाद बड़ा सवाल ये भी है कि क्या वो वजन कम करने के लिए दवाओं के भरोसे थे?
Looking Fit = Being Healthy in most cases unless you take on Steriods or help of pharmacology. Shane took Diuretics, Indian actors take tren, testosterone. Natural bodybuilders have less body fat and less body fat = good indicator of great health.
— Shawan (@Shawan_J) March 4, 2022
ट्विटर पर तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस बात को दोहरा रहे हैं कि फैट से फिट होने की मुहीम एक निरर्थक और फर्जी का मुद्दा है जिसने तमाम लोगों की जान ली है और अब वॉर्न भी इसी कड़ी का एक हिस्सा बन गए हैं.
These fitness regimes are absolutely unnecessary and uncalled don't know why people are so much obsessed with these... So sorry that Shane Warne had to leave us so early... RIP legend
— Shantanu (@Shaantanu_rai) March 4, 2022
वहीं यूजर इस बात को भी दोहरा रहे हैं कि पुरुषों की उम्र जैसे जैसे बढ़े उन्हें अपने रेगुलर हेल्थ चेक अप जरूर कराने चाहिए. इससे वो खुद को बचा सकते हैं.
It's important for men as they get older to have an annual health checkup, make an appointment today don't put it off.RIP Shane Warne
— I am not the droid you are looking for (AlanMK) (@GardeningAtNigh) March 4, 2022
इंटरनेट पर यूजर्स के सामने बड़ा सवाल ये भी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कसरत ही वॉर्न की जान की दुश्मन बन बैठी?
? was this the reason? Did his new exercise routine proved to be too much for his heart? He was great the way he was! Long life should be priority and allow some tradeoff with perfect physical fitness! A great soul gone too soon ?
— capt rajasekaran (@CaptRajasekaran) March 4, 2022
लोग ये भी कह रहे हैं कि फैट से फिट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सबसे पहले हमें अपने शरीर की भी सुननी चाहिए.
Fully agree ! I am personally surprised with the mad rush for stuff such as Keto diets and HIIT within my circle in Singapore …listening to the body is important
— Old_monk (@amitabh_gupta1) March 5, 2022
बहरहाल शेन वॉर्न के रूप में क्रिकेट जगत का चमकता सितारा सदा के लिए बुझ गया है और अपने पीछे छोड़ गया है सैंकड़ों सवाल जिनके जवाब जानना वक़्त की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि सवाल सीधे सीधे इंसान की जिंदगी और मौत से जुड़े हैं. शेन की मौत ने बता दिया है कि फैट से फिट होना इतना भी आसान नहीं है और इसकी कीमत इंसान की जान है.
बाकी आदमी शुरुआत में ही अपनी सेहत का ध्यान रख ले तो ठीक है. वरना बाद में यूं भी बचने की संभावनाएं बिलकुल न के बराबर हैं.
ये भी पढ़ें -
RIP Shane Warne: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अजेय रथ के 7 घोड़ों में से एक वॉर्न बहुत याद आएंगे!
India vs West Indies: विराट के ख़राब फॉर्म पर कप्तान रोहित ने सही और समझदारी भरी बात कही है!
विराट कोहली के बाद बात अजिंक्य रहाणे की, वो भी बेंच स्ट्रेंथ की जगह खा रहे हैं
आपकी राय