PSL खेलने वाले बाबर आजम से तिगुना पैसा स्मृति मंधाना IPL से कमाने जा रही हैं!
WPL यानी महिला आईपीएल में महिला खिलाड़ियों को मिले रकम के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा है. लोगों का कहना है कि हमारे यहां की महिला खिलाड़ी को PSL खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के तीन गुना पैसे मिले हैं. जिस तरह पाकिस्तान की हालत खराब है उसी तरह वहां के खिलाड़ियों की भी लंका लगी हुई है.
-
Total Shares
महिला आईपीएल (Women's IPL 2023) खिलाड़ियों की नालामी हो चुकी है. सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना है. जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. सुनने में आ रहा है कि स्मृति अपनी टीम की कप्तान भी बन सकती हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा शेफाली वर्मा को 2 करोड़ में दिल्ली ने खरीद लिया.
इस तरह भारत की महिला खिलाड़ी धीरे-धीरे ही सही क्रिकेट जगत में अपनी जगह अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं. अब उन्हें पुरुष खिलाड़ियों के समान ट्रीट किया जा रहा है. उन्हें समान अधिकार मिल रहा है. यह आने वाले समय के लिए बेहतरीन पहल है. इससे देश की बेटियों में एक नई उम्मीद जगी है.
असल में यहां बात ये नहीं है कि किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा गया बात यह है कि खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद पाकिस्तानी पुरुष खिलाड़ियों की किरकिरी शुरु हो गई. महिला खिलाड़ियों को मिले रकम के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा है. लोगों का कहना है कि हमारे यहां की महिला खिलाड़ी को PSL खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के तीन गुना पैसे मिले हैं. जिस तरह पाकिस्तान की हालत खराब है उसी तरह वहां के खिलाड़ियों की भी लंका लगी हुई है.
महिला खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद पाकिस्तानी पुरुष खिलाड़ियों की किरकिरी शुरु हो गई है
असल में महिला आईपीएल 2023 का पहला सीज़न 4 मार्च से खेला जाएगा. जिसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा मगर इसके पहले बाबर आज़म की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. क्योंकि वे पीएसएल में 1.24 करोड़ रुपये में बिके थे.
लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को महिलाओं का रूप धारण करके मैच खेलना चाहिए कम से कम उन्हें सही नीलामी तो हो जाएगी. पूरा सोशल मीडिया मीम से भरा पड़ा है. लोग बता रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी PSL से कितना कमाते हैं. पहले तो पाकिस्तान की हरकतों के कारण उनका आईपीएल से पत्ता साफ हो गया औऱ अब वे अपने ही घर में मारे-मारे फिरते हैं.
देखिए भारतीय प्रशंसक बाबर आजम और अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में क्या कह रहे हैं-
Smriti Mandhana 3.4 Crore (RCB)Deepti Sharma 2.6 Crore (UPW)Jemimah Rodrigues 2.2 Crore (DC)Shafali Verma 2 Crore (DC)Richa Ghosh 1.9 Crore (RCB)Pooja Vastrakar 1.9 Crore (MI)Harmanpreet Kaur 1.8 Crore (MI)*Babar Azam 1.2 Crore (PSL)#WPLAuction #WomensIPL
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 13, 2023
#SmritiMandhanaBabar Azam Price in PSL - 2.30 CR SMRITI MANDHANA - 3.4 Cr And they Compare PSL with IPL ??#WPLAuction #WPL2023 @mandhana_smriti pic.twitter.com/EXBxSvfKs9
— Sunny Yadav (@SunnyYa67011052) February 13, 2023
Babar Azam and other Pakistani players while watching this Auction.#WPLAuction #WomensIPL pic.twitter.com/RAlP4rSgeD
— Jai Upadhyay (@jay_upadhyay14) February 13, 2023
आपकी राय