ऐसा शॉट और गेंदबाजी देखकर हैरान रह जाएंगे आप!
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा वहाब रियाज की गेंद पर लगाई गई एक बाउंड्री चर्चा का विषय बन गई है, जानिए क्या किया था स्मिथ ने.
-
Total Shares
इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने कुछेक मौकों को छोड़कर ज्यादातर समय अपने फैंस को निराश किया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच को ही ले लीजिए. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने इतनी खराब गेंदबाजी की उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. खासकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को फेंकी गई एक गेंद चर्चा का विषय बन गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ कर रख दी. शानदार हाफ सेंचुरी बनाने वाले स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में एक ऐसा शॉट लगाया जिससे देखने वाले हैरान रह गए. स्मिथ ने ये शॉट और किसी के नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज के खिलाफ लगाया था. आइए जानें कि आखिर स्मिथ ने कैसे लगाया था ये शॉट.
स्मिथ का बेहतरीन शॉट, वहाब की हैरान करने वाली गेंदबाजीः
स्टीवन स्मिथ को वैसे भी शफल करने के लिए जाना जाता है, यानी वह अपनी बैटिंग के दौरान अक्सर आगे निकलकर शॉट लगाते रहते हैं. लेकिन पारी के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर स्मिथ ने एक चौंकाने वाले कदम उठाया. स्मिथ अपने तीनों स्टंप खाली छोड़कर बिल्कुल ऑफ साइड की तरफ खड़े हो गए. यानी स्मिथ के तीनों स्टंप साफ-साफ दिख रहे थे. लेकिन इस मौके पर वहाब रियाज ने हैरान करने वाली गेंद फेंकी. तीनों स्टंप दिखने के बावजूद उन्होंने गेंद स्टंप की तरफ न फेंककर ऑफ स्टंप के बाहर खड़े स्टीवन स्मिथ के बल्ले पर फेंक दी. बस फिर क्या था, स्मिथ ने तुरंत ही गेंद को गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
देखें: स्टीवन स्मिथ का हैरान करने वाला शॉट
स्टीवन स्मिथ के इस शॉट ने सबको हैरत में डाला! (फोटो पर क्लिक करके देखें)) |
वहाब रियाज की इस खराब गेंदबाजी की लोगों ने कड़ी आलोचना की और सोशल मीडिया पर वहाब की इस गेंदबाजी का जमकर मजाक बना. हैरानी की बात ये है कि स्मिथ ने तीनों स्टंप छोड़ने का फैसला अचानक नहीं लिया था बल्कि उन्होंने ऐसा वहाब के गेंदबाजी रनअप को शुरू करने से पहले ही कर दिया था. यानी वहाब को स्मिथ की पोजिशन पता थी और तीनों स्टंप साफ-साफ दिख रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने क्यों गेंद को स्टंप की ओर फेंकने की बजाय स्मिथ को बाउंड्री मारने के लिए गिफ्ट कर दी, ये तो वहाब ही बता सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सिर्फ 43 गेंद पर 61 रन नाबाद पार खेली. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और मैच 21 रन गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मैचों में जिस टीम ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया, वह है पाकिस्तान की टीम. खिताब जीतना तो छोड़िए पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बन सकी. पाकिस्तान की टीम ने अपने चार मैचों में सिर्फ बांग्लादेश को हराया जबकि उसे न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा वहाब रियाज का मजाकः
When you are an expert in stone throwing, you always hit the target, even if the target is running away.#AUSvPAK pic.twitter.com/7QqQ2bb92S
— Zaid Hamid (@SirZaidHamid) March 25, 2016
Foul Foul Foul Foul ..... 'Give Him A Red Card' This is not a cricket shot....#AUSvPAK pic.twitter.com/qhdG7xnTB5
— Sir Javed Miandad (@SirJohnRoe) March 25, 2016
No, This isn't a pic of the Non-Strikers end. This is from where Steven Smith hit Wahab Riaz for a boundary ???? pic.twitter.com/LSFDW7eRIR
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 25, 2016
जब ऑफ साइड में ऑउट रखा हो और सामने वाले घर से बॉल न मिलती हो... pic.twitter.com/MLD8UMRLAb
— ख़बरबाज़ी (@khabarbaazi) March 25, 2016
Smith offered his wicket to Wahab but Wahab is not greedy and gave full toss on his bat. What a guy big heart.Legend pic.twitter.com/aw80VzMlPX
— Mujeeb (@AlexMujeeb) March 25, 2016
आपकी राय