New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 जून, 2017 06:51 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान ने 338 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन अप को देखते हुए लगता है कि ये स्कोर सच में काफी बड़ा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया ने कभी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई हो. मैदान घर का हो या बाहर का. भारत ये कारनामा हर जगह कर चुका है. सेकंड ईनिंग में बल्लेबाजी करते हुए भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है.

2012 में टीम इंडिया ने बनाए थे 330 रन

एशिया कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 329 रन बनाए. उस मुकाबले में मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक जड़े थे. भारत के बॉलर्स फ्लॉप साबित हुए थे. दूसरी ईनिंग में जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो भारत ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिया. जिसके बाद संकटमोचक विराट कोहली ने शानदार 183 रन जड़े थे और भारत को मैच जिताया था.

1998 में बनाए 316 रन

1998 में हुए सिल्वर जुबली इंडीपेंडेट कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए. सईद अनवर (114 रन) और एजाज एहमद ने 117 रन की शानदार पारी खेली थी. दूसरी ईनिंग में जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो गांगुली की शानदार (124 रन) पारी की बदौलत भारत ने आसानी से मैच जीत लिया.

sehwag_061817064503.jpg

2008 में बनाए 301 रन

कराची में खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए. जिसमें शोएब मलिक ने 125 रन की पारी खेली. दूसरी ईनिंग में सेहवाग के 119 रन की बदौलत भारत ने 47 बॉल रहते हुए ही मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- 

Video : पाकिस्‍तान का इतना मजाक, अब तो दया आने लगी है

...तो भारत-पाक मुकाबले का नतीजा तय है !

मैच को लेकर ऐसा क्रेज, टीम इंडिया को बनाया सेना

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय