New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 मार्च, 2015 08:58 AM
कपिल देव
कपिल देव
 
  • Total Shares

गेंदबाज अहम होते हैं. आयरलैंड की टीम को पूरी तरह से पेशेवर भारतीय टीम से मिली हार के बाद इस बात का अहसास हो गया होगा. उन्होंने मैच की शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक इसे पूरा नहीं कर पाए.

इस मैच में आयरलैंड के साथ-साथ भारत के लिए भी कुछ सबक थे. भारत के तेज गेंदबाजों को समझना चाहिए कि गेंदबाजी केवल गेंद फेंकना या मारना नहीं होती. सभी पिच एक जैसी नहीं होती. ये जगह-जगह बदलती रहती हैं. विकेट और हालात का जायजा लेकर अपना बेहतर प्रदर्शन करना एक कला होती है. आप कोशिश कर सकते हैं और उछाल दे सकते हैं, लेकिन सीम और स्विंग भी अहम होते हैं.

धोनी ने स्पिनरों का बेहतर इस्तेमाल किया. उन्होंने आर. अश्विन को मौका दिया और एक ऑफ स्पिनर टीम की गेंदबाज इकाई का अहम सदस्य बन गया. अश्विन ने खुद को विकेट लेने के लिए तैयार किया और कामयाबी हासिल की. मुझे उसकी आक्रमकता पंसद है. 1985 में जब भारत ने आस्ट्रेलिया में विश्व कप जीता था तो उसका श्रेय गेंदबाजों को मिला था. बल्लेबाजों पर कोई बड़ा स्कोर बनाने का दबाव नहीं था इस बात से टीम को हौंसला मिला था.

मैं जितना धोनी को जानता हूँ, मुझे विश्वास है कि अब उसने पूरा चार्ज ले लिया है. इसका मतलब ये नहीं कि वो पहले टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत नहीं थे, लेकिन अब उनकी अहमियत बढ़ गई है. मैदान में गेंदबाजों को आक्रामक बनाने के लिए वो उनसे लगातार बात कर रहे हैं. उन्हें इस बात का अहसास है कि ये टीम अभी परिपक्व नहीं हैं. खिलाड़ियों को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है.

टीम ने ओपनर बल्लेबाजों की वजह से बेहतर प्रदर्शन किया. टीम मैनेजमेंट को खुश होना चाहिए कि उन्हें इस टूर्नामेंट में शिखर धवन का दूसरा शतक देखने को मिला और रोहित शर्मा ने आधी सेंचुरी के साथ उनकी मदद की. रैना और जडेजा को रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में उनके योगदान का श्रेय भी मिलना चाहिए. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच से उनकी तरक्की हुई है.

मैं बांग्लादेश को शानदार जीत के लिए मुबारक बाद देना चाहता हूँ. यह जीत उनके क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद की जाएगी. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को 15 साल पहले ही मान्यता मिल गई थी. लेकिन विश्वकप के क्वॉटर फाइनल में जगह बनाकर उन्होंने अपनी तरक्की को दर्शा दिया है. बहुत शानदार तरीके से उन्होंने इंग्लैंड का सफाया कर दिया. मैं उनके देश में इस जीत के बाद खुशी के जश्न की कल्पना कर सकता हूँ.

#क्रिकेट, #विश्वकप 2015, क्रिकेट विश्व कप, 2015, टीम इंडिया

लेखक

कपिल देव कपिल देव

लेखक पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय