Tokyo Olympics 2021: कौन हैं भवानी देवी जिनके लिए हम भारतीयों का थैंक-यू बहुत छोटी चीज है!
भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. देश को गर्व इस बात पर होना चाहिए कि तमिलनाडु की भवानी देवी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज बन गई हैं.
-
Total Shares
खेलों को लेकर हम भारतीय बड़े पर्टिकुलर हैं. जैसा देश का मिजाज है, एक दौर था जब खेल का मतलब क्रिकेट और हॉकी होता था इसके अलावा जो कुछ है, वो समय ₹, पैसे और रिसोर्स की बर्बादी की तरह देखा जाता था. फिर दौर बदला और बैडमिंटन, लॉन टेनिस, कबड्डी, हॉकी, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, रेसलिंग जैसे खेल अस्तित्व में आए या ये कहें कि इन खेलों में लोगों को ठीक ठाक पैसा दिखा और वो इन खेलों की तरफ आकर्षित हुए. लेकिन सवाल ये है कि क्या 'खेल' को इतने तक ही सीमित किया जा सकता है? क्या खेल बस यही हैं? जवाब है नहीं. दुनिया में तमाम खेल खेले जा रहे हैं और इन्हीं खेलों में एक खेल है तलवारबाजी. भारत में तलवार बाजी को अब तक सिर्फ हमने टीवी पर ही देखा मगर आज भवानी देवी के कारण भारत में तलवारबाजी को पहचान मिल गई है. हमें ये देखकर बिल्कुल भी आश्चर्य में नहीं पड़ना चाहिए यदि हम भविष्य में ऐसे सेंटर्स देखें जहां तलवारबाजी सिखाई जा रही है और मां बाप वहां अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए कतार में खड़े हैं. ज्ञात हो कि भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. देश को गर्व इस बात पर होना चाहिए कि तमिलनाडु की भवानी देवी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज बन गई हैं.
भवानी देवी ने तलवारबाजी के रूप में एक ऐसे खेल को पहचान दे दी है जिसके बारे में चुनिंदा लोग ही जानते थे
एक ऐसा खेल जिसे हम भारतवासी अब तक शायद ही खेल मानते हों, उसके चमकते सितारे यानी भवानी देवी के बारे में जानकारी खुद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दी है. भवानी देवी की उपलब्धि को लेकर खेल मंत्री ने ट्वीट किया है और उन्हें बधाई दी है. बताते चलें कि 27 साल की भवानी तलवारबाजी का सेबर इवेंट में पारंगत हैं.
The 1st ever fencer from India to qualify for the @Olympics in women’s individual sabre, Bhavani Devi is trained by our SAI coach Sagar Lagu in SAI Training Center, Thalassery and actively supported by @GoSportsVoicesThank you @DeepthiBopaiah and team! https://t.co/iNdhm7qhhx
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 15, 2021
अब तक देश के सामने गुमनाम रहीं भवानी ने एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग (AOR) के आधार पर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. हालांकि भवानी के ऑफिशियल क्वालीफिकेशन पर मुहर 5 अप्रैल को उस वक़्त लगेगी जब रैंकिंग जारी होगी. कहना गलत नहीं है कि 2017 में आइसलैंड में पहली इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाली भवानी वो महिला हैं जिन्होंने पहली बार तलवारबाजी में पदक जीतकर उसे भारत की झोली में डाला था.
C A Bhavani Devi has done the country proud by becoming the first Indian fencer to qualify for the Olympics. Daughter of a temple priest in Washermanpet, Chennai has successfully battled conservatism to reach this landmark.#BhavaniDevi https://t.co/iniwd1qepP
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 15, 2021
2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैंपियन हैं और ये अपने मे दुर्भाग्यपूर्ण था कि भवानी 2016 के रियो ओलंपिक में जगह नहीं बना पाई थीं.इतनी काबिलियत के बावजूद भले ही भवानी अब तक देश और देश की जनता के सामने गुमनामी में रह रही थीं. मगर खेल मंत्री के ट्वीट के बाद जिस तरह पूरे देश का प्यार भवानी के लिए उमड़ा है उससे जहां एक तरफ खुशी मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ हैरत भी होती है ये जानकर कि एक आम भारतीय का खेलों के प्रति रवैया क्या है?
Yet another feather in India's cap !One more milestone for women in Sports with Sabre fencer #BhavaniDevi scripting history by becoming the first-ever Indian fencer to secure an #Olympic berth. Heartiest congratulations ???? #TokyoOlympics2021 @IamBhavaniDevi pic.twitter.com/2CDyh0ErlO
— Sonal Goel IAS (@sonalgoelias) March 15, 2021
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक की घोषणा हो चुकी है. जैसी रिपोर्ट्स आ रही हैं टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि भवानी भारत की झोली में ओलंपिक का गोल्ड डलवा पाती हैं या फिर हर बार की तरह तलवारबाजी जैसे खेल में भी चीन, अमेरिका, जापान जैसे खेलों का दबदबा रहेगा?
#BhavaniDevi ,#Fencer ,#TokyoOlympics Tamil Nadu's Chadalavada Anandha Bhavani Devi scripted history on Sunday as she became the first-ever fencer from India to quality for Olympic Games. Bhavani secured a spot for the Tokyo Olympics at the World Cup in Hungary. pic.twitter.com/baZ4ewBusQ
— satyendra soni (@soni_saty) March 15, 2021
टोक्यो ओलंपिक और भवानी देवी के मद्देनजर सवाल तो तमाम हैं जिनके जवाब के लिए हमें केवल इंतजार करना होगा. बाकी भवानी के रूप में एक उम्दा शुरुआत तो हुई है साथ ही हमें खेलों की दुनिया में तलवारबाजी का महत्व भी पता चला है और इसके लिए हमें और किसी को नहीं बल्कि भवानी देवी को थैंक यू कहना चाहिए जिन्होंने अपने नाम के अनुरूप काम किया है.
ये भी पढ़ें -
Punam Raut: टीम इंडिया का नायाब हीरा जिसने संघर्षों का 'दंगल' लड़कर पाया मुकाम
क्रिकेट 'Gentleman Game' है ये कोरी लफ़्फ़ाज़ी है, सिराज-बुमराह मामले से सिद्ध हुआ!
Mithali Raj: नृत्य में पारंगत एक 'आलसी' लड़की का वर्ल्ड क्रिकेट में 'नजीर' बन जाना!
आपकी राय