क्या BCCI-गांगुली के चक्रव्यूह में फंस गए Virat Kohli? सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कयास
केपटाउन में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. विराट के इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की बेचैनी बढ़ा दी है और सौरव गांगुली से लेकर बीसीसीआई तक अलग अलग कारण हैं जो विराट के इस फैसले के जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
-
Total Shares
केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच मायूसी का कुहासा अभी छंटा भी नहीं था ऐसे में कप्तान कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले ने फैंस को हैरत में डाल दिया है. ध्यान रहे अभी बीते दिन ही भारत एयर साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हुई है. भारत ने यह सीरीज 2-1 से गंवा दी थी. दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली की थी जबकि एक मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल थे. सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को तमाम तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था और हार का पूरा ठीकरा कप्तान कोहली और उनके खराब फॉर्म पर फूटा था.
टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कहते हुए विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है. नोट में तमाम ऐसी बातें हैं जो क्रिकेट के अलावा कोहली फैंस की आंखें नम कर देंगी.
इस खबर के बाद कि विराट ने टेस्ट की कप्तानी से अलविदा कह दिया है फैंस को गहरा आघात लगा है
कोहली ने लिखा है कि मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है. और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी. हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है. और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है.
कोहली ने ये भी लिखा, 'इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई. मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 परसेंट देने में विश्वास किया है और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं तो मैं जानता हूं कि यह सही काम नहीं है. मुझे अपने दिल मे पूरी तरह से स्पष्टता होनी जरूरी है और मैं टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए कोहली ने ये भी लिखा कि, 'मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे इतने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने का मौका दिया. इससे ज्यादा मैं टीम के उन साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे उस विजन, जो पहले दिन से मैं इस टीम के साथ लेकर चला था, में ढले और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानी.
BCCI congratulates #TeamIndia captain @imVkohli for his admirable leadership qualities that took the Test team to unprecedented heights. He led India in 68 matches and has been the most successful captain with 40 wins. https://t.co/oRV3sgPQ2G
— BCCI (@BCCI) January 15, 2022
वहीं विराट कोहली के इस ट्वीट पर बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है. बोर्ड की तरफ से जो ट्वीट किया हुआ है उसमे लिखा है कि, 'BCCI टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया.उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमे से 40 टीम इंडिया ने जीते.
जैसा कि हम बता चुके हैं कोहली द्वारा लिए गए इस फैसले ने फैंस को आहत किया है तो सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है. चाहे वो कप्तान कोहली हों या फिर बीसीसीआई और सौरव गांगुली विराट के इस्तीफे को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं.
आइये जानें विराट और उनके इस्तीफे को लेकर क्या कह रहे क्रिकेट फैंस.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि आपको पिछले कुछ वर्षों में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा बहुत प्यार किया गया है. वे इस चरण में भी आपका समर्थन करेंगे. आगे आने वाली परियों के लिए शुभकामनाएं.
Dear @imVkohli, you’ve been greatly loved by millions of cricket fans over the years. They will support you in this phase too.Best wishes for the various other innings to come!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2022
विराट के इस फैसले ने पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी हैरत में डाल दिया है. रवि शास्त्री ने ट्वीट किया है कि विराट आप सिर ऊंचा करके जा सकते हैं. कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ लोगों ने हासिल किया है. निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान. वहीं शास्त्री ने ये भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए ये एक दुखद दिन क्योंकि यह टीम है जिसे हमने मिलकर बनाया है.
Virat, you can go with your head held high. Few have achieved what you have as captain. Definitely India's most aggressive and successful. Sad day for me personally as this is the team ?? we built together - @imVkohli pic.twitter.com/lQC3LvekOf
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 15, 2022
हर्ष भोगले ने ट्वीट किया है कि टेस्ट मैच के कप्तान के तौर पर उन्होंने जो हासिल किया, उस पर विराट कोहली को बहुत गर्व हो सकता है. नंबर कहानी बताएंगे.
Virat Kohli can be very proud of what he achieved as a test match captain. The numbers will tell a story but they won't tell you of his fierce desire to play and win at test cricket.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 15, 2022
सुरेश रैना ने ट्वीट किया है कि विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले से उन्हें गहरा आघात लगा है. लेकिन जो फैसला विराट ने लिया है हमें उसका भी सम्मान करना चाहिए.
Although I also am shocked by @imVkohli sudden decision, I respect his call. I can only applaud him for what he has done for world cricket & India. Easily one of the most aggressive and fittest players India has had. Hope he’d continue to shine for India as a player. pic.twitter.com/W9hJGAYqhv
— Suresh Raina?? (@ImRaina) January 15, 2022
सोशल मीडिया पर फैंस ये नहीं समझ पा रहे कि विराट द्वारा लिए गए इस फैसले पर वो क्या कहें.
?? All of us right now:@imVkohli #ViratKohli #BharatArmy pic.twitter.com/b7agPviuCY
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 15, 2022
विराट के इस्तीफे पर BCCI की हो रही है तीखी आलोचना!
अब जबकि विराट ने इस्तीफ़ा दे दिया है तो तमाम यूजर्स हैं जो इस बात को कह रहे हैं मौजूदा वक़्त में इंडियन क्रिकेट पॉलिटिक्स का शिकार है.
Racism : South AfricaCorruption : Pakistan Age : WIPolitics : Indian CricketDownfall of cricket is back in India
— Sachin Shakya (@sshakya2) January 15, 2022
जैसा कि हम बता चुके हैं इस खबर के बाद कि विराट ने कप्तानी छोड़ दी है सोशल मीडिया पर लोग उदास हैं. तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस बात को लेकर एकमत हैं कि जल्द ही कोहली को इतिहास बना दिया जाएगा और ये सब बीसीसीआई के इशारों पर होगा.
Very soon he will be FORCED to retire. Before we know, Kohli will be history. Don’t tell me BCCI does not have a hand in this. They are destroying a champion batsman and a brilliant leader. This is not good.
— Cricketologist (@AMP86793444) January 15, 2022
यूजर्स यही कह रहे हैं कि जो हुआ है उसके लिए बीसीसीआई को कभी माफ़ नहीं किया जाएगा.
CSA AND BCCI WILL BE THE SH1TTIEST BOARDS TO EXIST IN THE HISTORY OF THE SPORT.Imagine treating AB De Villiers and Virat Kohli like that. Can never forget. Can never forgive. I hate them.
— ALASKA? (@Aaaaaaftab) January 15, 2022
आखिर क्यों निशाने पर हैं सौरव गांगुली
विराट ने कप्तानी छोड़ी है और ये सख्त फैसला उन्हें क्यों लेना पड़ा इसकी एक अहम् वजह सौरव गांगुली को माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम ट्वीट्स की भरमार है जिनमें यूजर्स इस बात पर बल दे रहे हैं कि जो हुआ है वो सिर्फ और सिर्फ सौरव गांगुली के इशारों पर हुआ है.
Indian cricket fans to bcci, ganguly after Virat Kohli sudden retirement from test cricket captaincy too.... #viratkholi #ViratKohli pic.twitter.com/o6W9oFFiZ2
— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) January 15, 2022
सवाल ये है कि क्या विराट के साथ लगातार साजिश को अंजाम दिया जा रहा था?
Congratulations Sourav Ganguly, Jay shah..Chetan sharma aur wo log bhi Jo samne na aaye...!!??We lost this....Congrats guys..!!@SGanguly99 @JayShah @BCCI#ViratKohli pic.twitter.com/dd2Ql5DPqb
— Saurabh (@SaurabhMuSiCaL) January 15, 2022
यूजर्स सोशल मीडिया पर सीधे सीधे सौरव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों का मानना है कि सौरव नहीं चाहते थे कि कप्तानी विराट के पास रहे
This whole Virat Kohli fiasco is all on Sourav Ganguly. The most overrated Indian captain and the most useless BCCI President ever. https://t.co/VK4kestPul
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 15, 2022
बहरहाल बात विराट की टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की चल रही है. तो इस फैसले पर हैरत इसलिए भी नहीं हो रही है क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था. कह सकते हैं कि उसी दिन ये मान लिया गया था कि जल्द ही विराट का सूरज अस्त होने वाला है.
खैर विराट के साथ नाइंसाफी हुई है या ये फैसला उन्होंने खुद लिया है निर्णय जनता ले. जनता ही ये बताए कि इस पूरे प्रकरण में विराट के साथ राजनीति हुई है या उनकी हालत का जिम्मेदार उनका ख़राब फॉर्म है.
ये भी पढ़ें -
2022 विराट कोहली के लिए उम्मीदों भरा है, 2021 सेंचुरी भी नहीं, रुसवाई अलग मिली!
2021 में टीम इंडिया ने आसमान और पाताल दोनों देख लिए
83 Movie: कपिल देव की टीम के कमाल का रोमांच महसूस करने के लिए इन 9 सवालों की तह तक जाइये...
आपकी राय