जब विराट ने सचिन के आगे सिर झुकाया, तो सचिन ने क्या कहा
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जिस अंदाज में सचिन तेंडुलकर के प्रति अपना सम्मान दर्शाया, उसका पूरा देश फैन हो गया.
-
Total Shares
जब पूरे देश की नजरें पाकिस्तान से जीत छीनकर टीम इंडिया की झोली में डाल रहे विराट कोहली पर थी तो इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अपनी हाफ सेंचुरी बनाई और अपना सिर उस खिलाड़ी के आगे झुका दिया जिसे इस खेल का भगवान कहा जाता है. कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को अपना आदर्श मानते हैं और जब खुद सचिन कोहली की बैटिंग देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हों तो शायद कोहली के लिए इससे बेहतरीन मौका नहीं हो सकता है.
तभी तो उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद अपना सिर टीम इंडिया को कई बेहतरीन और यादगार जीत दिलाने वाले अपने हीरो के आगे सिर झुका दिया. इस लम्हे को भारतीय क्रिकेट के सबसे खूबसूरत लम्हों में शुमार किया जा सकता है. इसने यह भी दिखाया कि महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ कोहली कितने बेहतरीन इंसान हैं. कोहली के इस अंदाज ने सचिन के दिल को छू लिया और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, महान जीत टीम इंडिया, 'विराट कोहली पारी और इस अभिव्यक्ति के लिए शुक्रिया.'
टी20 वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के बाद सचिन के सामने सिर झुकाते हुए विराट कोहली |
Great Win Team India. Thank you for the innings and gesture @imVkohli! #IndvsPak (1/2)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 19, 2016
जीत के बाद टीम इंडिया द्वारा स्टैंड में मौजूद सचिन के प्रति व्यक्ति किए गए सम्मान ने तो सचिन को इस कदर भाव-विभोर कर दिया कि उन्हें कहना पड़ा कि जिस अंदाज में टीम इंडिया ने मैच के बाद उन्हें अभिवादन किया उन्हें ऐसा लगा कि वह कभी रिटायर ही नहीं हुए.
Team India returning to the dressing room after the game, waved to me. Felt like I never left the team...#IndvsPak (2/2)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 19, 2016
Thank you for the positive energy & wishes. To do it in front of my idol @sachin_rt feels surreal. #Grateful pic.twitter.com/YaOMT4T6oD
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2016
सचिन तेंडुलकर होने का मतलब क्रिकेट और इस देश के लिए क्या है ये 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने बिल्कुल सही शब्दों में बयां किया था. तब सचिन को अपने कंधों पर उठाए कोहली ने कहा था, 'तेंडुलकर ने 21 सालों तक देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाया है, अब ये भार उठाने की बारी मेरी है.'
2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन को कंधे पर उठाकर विक्ट्री लैप देते विराट कोहली |
अब 2016 में भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भी कोहली ने कुछ उसी अंदाज में अपने आदर्श के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया. पाकिस्तान पर जीत के बाद कोहली ने कहा, 'अपने बचपन में मैंने उन्हें भारत के लिए ऐसा (मैच जिताते) करते हुए देखा है और अब मेरे पास उनके सामने ऐसा करने का अवसर है, इसलिए ये एक अहसास है जिसे बयां नहीं किया जा सकता है.'
इन दो महान खिलाड़ियों द्वारा एक दूसरे के प्रति दिखाए सम्मान ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की महानता को दिखाया बल्कि लोगों का दिल छू लिया.
Wow. That Kohli-Sachin moment. A better love story than Twilight.
— Trendulkar (@Trendulkar) March 19, 2016
विराट कोहली की तारीफों के बंधे पुलः टी20 वर्ल्ड कप में शानदार हाफ सेंचुरी बनाकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने वाले विराट कोहली हर जगह छा गए. सोशल मीडिया पर तो उनकी तारीफों वाले ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. बारिश के बाद जबर्दस्त टर्निंग ट्रैक और मुश्किल विकेट पर बैटिंग को आसान बना दे ने वाले कोहली को पारी को सबसे अच्छे शब्दों में बयां किया ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने, उन्होंने लिखा, 'ये 50 रन की पारी इस विकेट पर 237 रन के बराबर है.'
That 50 is worth approximately 237 on this pitch....
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) March 19, 2016
Brilliant innings @imVkohli on a tough surface... Well done!!! Expected more from @SAfridiOfficial and @realshoaibmalik with the ball.
— Brian Lara (@BrianLara) March 19, 2016
Virat is the best finisher of the game I ever seen in last 20 year of my career..but Pak team tried their best but just couldn't finish it
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 19, 2016
In Kohli we trust ......#IndvsPak #WCT20 #wegotthis
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) March 19, 2016
Salute @imVkohli definitely the best cricketer of the current generation. Hats off!! #INDvsPAK
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) March 19, 2016
वेलडन, विराट कोहली ऐंड सचिन तेंडुलकर!
आपकी राय