New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 मार्च, 2017 09:32 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

जहां खेल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम जीत की जंग लड़ रही हैं. वहीं, दोनों टीमों बोर्ड भी इस जंग में उतर गए हैं. जी हां, जंग भी ऐसी कि लोगों को ध्यान ग्राउंड से खींचकर खुद पर कर लिया. मामला था एक आउट का... और कोई नहीं विराट कोहली का. उन्हें आउट क्या दिया गया, दोनों बोर्ड सोशल मीडिया पर भिड़ गए. आइए पहले जानते हैं कि ग्राउंड पर ऐसा हुआ क्या था... दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान कोहली 15 रन पर खेल रहे थे और एलबीडब्लू आउट करार दिए गए जिसके बाद अंपायर के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

1_030617080337.jpg

आखिर हुआ क्या?

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड की गेंद विराट के पैड पर लगी थी जिसके बाद अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। विराट ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला नहीं बदला गया और विराट को आउट दिया गया। गेंद विराट की पैड पर लगी तो दो आवाजें सुनी दी ऐसा लग रहा था कि गेंद विराट के बल्ले के किनारे से लगी है। तीसरे अंपायर ने अपने फैसले को सुनाने में काफी समय लिया। लेकिन कोई असर नहीं हुआ और विराट को आउट दे दिया गया। विराट के आउट होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके पूछा है कि 'क्या विराट आउट थे! बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'आउट या नॉट आउट? रिचर्ड केचलेवोरफ ने सोचा यह आउट है। लेकिन आप क्या सोचते हैं?'

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ऑफिशियल साइट ने भी ट्वीट कर लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने भी अलग तस्वीर के साथ ट्वीट करके बताया कि डिसीजन टफ था लेकिन कोहली आउट थे... 

इस फैसले के बाद कई लोगों ने अंपायक के फैसले को लेकर नाराजगी जताई. एक ने ट्विटर लिखा है कि बेनिफिट ऑफ़ डाउट बल्लेबाज को मिलता है. ऐसे में विराट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था और कई यूजर्स ने तो अंपायर की अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए... 

इस फैसले से टीम इंडिया एक बार फिर से मुश्किल में फंस सकती है क्योंकि जिस समय विराट आउट हुए उस समय भारतीय टीम की कुल बढ़त 25 रन थी और टीम इंडिया को यहां पर एक अहम साझेदारी भी जरूरत थी. विराट कोहली का ये विकेट अब टेस्ट और सीरीज़ के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है. बात रही ट्विटर वॉर की तो बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट.. दोनों बोर्ड के उतरने के बाद लोगों ने भी विराट कोहली को गलत डिसीजन का शिकार बताया है.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली और मोदी के लिए 'वन मैन शो' होना संकट से भरा !

धोनी की बातों में छिपा है विराट के फ्लॉप होने का राज

स्पिन के जाल में उलझते भारतीय बल्लेबाज

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय