कोहली आउट या नॉट आउट? भारत-ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में जंग !
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में कोहली के आउट के फैसले से BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बहस छिड़ गई. कोहली आउट थे या नॉट आउट. इस सोशल मीडिया पर काफी छिड़ी रही.
-
Total Shares
जहां खेल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम जीत की जंग लड़ रही हैं. वहीं, दोनों टीमों बोर्ड भी इस जंग में उतर गए हैं. जी हां, जंग भी ऐसी कि लोगों को ध्यान ग्राउंड से खींचकर खुद पर कर लिया. मामला था एक आउट का... और कोई नहीं विराट कोहली का. उन्हें आउट क्या दिया गया, दोनों बोर्ड सोशल मीडिया पर भिड़ गए. आइए पहले जानते हैं कि ग्राउंड पर ऐसा हुआ क्या था... दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान कोहली 15 रन पर खेल रहे थे और एलबीडब्लू आउट करार दिए गए जिसके बाद अंपायर के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
आखिर हुआ क्या?
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड की गेंद विराट के पैड पर लगी थी जिसके बाद अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। विराट ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला नहीं बदला गया और विराट को आउट दिया गया। गेंद विराट की पैड पर लगी तो दो आवाजें सुनी दी ऐसा लग रहा था कि गेंद विराट के बल्ले के किनारे से लगी है। तीसरे अंपायर ने अपने फैसले को सुनाने में काफी समय लिया। लेकिन कोई असर नहीं हुआ और विराट को आउट दे दिया गया। विराट के आउट होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके पूछा है कि 'क्या विराट आउट थे! बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'आउट या नॉट आउट? रिचर्ड केचलेवोरफ ने सोचा यह आउट है। लेकिन आप क्या सोचते हैं?'
OUT or NOT OUT ? Richard Kettleborough thought it was out. What do you think ? #Virat @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/ytG40lfuwt
— BCCI (@BCCI) March 6, 2017
जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ऑफिशियल साइट ने भी ट्वीट कर लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने भी अलग तस्वीर के साथ ट्वीट करके बताया कि डिसीजन टफ था लेकिन कोहली आउट थे...
It doesn't get much tighter than that! Kohli gone... #INDvAUS pic.twitter.com/zYwgwmZz2J
— cricket.com.au (@CricketAus) March 6, 2017
इस फैसले के बाद कई लोगों ने अंपायक के फैसले को लेकर नाराजगी जताई. एक ने ट्विटर लिखा है कि बेनिफिट ऑफ़ डाउट बल्लेबाज को मिलता है. ऐसे में विराट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था और कई यूजर्स ने तो अंपायर की अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए...
@BCCI @Paytm NOT OUT. CLEARLY NOT OUT. AUSTRALIA DIDN'T EVEN APPEAL.
— Sakshi. (@KohlisFlickShot) March 6, 2017
@BCCI @Paytm not out yaar.... 1 wrong decision can change the whole match ????????????????
— One InDsPoilaBoishak (@Aninditapriya) March 6, 2017
इस फैसले से टीम इंडिया एक बार फिर से मुश्किल में फंस सकती है क्योंकि जिस समय विराट आउट हुए उस समय भारतीय टीम की कुल बढ़त 25 रन थी और टीम इंडिया को यहां पर एक अहम साझेदारी भी जरूरत थी. विराट कोहली का ये विकेट अब टेस्ट और सीरीज़ के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है. बात रही ट्विटर वॉर की तो बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट.. दोनों बोर्ड के उतरने के बाद लोगों ने भी विराट कोहली को गलत डिसीजन का शिकार बताया है.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली और मोदी के लिए 'वन मैन शो' होना संकट से भरा !
आपकी राय