बीसीसीआई ने हर्षा भोगले को आईपीएल कॉमेंट्री से क्यों हटाया?
अपने धारदार कॉमेंट्स के लिए पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को आईपीएल की कॉमेंट्री से हटा दिया गया है, आखिर अचानक बीसीसीआई ने क्यों उठाया ये कदम, जानिए.
-
Total Shares
अपने लाजवाब कॉमेंट्स और बेहतरीन कॉमेंट्री के लिए पहचाने जाने वाले हर्षा भोगले की आवाज इस बार के आईपीएल में आपको सुनने को नहीं मिलेगी. जी हां, बीसीसीआई ने अचानक ही बिना कोई वजह बताए हर्षा का आईपीएल कॉमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.
हर्षा भोगले क्रिकेट कॉमेंट्री की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं और वह 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से ही इस धनी टी20 लीग की कॉमेंट्री करते आए हैं. हर्षा भोगले को बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक लेटर नहीं आया है लेकिन उन्हें इस बारे में बता दिया गया है. भोगले ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
Would have been nice to be part of @IPL again. Was in fact looking forward to it. Favourite tournament. Hope #IPL9 is a blockbuster.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 9, 2016
भोगले ने कहा कि उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए जाने की जानकारी नहीं है. भोगले ने कहा, ‘किसी ने मुझे कुछ नहीं बताया. मुझे अभी तक आधिकारिक तौर पर कारण नहीं बताया गया है. मुझे इतना ही बताया गया है कि 'यह बीसीसीआई मैनेजमेंट का निर्णय' है.’
यहां तक कि आईपीएल के प्रॉडक्शन हाउस द्वारा हर्षा भोगले की टिकटें भी बुक कर दी गई थीं. आईपीएल का प्रॉडक्शन राइट्स बीसीसीआई के पास है जबकि इसका टेलिकास्ट राइट्स सोनी सिक्स के पास है.
क्या है हर्षा को हटाने की वजह?
हर्षा भोगले को अचानक ही आईपीएल की कॉमेंट्री से लोग हैरान हैं. इस बारे में कयास तो ढेर सारे लगाए जा रहे हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ विवाद हो सकता है. नागपुर में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान हर्षा भोगले की विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारियों से तीखी बहस हुई थी. उस घटना को ही हर्षा भोगले की आईपीएल कॉमेंट्री से हटाए जाने की वजह के तौर पर देखा जा रहा है.
अमिताभ और धोनी का भी नाम आया!
भले ही बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया हो लेकिन कुछ लोगों ने इसकी वजह अमिताभ और धोनी के साथ ट्विटर पर हुए हर्षा भोगले के वॉर को माना है. भारत-बांग्लादेश मैच के बाद अमिताभ बच्चन द्वारा बिना हर्षा भोगले का नाम लिए उनके द्वारा बांग्लादेश टीम की तारीफ करने की आलोचना की थी.
अमिताभ ने कहा था कि भारत के एक कॉमेंटेटर को हमेशा दूसरे खिलाड़ियों की तारीफ के बजाय अपने खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए. बच्चन का इशारा हर्षा भोगले द्वारा टीम इंडिया को जोरदार टक्कर देने वाली बांग्लादेशी टीम की तारीफ पर था. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को टीम इंडिया के कप्तान एमएमस धोनी ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.’
T 2184 - With all due respects, it would be really worthy of an Indian commentator to speak more about our players than others all the time.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2016
Nothing to add https://t.co/8rBel3vw4o
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) March 23, 2016
Thanks to some of you for your comments on what seems a misconception of the role of a commentator. For the rest, will post shortly
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2016
I must confess to being a bit taken aback by the intensity of the criticism yesterday over the question of focussing...
Posted by Harsha Bhogle on Thursday, March 24, 2016
हालांकि हर्षा भोगले ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए अमिताभ बच्चन के ट्वीट के जवाब में लिखा था कि शायद कॉमेंटेटर की भूमिका को लेकर गलतफहमी हो गई है. उन्होंने इसे फेसबुक पर लिखे पोस्ट में विस्तार से समझाया कि कैसे कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी ग्लोबल दर्शकों का ध्यान रखना भी होती है.
फैंस को नहीं भाया हर्षा का जाना, बीसीसीआई को लताड़ाः
अपनी बेहतरीन कॉमेंट्री से क्रिकेट देखने के अनुभव को और बेहतरीन बनाने और क्रिकेट कॉमेंट्री को एक अलग ही पहचान दिलाने वाले हर्षा भोगले काफी लोकप्रिय है. लोग कई कॉमेंटेटर्स की भीड़ में भी हर्षा भोगले की आवाज का इंतजार करते हैं.
ऐसे में अगर अचानक ही फैंस को पता चले कि हर्षा आईपीएल की कॉमेंट्री नहीं कर रहे हैं और बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है, तो उन्हें गुस्सा आना लाजिमी है. हुआ भी कुछ ऐसा ही और लोग भड़के उठे और बीसीसीआई को हर्षा भोगले को कॉमेंट्री से हटाए जाने पर जमकर खरी-खोटी सुना दी.
देखिए सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले के लिए कैसे उमड़ा लोगों का प्यारः
Harsha Bhogle's ouster from IPL 2016 is such a despicable act. Only idiots and sycophants are managing cricket in India.
— Roflindian Angel (@Roflindian) April 10, 2016
Not sure if Bhogle's ouster has anything to do with either Dhoni or Big B, but if it is so, guys you're taking things too far.
— Roflindian Angel (@Roflindian) April 10, 2016
Dear @SrBachchan , @bhogleharsha may not be #Panama certified patriotic like you,bt his contribution towards cricket is surely greater thn u
— Aladeen Trump (@singh_biswajeet) April 10, 2016
Harsha Bhogle is acting like commentary was a government job.
— अंकित (@indiantweeter) April 10, 2016
Being an avid cricket fan,will surely miss @bhogleharsha not on the Mike. BCCI think again! He is a star commentator and knowledgable too.
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2016
@bhogleharsha @IPL - commentary without Harsha is like a pizza without exotic toppings.. Miss the attention to detail.
— Ankit Madhwani (@caankitmadhwani) April 9, 2016
@bhogleharsha This is absolute injustice Harsha.No English commentary of yours in #IPL2016 ?
— Anusha Vaidya (@vaidya_anusha) April 9, 2016
@bhogleharsha you should be a part of IPL ! Period ! Respect!
— Ankush Sambhoo (@asambhoo) April 9, 2016
52 वर्षीय हर्षा भोगले पिछले 30 वर्षों से क्रिकेट कॉमेंट्री से जुड़े हैं और उन्हें क्रिकेट पर उनकी बेहतरीन जानकारियों और धारदार और मजेदार कॉमेंट्स के लिए जाना जाता है.
आपकी राय