5 जुल्मो-सितम से गुजरा नोकिया 3310
नोकिया का ये सबसे मजबूत और बेहद पॉप्युलर मोबाइल फोन Nokia 3310 रीलॉन्च होने जा रहा है. इसके ऊपर हुए क्रेजी टेस्ट को देखें, जान जाएंगे कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार क्यों कर रहे हैं.
-
Total Shares
न गोली से, न तलवार से और न पानी से... नोकिया का ये फोन सबसे मजबूत फोन माना जाता है. एक समय मोबाइल की दुनिया में नंबर-1 रही Nokia अपने पुराने और बेहद पॉप्युलर रहे मोबाइल फोन Nokia 3310 को रीलॉन्च करने जा रहा है. नए वर्जन को 59 यूरो यानी करीब 4000 रुपए में लॉन्च कर सकती है. 17 साल पहले नोकिया ने जब ये फोन लॉन्च किया था तो करीब 10 करोड़ लोगों ने इस फोन को खरीदा था. इसका स्नेक गेम भी मत भूलिए और हां बैट्री... अगर एक बार फुल चार्ज किया तो 10 दिन के लिए चार्जर को भूल जाइए. इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस (MCW) में ये फोन लॉन्च होगा. इस फोन में कुछ बदलाव भी हुए हैं. अब क्या है फोन टच स्क्रीन होगा या 4G फोन होगा? कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके इतिहास और इसके ऊपर हुए क्रेजी टेस्ट को देखें तो लोग इसके आने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. आइए बताते हैं पुराने 3310 में क्या था खास...
तलवार से न टूट सका 3310
नोकिया 3310 को सबसे मजबूत फोन माना जाता है. इस मजबूती टेस्ट करने के लिए एक शख्स ने तलवार से इस फोन पर वार किया. आज के जमाने के स्मार्टफोन्स पर अगर तलवार से वार किया जाए तो दो तुकड़े होना तो लाजमी है. लेकिन, 3310 पर ये टेस्ट किया गया तो फोन को तो खरोंच तक नहीं आई पर तलवार की धार टूट गई. जरा देखिए ये वीडियो...
आईफोन 6s से इस मामले में आगे निकला नोकिया 3310
आईफोन 6s की स्पीड को अच्छा माना जाता है. आईफोन की खासियत है कि ये कभी हैंग नहीं होता. स्पीड के मामले में इस फोन का मुकाबला जब नोकिया 3310 से किया गया तो तो देखिए बड़ा ही शॉकिंग रिजल्ट सामने आया. आईफोन के मुकाबले 3310 जल्दी ऑन तो हुआ ही, स्पीड के मामले में भी इससे कई आगे निकल गया. इस वीडियो में आप ही देखें...
हाइड्रॉलिक प्रेस
हाइड्रॉलिक प्रेस वो है जो एक ही बार में सामान का काम तमाम करने के लिए यूज होती है. एक बार में ही किसी भी फोन या किसी भी सामान को नष्ट कर देती है. नोकिया 3310 फोन को जब इसपर टेस्ट किया गया तो हाइड्रॉलिक प्रेस के भी पसीने छूट गए. एक बार नहीं दूसरी बार नोकिया 3310 पूरी तरह से चकनाचूर हो पाया. देखिए वीडियो:
3310 को तोड़ने में आ गए पसीने
ये वो चीज है जिसके लिए नोकिया 3310 को जाना जाता है. गलती से गिर भी जाए तो स्मार्टफोन की स्क्रीन तो टूट ही जाती है. लेकिन जब 3310 गिर जाए तब भी वैसा ही रहता है. इस शख्स ने पहले फोन को नीचे गिराया. तो कुछ नहीं हुआ इसके बाद फोन को 15 फीट ऊपर से फेका तब भी कुछ नहीं हुआ. उसके बाद फोन को लिक्विड नाइट्रोजन में नहलाने के बाद फोन को जमीन पर जोर से मारा तब जाके फोन के परखच्चे उड़े.
कोल्ड्रिंग में डाला तो देखिए क्या हुआ
नोकिया 3310 को कोल्ड्रिंग में डुबोया गया. देखा जाता है कि आज कल के फोन पानी में गिरने की वजह से खराब हो जाते हैं. लेकिन जब नोकिया 3310 को डुबोया गया तो वीडियो में देखिए क्या हुआ...
ये भी पढ़ें-
टेक्नोलॉजी की दुनिया का नायाब किस्सा है 17 साल पुराना ये नोकिया फोन
आपकी राय