New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 मार्च, 2017 11:40 AM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

जियो के आने के बाद से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तो जैसे 4G फोन्स की बहार ही आ गई है. पर क्या आप जानते हैं कि कौन सा 4G फोन सबसे सस्ता है और बेहतर स्पीड भी देता है. चलिए देखते हैं भारत के सबसे सस्ते 4G फोन्स के बारे में.

1. स्मार्ट 101कीमत- 2999 रुपए

रिंगिंग बेल्स कंपनी का स्मार्ट 101 वैसे तो भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे खास तौर पर 4G लो बजट यूजर्स के लिए बनाया गया है, लेकिन ये फोन बाकी फीचर्स के मामले में थोड़ा पीछे है. 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन में 480x960 पिक्सल का रेजोल्यूशन है जो यकीनन डिस्प्ले क्वालिटी के हिसाब से बेहतर नहीं है, लेकिन फिर भी कीमत को देखें तो बाकी चीजें नजरअंदाज करनी ही पड़ेंगी. खास बात ये भी है कि इस फोन की बिक्री नहीं हो रही है, फोन लिस्टेड नहीं है और रिंगिंग बेल्स की वेबसाइट भी बंद हो गई है. हालांकि, फिर भी भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता यही 4G फोन है.

smartphones_650_032617113650.jpg

2. Lyf फ्लेम 4कीमत- 3333 रुपए

3999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ ये फोन अभी कुछ साइट्स पर 3333 रुपए में मिल रहा है. रिलायंस का ये फोन खास तौर पर जियो यूजर्स के लिए ही है. जियो की स्पीड इस फोन में अच्छी मिलेगी. ये भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन्स में से एक है. हालांकि, फीचर्स कुछ ज्यादा खास नहीं हैं, लेकिन फिर भी अगर कीमत देखी जाए तो इतने में इतना ही मिलेगा.

smartphones_651_032617113658.jpg

3. Lyf फ्लेम 6कीमत- 3999 रुपए

4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में बैटरी और कैमरा लाइफ फ्लेम 4 से बेहतर है. बाकी सभी फीचर्स दोनों फोन के बराबर हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में जियो की स्पीड अच्छी मिलेगी. हालांकि, लाइफ फ्लेम 1 और लाइफ फ्लेम 2 भी मौजूद हैं मार्केट में लेकिन फिर भी आपको लाइफ फ्लेम 6 पर ध्यान देना चाहिए.

smartphones_652_032617113705.jpg

4. स्वाइप कनेक्ट स्टारकीमत- 3349 रुपए

डुअल सिम फीचर वाला ये 4G फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम देता है. इस फोन में 4G स्पीड थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन फिर भी ये मार्केट में मौजूद कुछ अच्छे ऑप्शन में से एक है.

smartphones_653_032617113716.jpg

5. स्वाइप एलाइट 2कीमत- 4333 रुपए

कैमरा और बाकी फीचर्स की बात करें तो ये फोन बेहतर फीचर्स देता है. इसके अलावा, आपके लिए ये एक ऐसा विकल्प साबित हो सकता है जो लो बजट रेंज में 4G फीचर देता है और बाकी फीचर्स भी बहुत बुरे नहीं हैं.  

ये भी पढ़ें-

मिलिए, हमारे फोन की इंटरनेट स्पीड स्लो करने वाले अपराधी से...

सावधान! कोई सुन रहा है आपकी सीक्रेट बातें

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय