मोदी की कार पीछे छोड़ती है ट्रम्प की कार को, जानिए दोनों का फर्क
क्या आप जानते हैं दुनिया की ताकतवर शख्सियतें, अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, किस तरह की कारों का इस्तेमाल करते हैं? आइए आपको दिखाते हैं दोनों की कारों में और क्या खास बात है...
-
Total Shares
क्या आप जानते हैं दुनिया की दो ताकतवर शख्सियतें - अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी किस तरह की कारों का इस्तेमाल करते हैं? हम आपको बताते हैं... मोदी की कार BMW 7 सीरीज 760Li भारत की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है, वहीं ट्रम्प की लेमोजीन की 'द बीस्ट' सबसे भारी और हाईटेक फीचर्स वाली कार है. दोनों की कार में कई अलग-अलग क्वालिटी है.
दोनों की कार को देखा जाए तो ट्रम्प की कार सबसे शक्तिशाली है. लेकिन स्पीड के मामले में मोदी की कार ट्रम्प की कार से कहीं आगे है. ट्रम्प की कार जहां 15 सेकंड में 100 की स्पीड को छूती है वहीं मोदी की कार 6.1 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है. आइए आपको दिखाते हैं दोनों की कारों में और क्या खास बात है...
इस वीडियो में देखें ट्रम्प की कार से जुड़ी 11 इंट्रेस्टिंग बातें
इस वीडियो में देखें मोदी की कार से जुड़े 5 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
ये भी पढ़ें-
ये है डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका!
ट्रंप की ये बातें जान लेंगे तो मोदी से प्यार करने लगेंगे
डोनाल्ड ट्रंप को ठीक से समझने के लिए ये 11 इल्जाम कम तो नहीं?
आपकी राय