फेसबुक का 'रॉकेट' लोगों को उड़नतश्तरी लग रहा है !
फेसबुक के एक नए आयकन से लोगों में और उत्सुक्ता बढ़ गई है. कुछ लोगों के फेसबुक पेज पर रॉकेट जैसा आयकन नजर आ रहा है.
-
Total Shares
फेसबुक पर अचानक कोई नई चीज दिख जाए तो हम उसे जानने के लिए उत्साहित हो जाते हैं. जैसे फेसबुक पर लाइव वीडियो हुआ या फिर नियर बाय (कौन आपके पास में ट्रेवल कर रहा है), लेकिन अब फेसबुक के एक नए आयकन से लोगों में और उत्सुक्ता बढ़ गई है. कुछ लोगों के फेसबुक पेज पर रॉकेट जैसा आयकन नजर आ रहा है.
जिसे क्लिक करने पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. लोग इससे परेशान से नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि आखिर ये रॉकेट जैसे दिखता आयकन है क्या? पहले फेसबुक अनाउंसमेंट के साथ कोई नई चीज लॉन्च करता था. लेकिन, इस बार उसने लोगों को दुविधा में डाल दिया है.
आखिर क्या है ये आयकन?
ये रॉकेट शिप दरअसल एक अलग तरह की न्यूज़ फ़ीड होगी. फ़ेसबुक पिछले कई हफ़्तों से इस नए टैब को दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में Test कर रहा है. रॉकेट को ऑल्ट्रनेटिव फ़ीड कहा जा सकता है. यह FB पेजों के पॉपुलर कंटेंट को आप तक पहुंचाएगा, जिन्हें आप अब तक लाइक या फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि इससे अब लोग फ़ेसबुक पर ज़्यादा देर तक जुड़े रहेंगे. फेसबुक अभी नई तरह की टेस्टिंग कर रह है, जिसमें पॉपुलर आर्टिकल्स, वीडियो, फोटोज़ को दर्शकों के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जाएगा. जैसे अगर कोई व्यक्ति स्पोर्ट्स को लेकर लिखता है, फोटो लाइक करता है या वीडियो ज्यादा देखता है. तो उसे रॉकेट पर क्लिक करते ही स्पोर्ट्स जैसी कई इंट्रेस्टिंग न्यूज, फोटो और वीडियोज मिलेंगे. यानी जिस व्यक्ति ने पेज लाइक नहीं किया है उसे उस पेज की भी खबरें रॉकेट से आसानी से मिल जाएंगी. बता दें, ये आयकन सिर्फ एंड्रॉयड फोन और आईफोन में मिलेगा.
फेसबुक का ये नया फीचर इंस्टाग्राम एक्सप्लोर टैब से मिलता जुलता होगा. इंस्टाग्राम पर इस फीचर की सहायता से लोग चाहें तो उन पेज और पोस्ट्स को भी देख सकते हैं जिन्हें वो इंस्टा पर फॉलो नहीं करते हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब फेसबुक एक अलग तरह की न्यूज फीड में हाथ आज़माने की कोशिश कर रहा है. अप्रैल 2016 में भी फेसबुक ने न्यूजफीड के साथ प्रयोग की कोशिश की थी. आइए नजर डालते हैं इस फीचर को लेकर अनजान लोग कैसा रिएक्शन दे रहे हैं...
What the heck is the rocket icon in Facebook for? pic.twitter.com/yBh7tUzeJq
— Brittany G (@Fibby1123) February 19, 2017
Can someone please tell me what the Rocket ship thing on @facebook mobile is?
— Chris Pandolfo (@ChrisCPandolfo) March 19, 2017
Rocket icon? ???? Hints, anyone? #facebook #icon @facebook pic.twitter.com/v9TLkmYmsv
— alice baraldi (@alice_ba) February 26, 2017
लोगों के लिए ये आयकन बहुत काम आने वाला है क्योंकि इससे कोई भी सेकंड्स में खबरों से लेकर वीडियोज तक देख सकता है. अब ये देखना होगा कि फेसबुक अब इसे सोशल प्लेटफॉर्म पर लाता है और कब लोग इसे यूज कर सकेंगे. अभी फेसबुक इस आयकन को टेस्ट कर रहा है, लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी. लोगों में बज क्रेट करने में फेसबुक कामयाब रहा.
ये भी पढ़ें-
फेसबुक के रोमियो से निजात पाना है तो ये हथियार अपनाएं
आपकी राय