New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 जुलाई, 2017 05:51 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

एविएशन इंडस्ट्री किस तरह से तरक्की कर रही है वो तो जगजाहिर है. अब तो ये आलम है कि फ्लाइंग कार की सफल टेस्टिंग भी कर ली गई है. ये सब तो ठीक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भविष्य में आपकी आम फ्लाइट में क्या खास बदलाव आने वाले हैं?

1. पासपोर्ट की नहीं होगी जरूरत...

अगर आपसे ये कहा जाए कि आप एकदम डोमेस्टिक एयरपोर्ट की तरह ही इंटरनेशन एयरलाइन्स में सफर कर पाएं तो? कुछ ऐसा ही प्रयोग किया जा रहा है जिससे फ्लाइट में ट्रैवल करते समय आपको पासपोर्ट की जरूरत ना पड़े. ये सच होगा बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के जरिए. एक ब्रिटिश कंपनी दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस साल के अंत से ये टेस्टिंग करने जा रही है.

एक बायोमेट्रिक टनल बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे डिजिटल पासपोर्ट फोटो को चेक किया जा सके. ऑस्ट्रेलिया में भी इसी तरह का कॉन्टैक्टलेस पासपोर्ट कंट्रोल सिस्टम बनाया जा रहा है. इसके 2019 तक पूरे होने की संभावना है.

2. फ्लाइट में होगा जिम!

आप फ्लाइट में बैठे हैं और आपके पास कुछ घंटे हैं. अब खाल बैठे या सोते हुए जाने से बेहतर होगा कि आप कुछ एक्सरसाइज ही कर लें. ये आइडिया आया है एयरबस के क्रिएटिव हेड्स को. अगले कुछ सालों में ये संभावना सच भी हो सकती है. डिजाइनर्स एक नए तरीके के प्लेन की कल्पना कर चुके हैं जिन्हें ट्रांसपोज कहा जाएगा.

flight, airport, aviation

3. बच्चों के लिए खेलने की सुविधा...

एयरबस के मुताबिक प्लेन में एक ऐसा प्ले एरिया भी होना चाहिए जो किसी भी मामले में एक नई खोज से कम नहीं है. ऐसे में छोटे बच्चे ना तो ज्यादा परेशान करेंगे ना ही साथ वाले यात्रियों को तकलीफ होगी.

4. यात्रा करने पर आपको मिलेंगे पैसे!

अब ये कुछ नया है. कैसा हो अगर प्लेन में यात्रा करने पर आपको पैसे दिए जाएं? सोचकर ही अच्छा लगता है ना.. आइसलैंड की एयरलाइन WOW एयर इस तरह का प्रयोग करने वाली है. कम से कम ऐसी चर्चा तो हो ही रही है. ये एयरलाइन कार रेंट, होटल आदि के जरिए पैसे कमाएगी और पैसेंजर सीट का किराया नहीं लेगी. इसकी शुरुआत खास तौर पर उन कस्टमर्स के लिए की जाएगी जिन्होंने एयरलाइन का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

flight, airport, aviation

5. स्पेस के लिए टिकट...

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि स्पेसX जैसी कंपनियां अंतरिक्ष में जाने के लिए टिकट बेच रही हैं. स्पेसX ने तो 2018 में अपने इस मिशन को सक्सेसफुल करने की ठान ली है. इसके अलावा, मंगल ग्रह पर घर बसाने की बात भी जोरों शोरों से चल रही है. अब देखना ये है कि ये सब कुछ कितने दिनों में वाकई ये सब सफल होता है.

6. सामान ले जाने की चिंता खत्म...

लंदन में अब एक नई सर्विस शुरू होने को है. हीथ्रो एयरपोर्ट अक्टूबर 2017 से ये सर्विस देगा. इसके पीछे एक डोर टू कैबिन लगेज ट्रांसपोर्ट सर्विस Airportr है. इस सर्विस के शुरू होते ही आप कहीं भी लंदन में रहते हों आपका सामान आपके घर से ले जा कर सीधे प्लेन में रखवाया जाएगा. आपका सामान आपको सीधे उस एयरपोर्ट पर मिलेगा जहां आपकी फ्लाइट लैंड होने वाली है.

7. खड़े होकर यात्रा...

flight, airport, aviation

हम पाकिस्तानी एयरलाइन की बात नहीं कर रहे हैं जिसने खड़े होकर लोगों को यात्रा करवाई थी. यहां बात हो रही है ऐसी एयरलाइन की जो वाकई लोगों को खड़े होकर ट्रैवल करवाएगी. यानी स्टैंडिंग केबिन होंगे. वीवा कोलंबिया नाम के एक एयरलाइन करियर ने इस बारे में अपनी रुचि दिखाई है. वर्टिकल सीटिंग एयरलाइन ऐसी होगी जहां या तो आपको स्टैंडिंग स्टूल दे दिया जाएगा या फिर एक एसी रेलिंग होगी जिसमें सीट बेल्ट्स हों. इस तरह की सीटिंग व्यवस्था की बात 2003 से चली आ रही है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि ये जल्द ही आपको मिल जाए.

ये भी पढ़ें-

ऐसे सस्ती कर सकते हैं अपनी मानसून ट्रिप

पाक ने इंटरनेशनल फ्लाइट को बना दिया सरकारी बस!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय