ऐसे लॉक करें अपना आधार डेटा... नहीं होगा चोरी का खतरा!
आप अपने डेटा को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं? देखिए अगर आप चाहें तो बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड बायोमेट्रिक डेटा लॉक कर सकते हैं.
-
Total Shares
अगर 2017 में आपको किसी से बदला लेना है तो उसका आधार कार्ड चुरा लीजिए. (ये असली में नहीं करना है मैं सिर्फ मिसाल दे रही हूं). हाल ही में खबर आई थी कि अब मृत्यू के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा. हालांकि, इस खबर के झूठ होने की बातें भी सामने आई हैं. खैर, जो भी हो मोबाइल कनेक्शन, गैस कनेक्शन, कार लोन, बैंक अकाउंट, पर्सनल लोन, इनकम टैक्स फाइलिंग आदि सबके लिए अब आधार कार्ड जरूरी है. मतलब एक आधार के बिना आप निराधार हो जाएंगे.
आधार कार्ड क्यों लागू किया जा रहा है और ये कितना सुरक्षित है और राइट टू प्राइवेसी को लेकर कई चीजें कही और सुनी जा रही है, लेकिन एक बात तो है कि आधार कार्ड अब जरूरी है भइया. लेकिन आप अपने डेटा को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं? देखिए अगर आप चाहें तो बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड बायोमेट्रिक डेटा लॉक कर सकते हैं.
क्या करना होगा...
सबसे पहले तो अगर आपका मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है) बंद हो चुका है या किसी और के पास है तो किसी आधार कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलवा लें. ये करवाना इसलिए भी सही होगा क्योंकि अभी हर तरह के किसी भी सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है.
बायोमेट्रिक डिटेल हमेशा लॉक या अनलॉक हो सकती है. इसके लिए ऑनलाइन थोड़ा सा काम करना होगा बस.
1. सबसे पहले UIDAI के होम पेज पर जाएं. 2. इसके बाद ‘lock/unlock biometrics' लिंक पर क्लिक करें. 3. यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा. ये कोड OTP की मदद से जनरेट किया जाएगा जो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा. 4. अब इस कोड का इस्तेमाल अपने बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए करें.
अब आपको कुछ बातें याद रखनी हैं..
1. सबसे पहले तो आपको अगर कभी अपना बायोमेट्रिक डेटा अनलॉक करना होगा तो ऊपर वाली प्रोसेस से ही होगा.
2. दूसरा ये कि अगर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हैं तो किसी भी हालत में कोई KYC वेरिफिकेशन नहीं हो सकता है.
3. एक बार आपने अपना बायोमेट्रिक अनलॉक किया तो ये 10 मिनट तक खुला रहेगा और उसके बाद अपने आप वापस लॉक हो जाएगा.
4. आपने भले ही अपना बायोमेट्रिक लॉक कर दिया हो, लेकिन आधार आधारित वेरिफिकेशन आसानी से किए जा सकेंगे इसके लिए OTP की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें-
जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, एक 'आधार' जरूरी है सनम !
आधार कार्ड होता तो महीनों बाणों की शैय्या पर न सोते भीष्म पितामह
आपकी राय