ऐसा हो सकता है आईफोन 8, लीक हुई फोटो
एक ट्विटर यूजर ने आईफोन 8 की फोटोज लीक की हैं और दावा किया है कि आने वाले फोन में ऐसा ही डिजाइन होगा. इसी के साथ, कई फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है.
-
Total Shares
आईफोन 8 कई मायनों में खास होगा. इसकी वजह है एक तो आईफोन की दसवीं सालगिराह और दूसरा ये कि टिम कुक के ऑगमेंटेड रिएलिटी की पैरवी करने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईफोन 8 में ऑगमेंटेड रिएलिटी का इस्तेमाल किया जाएगा. डिजाइन के मामले में ये गैलेक्सी S8 की तरह इन्फिनिटी डिस्प्ले (आईफोन के लिए ये एज टू एज डिस्प्ले कहा जाएगा) लाने की तैयारी में है.
आईफोन 8 की लीक हुई फोटोज काफी हद तक उसकी डिजाइन की जानकारी देती हैं.
हाल ही में आईफोन 8 को लेकर एक ट्विटर यूजर @VenyaGeskin1 ने कई ट्वीटर किए हैं. इन ट्वीट्स में आईफोन 8 के डिजाइन से लेकर उसके लुक्स, फीचर्स तक के बारे में जानकारी दी गई है.
iPhone 8 Dummy (This is CNC model according to Foxconn)Back is 2.5D Glass.#iPhone8 #iPhoneX #iPhoneEdition pic.twitter.com/Z8mH7b7z4r
— Benjamin Geskin (@VenyaGeskin1) April 23, 2017
iPhone 8: All-screen front. 4mm bezels. Dual front cameras, vertical rear cameras. Front & back 2.5D curved glass. Metal frame.
— Benjamin Geskin (@VenyaGeskin1) April 18, 2017
Imagine: Space Black Stainless Steel iPhone + All-screen front + OLED + iOS 11 Dark Mode ???? <hyexzLxVD">pic.twitter.com/4hyexzLxVD
— Benjamin Geskin (@VenyaGeskin1) April 25, 2017
THIS IS IT. 2017 OLED iPhone. #iPhone8 #iPhoneX #iPhoneEdition Thanks to @ le.pich pic.twitter.com/3NvWU5flDj
— Benjamin Geskin (@VenyaGeskin1) April 24, 2017
तो क्या वाकई ऐसा होगा आईफोन 8-
फिलहाल जो भी फोटोज लीक की गई हैं वो सिर्फ डमी इमेज है. मतलब इसका असली फोन से कोई लेनादेना नहीं फिर भी कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है. लीक हुई फोटोज पहले लीक हुए फीचर्स से काफी मेल खाती हैं. इसमें 2.5D ग्लास कोटिंग बैक पैनल पर होगी. 2.5D ग्लास कर्व का मतलब है कि फोन में कॉर्नर से थोड़ा सा मुड़ा हुआ डिजाइन आएगा. 3D ग्लास में पूरी तरह से बेंड डिजाइन आता है जैसा कि गैलेक्सी S6-S7 एज में दिखा है.
पहले भी ये बातें सामने आई थीं कि एपल आईफोन 8 में स्क्रीन के अंदर ही इनबिल्ट होम बटन होगा और जब तक स्क्रीन ऑन ना हो वो नहीं दिखेगा. पिछली बार एपल ने हेडफोन जैक को हटाया था और इस बार होम बटन की बारी है. फोन में OLED स्क्रीन होगी. इसके अलावा, फोन डस्ट प्रूफ भी होगा. पर ये सभी चीजें तो गैलेक्सी S8 में पहले ही हैं तो फिर अलग क्या? जवाब है फ्रंट में दो कैमरे जी हां, ट्वीट में ये भी कहा गया है कि इस बार आईफोन में दो रियर और दो फ्रंट कैमरे होंगे.
इसके पहले जितनी भी बार आईफोन 8 की बात चली है उतनी बार ऐसा कहा गया है कि ऑगमेंटेड रिएलिटी से ये फोन जुड़ा होगा! इसके अलावा, ये फोन 7.1mm पतला ही होगा जितना कि आईफोन 7 था. इस बार भी 3D टच तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और खबर है कि इसी वजह से आईफोन 8 की प्रोडक्शन देर से हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन के प्रोडक्शन में इस बार देरी हो रही है. ये सितंबर में लॉन्च तो होगा, लेकिन आम यूजर के लिए ये नवंबर तक आ पाएगा.
आईफोन के बारे में अभी तक जितनी भी बातें पता हैं उनमें से ये तो साफ हो गया है कि आने वाला आईफोन डिजाइन के मामले में कुछ बेहद नया लेकर आएगा. जिस तरह से गैलेक्सी S8 से उम्मीद की गई थी और डिजाइन के मामले में वो अब तक का सैमसंग का सबसे बेस्ट फोन साबित हुआ है वैसे ही आईफोन 8 को भी अपना कॉम्पटीशन मेंटेन करना होगा.
ये भी पढ़ें-
जानिए, कैसा होगा फ्यूचर का आईफोन
वीडियो : घर बैठे बना डाला iPhone और हिला दिया एपल को
आपकी राय