New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 मई, 2017 01:20 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

कुछ समय पहले नोकिया का मोबाइल इडस्ट्री में राज हुआ करता था. लेकिन एन्ड्रॉयड और आईफोन ने नोकिया को बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद सैमसंग और आईफोन मार्केट पर छा गया. उसके बाद मौसम ने फिर करवट ली और नोकिया ने फिर वापसी की. उसी दौरान सैमसंग नोट 7 फटने से कंपनी की सेल गिर गई. लोगों ने भी सैमसंग से तौबा करना शुरू कर दिया. आईफोन महंगे फोन के लिए जाना जाता है. वहीं नोकिया ने इसका फायदा उठाया और फिर मार्केट में आ गया.

3310 के बाद नोकिया ने कई ऐसे फोन लॉन्च किए. जो आईफोन और सैमसंग के दामों के मुकाबले सस्ते और ज्यादा फीचर्स से लेस थे. अब नोकिया 9 आने वाला है. जिससे फिर सैमसंग और आईफोन में उथलपुथल शुरू हो गई है.

सैमसंग अपनी साख बचाने की पूरी कोशिश में लगा है वहीं आईफोन की सेल भी इस साल कम हो गई. ऐसे में नोकिया ने एन्ट्री की है और धड़ाधड़ अपने फोन ला रहा है. ऐसे में सैमसंग और आईफोन ने अपनी स्ट्रेटजी चेंज कर ली है. अब वो भी लोगों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स ला रहा है.

nokia_052217055625.jpg

नोकिया 9 की फोटो लीक

इस साल नोकिया 9 लॉन्च होने की उम्मीद है और फिर इस फोन की फोटो लीक हो गई है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है कि इस नए स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा. हाल में आई खबर के अनुसार नोकिया 9 हाई-एंड वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है.

लीक हुई तस्वीर की मानें तो यह नया स्मार्टफोन एलुमिनियम बॉडी से बना हुआ दिख रहा है. स्मार्टफोन में 5.27 इंच की (1440x2560) QHD डिस्प्ले, 4 GB रैम और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस, 6 GB रैम, 13 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप, ड्यूल LED फ्लैश होगा.

iphone7_052217055635.jpg

आईफोन दे रहा है ऑफर

अगर आपको आईफोन 7 खरीदना है तो आप अमेजन से खरीदें, कंपनी ने कम ईएमआई में आईफोन देने का फैसला किया है. अमेजॉन पर आईफोन 7 की कीमत 47,552 रुपये है, लेकिन 4,247.22 रुपए की प्रति महीने देकर भी आप फोन खरीद सकते हैं. यानी 11 महीने में फोन आपका हो जाएगा.

बता दें, आईफोन की बिक्री 1 अप्रैल को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 35 प्रतिशत गिरकर 5.08 करोड़ यूनिट रही. पहली तिमाही में कंपनी ने 7.82 करोड़ आईफोन बेचे थे. ऐसे में अब आईफोन ने ऑफर्स के जरिए लोगों को आकर्षित करने का प्लान बनाया है.

samsung_052217055644.jpg

सैमसंग गैलेक्सी S8 की ईएमआई भी सस्ती

सैमसंग गैलेक्सी S8 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस फोन की असल कीमत 64,900 रुपए है. लेकिन 3174 रुपए की प्रति महीने देकर भी आप फोन खरीद सकते हैं. यानी 24 महीने में ये फोन आपका हो जाएगा. कुल मिलाकर जैसे फिल्म में हीरो की शानदार एन्ट्री होती है वैसे ही नोकिया ने एन्ट्री करके कॉम्पिटिटर्स को डरा दिया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस जंग में किसकी जीत होती है.

ये भी पढ़ें-

नोकिया 3310 की कीमत का खुलासा लेकिन एक बड़ा सस्‍पेंस बाकी है...

ये तो 4जी के भी 'पापा'जी हैं!

यह फोन लौटा लाएगा नोकिया की 15 साल पुरानी सत्ता !

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय